हैदराबाद: अभिनेत्री शर्लिन चोपड़ा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी को लेकर बड़े खुलासे किए हैं. बीते दिन राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी को एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा ने 75 करोड़ रुपये का जवाबी नोटिस भेजा है. एक्ट्रेस ने कहा- राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी ने मुझे अंडरवर्ल्ड की धमकी दी और अब मुझे मानहानि का नोटिस भेजा लेकिन मैं डरूंगी नहीं. मैं पुलिस से मेरा बयान दर्ज करने का अनुरोध करती हूं ताकि मेरी शिकायत पर संज्ञान लिया जा सके. मानसिक प्रताड़ना के लिए 75 करोड़ रुपये मांगने का जवाब नोटिस भेज चुकी हूं.
बता दें कि शर्लिन चोपड़ा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान अभिनत्री शिल्पा शेट्टी के पति राजकुंद्रा पर आरोप लगाया. उन्होंने मुंबई पुलिस से बयान दर्ज करने की अपील की हैं. जिससे कार्रवाई की आगे बढ़ाया जा सके. वही, उन्होंने सीएम उद्धव ठाकरे से भी बयान दर्ज कराने की अपील की है.
बीते दिन शर्लिन ने ट्वीट करते हुए लिखा- प्रतिष्ठा के अधिकार और निजता के अधिकार की रक्षा जीवन और गरिमा के अधिकार की कीमत पर नहीं की जा सकती है जो भारत के संविधान के अनुच्छेद 21 के दायरे में आता है.
कुंद्रा दंपत्ति ने 50 करोड़ रुपये का मांगा था हर्जाना
बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और उनके व्यवसायी पति राज कुंद्रा ने इससे पहले अभिनेत्री शर्लिन चोपड़ा को कानूनी नोटिस भेजकर माफी मांगने और उनके खिलाफ 'फर्जी तथा निराधार' आरोप लगाकर उनकी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने के एवज में 50 करोड़ रुपये का हर्जाना मांगा था.
-
The Right to Reputation & the Right to Privacy cannot be protected at the cost of the Right to Life & Dignity which comes under the ambit of Article 21 of the Constitution of India. https://t.co/Gu9v0DjeYo
— Sherlyn Chopra (शर्लिन चोपड़ा)🇮🇳 (@SherlynChopra) October 27, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">The Right to Reputation & the Right to Privacy cannot be protected at the cost of the Right to Life & Dignity which comes under the ambit of Article 21 of the Constitution of India. https://t.co/Gu9v0DjeYo
— Sherlyn Chopra (शर्लिन चोपड़ा)🇮🇳 (@SherlynChopra) October 27, 2021The Right to Reputation & the Right to Privacy cannot be protected at the cost of the Right to Life & Dignity which comes under the ambit of Article 21 of the Constitution of India. https://t.co/Gu9v0DjeYo
— Sherlyn Chopra (शर्लिन चोपड़ा)🇮🇳 (@SherlynChopra) October 27, 2021
दंपत्ति के वकील प्रशांत पाटिल के माध्यम से भेजे गए कानूनी नोटिस में शर्लिन चोपड़ा से सात दिनों के भीतर प्रमुख अखबारों और डिजिटल मीडिया में बिना शर्त माफी मांगने को कहा था, ऐसा नहीं करने की स्थिति में अभिनेत्री के खिलाफ दीवानी और फौजदारी कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई थी. इसी के जवाब में शर्लिन चोपड़ा ने 75 करोड़ का नोटिस भेजा था.
ये भी पढ़ें: शर्लिन चोपड़ा बोलीं- राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी ने दी अंडरवर्ल्ड की धमकी, भेजा मानहानि नोटिस
बता दें, राज कुंद्रा और शर्लिन चोपड़ा दोनों अश्लील सामग्री मामले में आरोपी हैं. राज कुंद्रा को दो महीने जेल में रहने के बाद मुंबई की एक अदालत ने पिछले महीने जमानत दे दी थी.
ये भी पढ़ें: शर्लिन चोपड़ा ने क्यों कहा राज कुंद्रा के खिलाफ आवाज उठाने की हिम्मत नहीं थी अब हिम्मत आ गई है?