ETV Bharat / sitara

मिताली राज के बर्थडे पर मेकर्स ने दिया फैंस को तोहफा, फिल्म 'शाबाश मिट्ठू' की रिलीज डेट आई सामने

भारतीय महिला क्रिकेट की दिग्गज खिलाड़ी मिताली राज ने अपने जन्मदिन के अवसर पर अपने ऊपर बन रही बायोपिक का पोस्टर लॉन्च कर दिया है. इस फिल्म की रिलीज डेट की भी घोषणा कर दी गई है. इस फिल्म में मिताली का किरदार निभाएंगी बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू.

Mithali raj (IANS)
मिताली राज
author img

By

Published : Dec 3, 2021, 6:56 PM IST

मुंबई: शुक्रवार को मिताली राज के जन्मदिन के मौके पर तापसी पन्नू अभिनीत 'शाबाश मिठू' की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया गया है. यह 4 फरवरी 2022 को स्क्रीन पर आएगी. 'शाबाश मिठू' भारत में महिला क्रिकेट पर आधारित कहानी है. फिल्म मिताली के जीवन के उतार-चढ़ाव, असफलताओं और उत्साह के क्षणों का वर्णन करती है. जिसमें तापसी मुख्य भूमिका में हैं.

फिल्म में प्रतिभाशाली अभिनेता विजय राज भी अहम भूमिका में नजर आएंगे. 'शाबाश मिठू' को घरेलू और अंतरराष्ट्रीय स्थानों पर शूट किया गया है ताकि मिताली की प्रतिष्ठित यात्रा और विश्व मंच पर उनके जीवन को दिखाया जा सके. वायकॉम18 स्टूडियोज द्वारा निर्मित, शाबाश मिठू के क्रिएटिव प्रोड्यूसर अजीत अंधारे हैं, जबकि फिल्म श्रीजीत मुखर्जी द्वारा निर्देशित और प्रिया एवेन द्वारा लिखित है.

भारत को जिता चुकी हैं एशिया कप

मिताली राज भारत के सबसे सफल कप्तानों में से एक रही हैं. उनकी कप्तानी में भारत ने दो बार आईसीसी वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बनाई. 2005 में साउथ अफ्रीका की मेजबानी में खेले गए टूर्नमेंट में भारत को ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा. वहीं, पिछले साल इंग्लैंड में हुए वर्ल्ड कप के खिताबी मुकाबले में उसे मेजबान टीम से हार मिली थी. साल 2006 में मिताली की ही कप्तानी में भारत ने एशिया कप जीता.

डांसर बनने का था शौक

मिताली राज बचपन में भरत नाट्यम डांसर बनना चाहती थीं, लेकिन एयरफोर्स में अधिकारी रहे उनके पिता ने क्रिकेट खेलने के लिए प्रोत्साहित किया. उसके बाद धीरे-धीरे वह इस दिशा में बढ़ने लगीं. उन्हें किताबे पढ़ने का भी शौक है. मैच के दौरान डगआउट या पविलियन में वह अकसर किताब पढ़ते देखी जा चुकी हैं.

ये भी पढ़ें: कैटरीना-विक्की देंगे पैपराजी को चकमा, शादी के लिए इस दिन ऐसे सीधे पहुंचेंगे वेडिंग वेन्यू

हाल ही में उन्होंने देश के सर्वोच्च खेल सम्मान खेल रत्न से भी सम्मानित किया गया था. वह यह पुरस्कार पाने वाली पहली महिला क्रिकेटर हैं. वह क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में 10 हजार रन बनाने वाली दुनिया की पहली महिला क्रिकेटर हैं.

ये भी पढ़ें: अंकिता लोखंडे- विक्की जैन की शादी की तैयारियां शुरू, देखें तस्वीरें

(एक्स्ट्रा इनपुट-आईएएनएस)

मुंबई: शुक्रवार को मिताली राज के जन्मदिन के मौके पर तापसी पन्नू अभिनीत 'शाबाश मिठू' की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया गया है. यह 4 फरवरी 2022 को स्क्रीन पर आएगी. 'शाबाश मिठू' भारत में महिला क्रिकेट पर आधारित कहानी है. फिल्म मिताली के जीवन के उतार-चढ़ाव, असफलताओं और उत्साह के क्षणों का वर्णन करती है. जिसमें तापसी मुख्य भूमिका में हैं.

फिल्म में प्रतिभाशाली अभिनेता विजय राज भी अहम भूमिका में नजर आएंगे. 'शाबाश मिठू' को घरेलू और अंतरराष्ट्रीय स्थानों पर शूट किया गया है ताकि मिताली की प्रतिष्ठित यात्रा और विश्व मंच पर उनके जीवन को दिखाया जा सके. वायकॉम18 स्टूडियोज द्वारा निर्मित, शाबाश मिठू के क्रिएटिव प्रोड्यूसर अजीत अंधारे हैं, जबकि फिल्म श्रीजीत मुखर्जी द्वारा निर्देशित और प्रिया एवेन द्वारा लिखित है.

भारत को जिता चुकी हैं एशिया कप

मिताली राज भारत के सबसे सफल कप्तानों में से एक रही हैं. उनकी कप्तानी में भारत ने दो बार आईसीसी वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बनाई. 2005 में साउथ अफ्रीका की मेजबानी में खेले गए टूर्नमेंट में भारत को ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा. वहीं, पिछले साल इंग्लैंड में हुए वर्ल्ड कप के खिताबी मुकाबले में उसे मेजबान टीम से हार मिली थी. साल 2006 में मिताली की ही कप्तानी में भारत ने एशिया कप जीता.

डांसर बनने का था शौक

मिताली राज बचपन में भरत नाट्यम डांसर बनना चाहती थीं, लेकिन एयरफोर्स में अधिकारी रहे उनके पिता ने क्रिकेट खेलने के लिए प्रोत्साहित किया. उसके बाद धीरे-धीरे वह इस दिशा में बढ़ने लगीं. उन्हें किताबे पढ़ने का भी शौक है. मैच के दौरान डगआउट या पविलियन में वह अकसर किताब पढ़ते देखी जा चुकी हैं.

ये भी पढ़ें: कैटरीना-विक्की देंगे पैपराजी को चकमा, शादी के लिए इस दिन ऐसे सीधे पहुंचेंगे वेडिंग वेन्यू

हाल ही में उन्होंने देश के सर्वोच्च खेल सम्मान खेल रत्न से भी सम्मानित किया गया था. वह यह पुरस्कार पाने वाली पहली महिला क्रिकेटर हैं. वह क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में 10 हजार रन बनाने वाली दुनिया की पहली महिला क्रिकेटर हैं.

ये भी पढ़ें: अंकिता लोखंडे- विक्की जैन की शादी की तैयारियां शुरू, देखें तस्वीरें

(एक्स्ट्रा इनपुट-आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.