हैदराबाद: कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रॉन के बढ़ते मामलों को देखते हुए शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) स्टारर फिल्म 'जर्सी' (Jersey) की रिलीज को टाल दिया गया है. ये फिल्म इसी शुक्रवार को यानी 31 दिसंबर को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होनी थी. हाल के दिनों में कोरोना के सामान्य मामलों के साथ साथ इसके नए वेरिएंट ओमीक्रोन के केस भी बढ़े हैं, जिससे कई राज्यों में फिर से पाबंदियों का एलान होने लगा है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
फिल्म के स्थगित होने की जानकारी फिल्म विश्लेषक तरुण आदर्श ने अपने ट्विटर पर दी है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ओमीक्रॉन के मौजूदा हालात के देखते हुए सिनेमाघरों में फिल्म 'जर्सी' की रिलीज को टाल दिया गया है.'
कब आएगी रिलीज़ की नई तारीख?
बता दें कि मेकर्स इस फिल्म की रिलीज की नई तारीख का एलान बाद में कोरोना (Corona) के हालात को देखते हुए लेंगे. 'जर्सी' इसी नाम से तेलुगू (Telugu) में बनी फिल्म का रिमेक है, जिसका निर्देशन गौतम तिन्नाउरी (Gowtam Tinnanuri) ने किया है.
-
#Xclusiv... #BreakingNews... #Jersey POSTPONED... WON'T RELEASE ON 31 DEC... New date will be announced shortly... Industry talk that #Jersey will be Direct-to-OTT release is FALSE. pic.twitter.com/1MBwsSdWCC
— taran adarsh (@taran_adarsh) December 28, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#Xclusiv... #BreakingNews... #Jersey POSTPONED... WON'T RELEASE ON 31 DEC... New date will be announced shortly... Industry talk that #Jersey will be Direct-to-OTT release is FALSE. pic.twitter.com/1MBwsSdWCC
— taran adarsh (@taran_adarsh) December 28, 2021#Xclusiv... #BreakingNews... #Jersey POSTPONED... WON'T RELEASE ON 31 DEC... New date will be announced shortly... Industry talk that #Jersey will be Direct-to-OTT release is FALSE. pic.twitter.com/1MBwsSdWCC
— taran adarsh (@taran_adarsh) December 28, 2021
ये भी पढ़ें: Year Ender 2021 : सुहाना खान इन तस्वीरों में दिखीं 'चांद से भी सुंदर'
गौरतलब है कि ओमीक्रोन (Omicron) के लगातार बढ़ते मामलों के मद्देनजर दिल्ली सरकार ने 'यलो अलर्ट' (Delhi Yellow Alert) जारी करते हुए सिनेमाघरों को भी एक बार फिर से बंद करने का फैसला किया है. दिल्ली सरकार (Delhi Govt) के इसी फैसले के बाद 'जर्सी' की रिलीज को टालने का फैसला फिल्म के मेकर्स ने लिया है.
ये भी पढ़ें: दिशा पटानी और टाइगर श्रॉफ मालदीव में मना रहे छुट्टियां, सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीरें