ETV Bharat / sitara

धार्मिक होने की बजाए अधिक आध्यात्मिक हूं : सैफ - Saif Ali Khan

बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान का कहना है कि वह आध्यात्मिक हैं, लेकिन विशेष रूप से धार्मिक नहीं हैं और वास्तविक जीवन में खुद को अनीश्वरवादी मानते हैं. सैफ ने कहा कि जीवन में अधिक धार्मिक होने से उन्हें चिंता होती है और वह सोच से धर्मनिरपेक्ष हैं.

धार्मिक होने की बजाए अधिक आध्यात्मिक हूं : सैफ
धार्मिक होने की बजाए अधिक आध्यात्मिक हूं : सैफ
author img

By

Published : Sep 8, 2021, 10:00 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान का कहना है कि वह आध्यात्मिक हैं, लेकिन विशेष रूप से धार्मिक नहीं हैं और वास्तविक जीवन में खुद को अनीश्वरवादी मानते हैं. सैफ ने कहा कि जीवन में अधिक धार्मिक होने से उन्हें चिंता होती है और वह सोच से धर्मनिरपेक्ष हैं.

सैफ ने अपनी आगामी फिल्म 'भूत पुलिस' के बारे में पीटीआई-भाषा से विशेष बातचीत में यह बात कही. 'भूत पुलिस' का निर्देशन पवन कृपलानी ने किया है. फिल्म में सैफ के किरदार का नाम विभूति है, जोकि पैसों के लिए भूतों का विनाश करता है. फिल्म में अभिनेता अर्जुन कपूर भी अहम भूमिका में दिखाई देंगे.

भूतों और ईश्वर को लेकर अपने विचारों पर बात करते हुए सैफ ने पीटीआई-भाषा को दिए साक्षात्कार में कहा, 'मैं वास्तविक जीवन में अनीश्वरवादी हूं. मैं इस मायने में बहुत धर्मनिरपेक्ष हूं कि मुझे लगता है कि बहुत अधिक धर्म मुझे चिंतित करता है क्योंकि वे मृत्यु के बाद के जीवन पर जोर देते हैं. और इस जीवन पर पर्याप्त जोर नहीं देते'

अभिनेता ने कहा,' मैंने पाया है कि बहुत अधिक धार्मिक होने पर आप एक संगठन का रूप लेने लगते हैं, जिसके साथ फिर बहुत सारी समस्याएं जुड़ जाती हैं. इसके परिणामस्वरूप यह बहस छिड़ जाती है कि मेरे ईश्वर, या आपके ईश्वर या किसके ईश्वर बेहतर हैं. मैं इसलिए धार्मिक हूं, क्योंकि मैं सर्वोच्च शक्ति के अस्तित्व में विश्वास करता हूं . लेकिन वो सर्वोच्च शक्ति क्या है, मुझे इस बारे में कुछ भी नहीं पता है.'

दिग्गज अभिनेत्री शर्मिला टैगोर और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मंसूर अली खान पटौदी के बेटे सैफ ने कहा, ' मैं प्रार्थना करता हूं और अपनी ऊर्जा को अपने कार्यों पर केंद्रित करने की कोशिश करता हूं. मैं धार्मिक होने की बजाए आध्यात्मिक अधिक हूं.'

अभिनेता ने कहा, ' मैं मृत्यु के बाद के जीवन में विश्वास नहीं करता. मेरा मानना है कि जब हमारी मृत्यु होती है, उसके साथ सारी चीजें समाप्त हो जाती हैं.' 'भूत पुलिस' फिल्म का प्रस्ताव स्वीकार करने के सवाल पर अभिनेता ने कहा, ' फिल्म में कुछ ऐसा होना चाहिए, जोकि आपको पूरी फिल्म से जोड़े रहे. जब आप कोई कहानी सुनते हैं अथवा कोई पटकथा पढ़ते हैं, तो आपके मन-मस्तिष्क में फिल्म के दृश्य उभर कर सामने आते हैं.'

ये भी पढ़ें : 'द फैमिली मैन' फेम सामंथा ने ब्लैक ऑउटफिट में कराया फोटोशूट, देखें तस्वीरें

किसी भी फिल्म को करने का निर्णय प्राथमिक रूप से स्वभाविक होता है. फिल्म के बारे में बात करते हुए सैफ ने कहा, 'यह मेरे द्वारा पढ़ी गई बेहतर कहानियों में से एक है. मुझे लगता है कि फिल्म की कहानी में लोगों की अपेक्षा से कहीं अधिक गहराई है और यह वास्तव में एक दिलचस्प फिल्म है.''भूत पुलिस' शुरू में 10 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी, लेकिन महामारी के कारण फिल्म अब उसी तारीख को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी. 'भूत पुलिस' में अभिनेत्री यामि गौतम, जैकलीन फर्नांडीज और जावेद जाफरी भी अहम किरदार में दिखाई देंगे.

(इनपुट-भाषा)

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान का कहना है कि वह आध्यात्मिक हैं, लेकिन विशेष रूप से धार्मिक नहीं हैं और वास्तविक जीवन में खुद को अनीश्वरवादी मानते हैं. सैफ ने कहा कि जीवन में अधिक धार्मिक होने से उन्हें चिंता होती है और वह सोच से धर्मनिरपेक्ष हैं.

सैफ ने अपनी आगामी फिल्म 'भूत पुलिस' के बारे में पीटीआई-भाषा से विशेष बातचीत में यह बात कही. 'भूत पुलिस' का निर्देशन पवन कृपलानी ने किया है. फिल्म में सैफ के किरदार का नाम विभूति है, जोकि पैसों के लिए भूतों का विनाश करता है. फिल्म में अभिनेता अर्जुन कपूर भी अहम भूमिका में दिखाई देंगे.

भूतों और ईश्वर को लेकर अपने विचारों पर बात करते हुए सैफ ने पीटीआई-भाषा को दिए साक्षात्कार में कहा, 'मैं वास्तविक जीवन में अनीश्वरवादी हूं. मैं इस मायने में बहुत धर्मनिरपेक्ष हूं कि मुझे लगता है कि बहुत अधिक धर्म मुझे चिंतित करता है क्योंकि वे मृत्यु के बाद के जीवन पर जोर देते हैं. और इस जीवन पर पर्याप्त जोर नहीं देते'

अभिनेता ने कहा,' मैंने पाया है कि बहुत अधिक धार्मिक होने पर आप एक संगठन का रूप लेने लगते हैं, जिसके साथ फिर बहुत सारी समस्याएं जुड़ जाती हैं. इसके परिणामस्वरूप यह बहस छिड़ जाती है कि मेरे ईश्वर, या आपके ईश्वर या किसके ईश्वर बेहतर हैं. मैं इसलिए धार्मिक हूं, क्योंकि मैं सर्वोच्च शक्ति के अस्तित्व में विश्वास करता हूं . लेकिन वो सर्वोच्च शक्ति क्या है, मुझे इस बारे में कुछ भी नहीं पता है.'

दिग्गज अभिनेत्री शर्मिला टैगोर और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मंसूर अली खान पटौदी के बेटे सैफ ने कहा, ' मैं प्रार्थना करता हूं और अपनी ऊर्जा को अपने कार्यों पर केंद्रित करने की कोशिश करता हूं. मैं धार्मिक होने की बजाए आध्यात्मिक अधिक हूं.'

अभिनेता ने कहा, ' मैं मृत्यु के बाद के जीवन में विश्वास नहीं करता. मेरा मानना है कि जब हमारी मृत्यु होती है, उसके साथ सारी चीजें समाप्त हो जाती हैं.' 'भूत पुलिस' फिल्म का प्रस्ताव स्वीकार करने के सवाल पर अभिनेता ने कहा, ' फिल्म में कुछ ऐसा होना चाहिए, जोकि आपको पूरी फिल्म से जोड़े रहे. जब आप कोई कहानी सुनते हैं अथवा कोई पटकथा पढ़ते हैं, तो आपके मन-मस्तिष्क में फिल्म के दृश्य उभर कर सामने आते हैं.'

ये भी पढ़ें : 'द फैमिली मैन' फेम सामंथा ने ब्लैक ऑउटफिट में कराया फोटोशूट, देखें तस्वीरें

किसी भी फिल्म को करने का निर्णय प्राथमिक रूप से स्वभाविक होता है. फिल्म के बारे में बात करते हुए सैफ ने कहा, 'यह मेरे द्वारा पढ़ी गई बेहतर कहानियों में से एक है. मुझे लगता है कि फिल्म की कहानी में लोगों की अपेक्षा से कहीं अधिक गहराई है और यह वास्तव में एक दिलचस्प फिल्म है.''भूत पुलिस' शुरू में 10 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी, लेकिन महामारी के कारण फिल्म अब उसी तारीख को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी. 'भूत पुलिस' में अभिनेत्री यामि गौतम, जैकलीन फर्नांडीज और जावेद जाफरी भी अहम किरदार में दिखाई देंगे.

(इनपुट-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.