ETV Bharat / sitara

फिलिप जॉन की फिल्म में बायसैक्शुयल किरदार निभाएंगी सामंथा, अगले साल शुरू होगी शूटिंग

author img

By

Published : Nov 26, 2021, 2:16 PM IST

'अरेंजमेंट ऑफ लव' भारतीय लेखक टिमरी एन. मुरारी द्वारा जॉन और ब्रिटिश श्रीलंकाई अभिनेता निम्मी हरसगामा द्वारा इसी शीर्षक के बेस्टसेलिंग 2004 के उपन्यास का एक रूपांतरण है. जिन्होंने दीपा मेहता की 'फनी बॉय' में महिला प्रधान भूमिका निभाई थी.फिल्म की शूटिंग अगस्त 2022 में शुरू होने की उम्मीद है.

सामंथा रुथ प्रभु
सामंथा रुथ प्रभु

लॉस एंजिल्स: साउथ स्टार सामंथा रूथ प्रभु फीचर फिल्म 'अरेंजमेंट ऑफ लव' की कास्ट में शामिल हो गई हैं. वैराइटी डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म का निर्देशन बाफ्टा विजेता वेल्श निर्देशक फिलिप जॉन करेंगे. जिन्होंने 'डाउटन एबे' और 'द गुड कर्मा हॉस्पिटल' भी बनाई हैं. फिल्म सुनीता ताती के भारतीय संगठन गुरु फिल्म्स द्वारा निर्मित है.

तेलुगु और तेलुगु दोनों भाषा उद्योगों में सक्रिय सामंथा के पास एसएस राजामौली की 'ईगा', 'सुपर डीलक्स', 'जनथा गैरेज' और 'मेर्सला' शामिल हैं. सिंगापुर की मैजिक ऑवर फिल्म्स के समीर सरकार कार्यकारी निर्माता के रूप में इस परियोजना में शामिल हुए हैं.

फोटो- सामंथा रुथ प्रभु के इंस्टाग्राम से
फोटो- सामंथा रुथ प्रभु के इंस्टाग्राम से
'अरेंजमेंट ऑफ लव' भारतीय लेखक टिमरी एन. मुरारी द्वारा जॉन और ब्रिटिश श्रीलंकाई अभिनेता निम्मी हरसगामा द्वारा इसी शीर्षक के बेस्टसेलिंग 2004 के उपन्यास का एक रूपांतरण है. जिन्होंने दीपा मेहता की 'फनी बॉय' में महिला प्रधान भूमिका निभाई थी.फिल्म की शूटिंग अगस्त 2022 में शुरू होने की उम्मीद है.

सामंथा को आखिरी बार अमेजॉन प्राइम की सुपरहिट वेब सीरीज द फैमिली मैन के दूसरे सीज़न में देखा गया था. इस सीरीज में वह एक श्रीलंकाई तमिल विद्रोही की भूमिका में नजर आई थीं. दर्शकों ने उनको इस किरदार और अभिनय के लिए काफी सहारा भी था.

फोटो- सामंथा रुथ प्रभु के इंस्टाग्राम से
फोटो- सामंथा रुथ प्रभु के इंस्टाग्राम से

ये भी पढ़ें: अभिनेत्री सामंथा ने यूट्यूब चैनलों के खिलाफ भेजा मानहानि का नोटिस

इसी बीच सामंथा ने हाल ही में अल्लू अर्जुन की आगामी तेलुगु फिल्म में एक डांस नंबर के लिए अपनी सहमति जाहिर की थी. यह पहली बार था जब दर्शकों को वह स्पेशल डांस नंबर करती नजर आएंगी. बीते दिनों अभिनेत्री अपने पूर्व पति नागा चैतन्य से तलाक को लेकर चर्चा में थी. अभिनेत्री ने पिछले महीने ही अपने तलाक की खबर फैंस के साथ साझा की थी.

ये भी पढ़ें: सामंथा ने 'पुष्पा' में आइटम सॉन्ग के लिए ली मोटी रकम

(एक्स्ट्रा इनपुट-आईएनएस)

लॉस एंजिल्स: साउथ स्टार सामंथा रूथ प्रभु फीचर फिल्म 'अरेंजमेंट ऑफ लव' की कास्ट में शामिल हो गई हैं. वैराइटी डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म का निर्देशन बाफ्टा विजेता वेल्श निर्देशक फिलिप जॉन करेंगे. जिन्होंने 'डाउटन एबे' और 'द गुड कर्मा हॉस्पिटल' भी बनाई हैं. फिल्म सुनीता ताती के भारतीय संगठन गुरु फिल्म्स द्वारा निर्मित है.

तेलुगु और तेलुगु दोनों भाषा उद्योगों में सक्रिय सामंथा के पास एसएस राजामौली की 'ईगा', 'सुपर डीलक्स', 'जनथा गैरेज' और 'मेर्सला' शामिल हैं. सिंगापुर की मैजिक ऑवर फिल्म्स के समीर सरकार कार्यकारी निर्माता के रूप में इस परियोजना में शामिल हुए हैं.

फोटो- सामंथा रुथ प्रभु के इंस्टाग्राम से
फोटो- सामंथा रुथ प्रभु के इंस्टाग्राम से
'अरेंजमेंट ऑफ लव' भारतीय लेखक टिमरी एन. मुरारी द्वारा जॉन और ब्रिटिश श्रीलंकाई अभिनेता निम्मी हरसगामा द्वारा इसी शीर्षक के बेस्टसेलिंग 2004 के उपन्यास का एक रूपांतरण है. जिन्होंने दीपा मेहता की 'फनी बॉय' में महिला प्रधान भूमिका निभाई थी.फिल्म की शूटिंग अगस्त 2022 में शुरू होने की उम्मीद है.

सामंथा को आखिरी बार अमेजॉन प्राइम की सुपरहिट वेब सीरीज द फैमिली मैन के दूसरे सीज़न में देखा गया था. इस सीरीज में वह एक श्रीलंकाई तमिल विद्रोही की भूमिका में नजर आई थीं. दर्शकों ने उनको इस किरदार और अभिनय के लिए काफी सहारा भी था.

फोटो- सामंथा रुथ प्रभु के इंस्टाग्राम से
फोटो- सामंथा रुथ प्रभु के इंस्टाग्राम से

ये भी पढ़ें: अभिनेत्री सामंथा ने यूट्यूब चैनलों के खिलाफ भेजा मानहानि का नोटिस

इसी बीच सामंथा ने हाल ही में अल्लू अर्जुन की आगामी तेलुगु फिल्म में एक डांस नंबर के लिए अपनी सहमति जाहिर की थी. यह पहली बार था जब दर्शकों को वह स्पेशल डांस नंबर करती नजर आएंगी. बीते दिनों अभिनेत्री अपने पूर्व पति नागा चैतन्य से तलाक को लेकर चर्चा में थी. अभिनेत्री ने पिछले महीने ही अपने तलाक की खबर फैंस के साथ साझा की थी.

ये भी पढ़ें: सामंथा ने 'पुष्पा' में आइटम सॉन्ग के लिए ली मोटी रकम

(एक्स्ट्रा इनपुट-आईएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.