मुंबईः अभिषेक बच्चन अपकमिंग फिल्म 'बॉब बिसवास' में लीडिंग रोल प्ले करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं, इस फिल्म को बॉलीवुड के किंग खान अपनी प्रोडक्शन कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के बैनर तले प्रोड्यूस करेंगे.
इस फिल्म के जरिए दिया अन्नापूर्णा घोष अपना डायरेक्टोरियल डेब्यू करने जा रही हैं जो कि बाउन्ड स्क्रिप्ट प्रोडक्शन के साथ कोलैब करके बनाई जाएगी.
इससे अलावा, शाहरूख खान की पत्नी गौरी खान के साथ सुजॉय घोष और गौरव वर्मा फिल्म के साथ बतौर प्रोड्यूसर जुड़ेंगे.
रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर खबर शेयर करते हुए लिखा, 'नोमोस्कार! बाउन्ड स्क्रिप्ट प्रोडक्शन के साथ हमारी अपकमिंग फिल्म #बॉब बिसवास की अनाउंसमेंट करते हुए बहुत एक्साइटमेंट है, @bachchan लीड स्टार हैं और #दिया अन्नापूर्णा घोष द्वारा डायरेक्टेड.'
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
खुशी से झूम रहे अभिनेता ने भी अपने ट्विटर हैंडल पर खबर को शेयर करते हुए लिखा, 'अपनी अगली फिल्म अनाउंस करते हुए एक्साइटेड हूं... #बॉब बिसवास. शुरू होने का इंतजार नहीं हो रहा है. अपने कई फेवरेट्स के साथ काम कर रहा हूं.'
-
Excited to announce my next film!! Bob Biswas.
— Abhishek Bachchan (@juniorbachchan) November 25, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Can’t wait to get started. Working with many favourites. @iamsrk @gaurikhan @sujoy_g @_GauravVerma #DiyaAnnapurnaGhosh https://t.co/ZvwD63iPGo
">Excited to announce my next film!! Bob Biswas.
— Abhishek Bachchan (@juniorbachchan) November 25, 2019
Can’t wait to get started. Working with many favourites. @iamsrk @gaurikhan @sujoy_g @_GauravVerma #DiyaAnnapurnaGhosh https://t.co/ZvwD63iPGoExcited to announce my next film!! Bob Biswas.
— Abhishek Bachchan (@juniorbachchan) November 25, 2019
Can’t wait to get started. Working with many favourites. @iamsrk @gaurikhan @sujoy_g @_GauravVerma #DiyaAnnapurnaGhosh https://t.co/ZvwD63iPGo
पढ़ें- भुवन बाम की पुरानी तस्वीर में 'क्रश' आलिया भट्ट से मिलता है चेहरा, फोटो हुई वायरल
इसी बीच, जूनियर बच्चन अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट 'द बिग बुल' की रिलीज का भी इंतजार कर रहे हैं जिसे अजय देवगन द्वारा प्रोड्यूस किया गया है. फिल्म में जोड़ी करीब 7 साल बाद दोबारा नजर आने वाली है, दोनों ने आखिरी बार रोहित शेट्टी की फिल्म 'बोल बच्चन' में साथ काम किया था.
जैसा कि मीडिया रिपोर्ट्स में है, कुक्की गुलाटी द्वारा डायरेक्टेड फिल्म में साउथ स्टार इलियाना डिक्रूज भी नजर आने वाली हैं. फिल्म का फर्स्ट पोस्टर सितंबर में रिलीज हुआ था जिसे अभिषेक ने 'एक अनरियल कहानी' के तौर पर पेश किया था.
बिग बुल के अलावा, अभिषेक बच्चन अनुराग बासू की अगली फिल्म में भी नजर आएंगे, फिल्म का टाइटल अभी सेलेक्ट नहीं हुआ है लेकिन फिल्म में अभिनेता के साथ राजकुमार राव, फातिमा सना शेख, सान्या मल्होत्रा, आदित्य रॉय कपूर और पंकज त्रिपाठी भी अहम रोल्स में हैं.
इनपुट्स- एएनआई