हैदराबाद : एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला खूबसूरती के मामले में सबसे आगे है. एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है. आए दिन उर्वशी अपने फैंस के लिए हसीन वीडियोज व फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती है.अब उन्होंने एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की है, जो सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गई है. उर्वशी ने तस्वीर के कैप्शन से युवाओं की धड़कने बढ़ गई हैं.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
उर्वशी लिखा फनी कैप्शन
उर्वशी रौतेला अपनी एक तस्वीर शेयर की है. जो इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है. इस तस्वीर में उर्वशी बेड पर लेटकर पोज दे रही हैं. हाई स्लिट गोल्ड गाउन के साथ उन्होंने अपने बालों को खोलकर रखा है. उर्वशी रौतेला ने फोटो के कैप्शन में अंग्रेजी में लिखा, 'क्या तुम मुझे और किस कर सकते हो? हम कितने जवान है, लड़के. हमारे पास खोने के लिए कुछ भी नहीं है. ओह..ओह.'
ये भी पढ़ें : उर्वशी रौतेला : 'इंस्पेक्टर अविनाश' के रोल के लिए रणदीप हुड्डा से मिली मदद
उर्वशी रौतेला ने कैप्शन में लिखी गई लाइन्स अंग्रेजी गाने के बोल हैं. वैसे उर्वशी के फैंस अब तस्वीर पर मजेदार कमेंट कर रहे हैं. एक फैन कहा, 'आपको कितनी चाहिए.' वहीं एक दूसरे फैन ने लिखा, 'मैम मैं आपके पैर को घंटों तक चूम सकता हूं, लेकिन मैं उसमें लगी डर्क के भी काबिल नहीं हूं.' कई और फैंस मजेदार कमेंट कर रहे हैं.
इस सीरीज में आएंगी नजर
हाल ही में उर्वशी अरब के सुपरस्टार मोहमद रमजान के साथ 'वर्साचे बेबी में नजर आईं थीं. आने वाले समय में वह जिओ स्टूडियोज की आने वाली वेब सीरीज 'इंस्पेक्टर अविनाश' में रणदीप हुड्डा के साथ नजर आने वाली हैं.