न्यूयॉर्क: गायक आर. केली को सोमवार को देह व्यापार तस्करी के मामले में दोषी करार दिया गया. केली पर कई वर्षों से महिलाओं और बच्चों के साथ दुराचार के आरोपों लग रहे थे. केली संगीत की शैली 'रिद्म एंड ब्लूज़' या 'आर एंड बी' के गायक हैं.
ब्रुकलिन की संघीय अदालत की सात पुरुष और पांच महिलाओं की ‘ज्यूरी’ ने केली (54) को गिरोह में लिप्त होने समेत नौ आरोपों में दोषी पाया. इस दौरान केली अदालत में मुंह पर मास्क नजर आए और पूरे समय खामोश खड़े थे.
अभियोजकों ने आरोप लगाया कि प्रबंधकों और सहयोगियों के एक दल ने केली को लड़कियों से मिलने में मदद की और मामला सामने ना आए इसलिए उन लड़कियों को चुप रहने को मजबूर किया. केली और दो अन्य लोगों पर शिकागो में लंबित एक अलग संघीय मामले में भी आरोप तय किए गए हैं.
ये भी पढ़ें: मौनी रॉय के जन्मदिन पर मंदिरा बेदी का दिल छू लेने वाला पोस्ट सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल
केली को 'मैन' अधिनियम का उल्लंघन करने और आपराधिक मामलों में भी दोषी ठहराया गया. मैन कानून किसी को राज्य से बाहर ले जाने और अनैतिक काम करवाने से संबंधित है. केली को 20 साल तक की कैद हो सकती है. सजा का ऐलान चार मई को किया जाएगा. केली के वकील डेवरॉक्स कैनिक ने कहा कि वह फैसले से निराश हैं.
ये भी पढ़ें: HBD: रणबीर कपूर की बहन रिद्धिमा ने भाई को किया बर्थडे विश, फैमिली फोटो में साथ नजर आईं आलिया भट्ट
(इनपुट-भाषा)