हैदराबाद: अजय देवगन, राम चरण, जूनियर एनटीआर और आलिया भट्ट स्टारर मोस्ट अवेटेड फिल्म RRR की रिलीज का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. फिल्म के रिलीज की डेट अनाउंस की जा चुकी है, फिल्म अगले साल सात जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. वहीं, फिल्म का ट्रेलर अब 9 दिसंबर को रिलीज होगा.
-
#RRRTrailer out on December 9th. 🤘🏻
— RRR Movie (@RRRMovie) December 4, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Gear up for a massive explosion 💥#RRRTrailerOnDec9th #RRRMovie @ssrajamouli @tarak9999 @AlwaysRamCharan @mmkeeravaani @ajaydevgn @aliaa08 @oliviamorris891 @RRRMovie @DVVMovies pic.twitter.com/OXlpUsQYic
">#RRRTrailer out on December 9th. 🤘🏻
— RRR Movie (@RRRMovie) December 4, 2021
Gear up for a massive explosion 💥#RRRTrailerOnDec9th #RRRMovie @ssrajamouli @tarak9999 @AlwaysRamCharan @mmkeeravaani @ajaydevgn @aliaa08 @oliviamorris891 @RRRMovie @DVVMovies pic.twitter.com/OXlpUsQYic#RRRTrailer out on December 9th. 🤘🏻
— RRR Movie (@RRRMovie) December 4, 2021
Gear up for a massive explosion 💥#RRRTrailerOnDec9th #RRRMovie @ssrajamouli @tarak9999 @AlwaysRamCharan @mmkeeravaani @ajaydevgn @aliaa08 @oliviamorris891 @RRRMovie @DVVMovies pic.twitter.com/OXlpUsQYic
गौरतलब है कि फिल्म का ट्रेलर 3 दिसम्बर को आने वाला था, मगर अब अज्ञात कारणों से ट्रेलर रिलीज को आगे खिसका दिया गया था. वहीं, अब फिल्म का ट्रेलर 9 दिसंबर को रिलीज होगा.इसकी जानकारी फिल्म के सोशल मीडिया एकाउंट के जरिए साझा की गयी है.
RRR की नई रिलीज डेट का एलान अक्टूबर में किया गया था. इससे पहले फिल्म 13 अक्टूबर 2021 को रिलीज होने वाली थी, लेकिन फिल्म मेकर्स ने आधिकारिक रूप से घोषणा कर फिल्म की रिलीज को टालने का एलान कर दिया था. फिल्म मेकर्स ने ये फैसला कोविड के चलते लिया था. आरआरआर पीरियड फिल्म है, जिसमें राम चरन और एनटीआर जूनियर के साथ अजय देवगन और आलिया भट्ट अहम किरदारों में नजर आएंगे.
ये भी पढ़ें: RRR का तीसरा गाना इस दिन होगा रिलीज, राजामौली कर रहे ये तैयारी
1920 के बैकड्रॉप पर बनी है फिल्म
1920 के बैकड्रॉप पर बनी इस फिल्म की कहानी में फ्रीडम फाइटर कोमाराम भीम, अल्यूरी सीतारामराजू की जिंदगी को सेलिब्रेट किया जाएगा. फिल्म में भीम जूनियर एनटीआर और सीताराम का किरदार राम चरण निभा रहे हैं. इसके साथ ही आलिया भट्ट, अजय देवगन भी अहम भूमिका में हैं. फिल्म तेलुगु, तमिल, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी में रिलीज की जाएगी. इस फिल्म से आलिया भट्ट अपना साउथ डेब्यू करने जा रही हैं. फिल्म की शूटिंग को लेकर आलिया खासी एक्साइटेड भी थीं, उन्होंने सोशल मीडिया पर कई बार बिहाइन्ड द सीन तस्वीरें शेयर भी की हैं.
ये भी पढ़ें: Naacho Naacho Song: RRR का पहला गाना हुआ रिलीज, जू.एनटीआर और राम चरण डांस करते आए नजर