ETV Bharat / sitara

रवीना ने किया खुलासा, क्यों अजय देवगन, सुनील शेट्टी को देखकर निकल जाती है उनकी हंसी - Raveena laughs after seeing Ajay Devgn

अभिनेत्री रवीना टंडन ने कहा है कि वह अगली बार 'दिलवाले' के अपने सह-कलाकारों अजय देवगन और सुनील शेट्टी से मिलने पर हंसने लगती है, और यह भी बताया कि वह उनका सामना क्यों नहीं कर सकती हैं. इस बात का खुलासा एक्ट्रेस ने 'जी कॉमेडी शो' के सेट पर किया.

रवीना ने किया खुलासा
रवीना ने किया खुलासा
author img

By

Published : Sep 10, 2021, 4:10 PM IST

मुंबई : 90 के दशक में जिन अभिनेत्रियों का बॉलीवुड में बोलबाला था, उनमें सबसे पहला नाम एक्ट्रेस रवीना टंडन का आता है. रवीना एक ऐसी एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने बॉलीवुड के तीनों खान यानी शाहरुख खान, आमिर खान और सलमान खान के साथ काम किया है और कई हिट फिल्में भी दी हैं. गोविंदा के साथ रवीना टंडन की जोड़ी को सबसे ज्यादा पसंद किया गया है. इन दिनों रवीना टंडन भले ही फिल्मी दुनिया से दूर हों, लेकिन उनकी पॉपुलैरिटी में जरा भी कमी नही आई है.

अभिनेत्री रवीना टंडन ने कहा है कि वह अगली बार 'दिलवाले' के अपने सह-कलाकारों अजय देवगन और सुनील शेट्टी से मिलने पर हंसने लगती है, और यह भी बताया कि वह उनका सामना क्यों नहीं कर सकती हैं. इस बात का खुलासा एक्ट्रेस ने 'जी कॉमेडी शो' के सेट पर किया.

रवीना इस वीकेंड पर टीवी शो में स्पेशल गेस्ट के तौर पर नजर आएंगी. शूटिंग के दौरान, मुबीन सौदागर (अजय देवगन के रूप में), गौरव दुबे (सुनील शेट्टी के रूप में) और चित्रशी रावत (रवीना टंडन के रूप में) ने 1994 की हिट फिल्म 'दिलवाले' पर एक्ट किया.

जी कॉमेडी शो पर रवीना ने किया खुलासा
जी कॉमेडी शो पर रवीना ने किया खुलासा
अभिनेत्री ने कहा कि 'यह अभिनय इतना प्रफुल्लित करने वाला था कि इतना हंसने के बाद मेरा जबड़ा दर्द करने लगा, मुझे कहना होगा कि मैं इतना कभी नहीं हंसी, यह एक क्लास एक्ट था और मैंने सुनील शेट्टी और अजय देवगन की ऐसी नकल कभी नहीं देखी।'उन्होंने कहा, 'ईमानदारी से कहूं तो इस एक्ट के बाद, मैं अपने 'दिलवाले' के सह-कलाकारों का सामना अपने जीवन में फिर कभी नहीं कर पाऊंगी' वास्तव में, मुझे नहीं पता कि इस एक्ट के बाद अजय और सुनील का सामना कैसे करना है, आप इसे अनदेखा नहीं कर सकते, और जब भी मैं उन्हें देखूंगी तो हंसने लगेंगी, मैं उनका बिल्कुल भी सामना नहीं कर सकती।' 'जी कॉमेडी शो' जी टीवी पर प्रसारित होता है.

ये भी पढ़ें : 'प्रेग्नेंसी बाइबल बुक' में इस वजह से करीना ने किया था 'सेक्स लाइफ' का जिक्र

गौरतलब है कि रविना टंडन 'पत्थर के फूल', 'अंदाज अपना अपना' , 'दिलवाले', 'जिद्दी', 'लाडला', 'दमन', 'मोहरा', 'अक्स' , 'घर वाली बाहर वाली','दूल्हे राजा' 'राजाजी', 'अंखियों से गोली मारे' जैसी फिल्में शामिल हैं. रविना ने फ़िल्मी करियर की शुरुवात की 1991 में आई 'पत्थर के फूल' जैसी सुपरहिट फिल्में से की थी.

मुंबई : 90 के दशक में जिन अभिनेत्रियों का बॉलीवुड में बोलबाला था, उनमें सबसे पहला नाम एक्ट्रेस रवीना टंडन का आता है. रवीना एक ऐसी एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने बॉलीवुड के तीनों खान यानी शाहरुख खान, आमिर खान और सलमान खान के साथ काम किया है और कई हिट फिल्में भी दी हैं. गोविंदा के साथ रवीना टंडन की जोड़ी को सबसे ज्यादा पसंद किया गया है. इन दिनों रवीना टंडन भले ही फिल्मी दुनिया से दूर हों, लेकिन उनकी पॉपुलैरिटी में जरा भी कमी नही आई है.

अभिनेत्री रवीना टंडन ने कहा है कि वह अगली बार 'दिलवाले' के अपने सह-कलाकारों अजय देवगन और सुनील शेट्टी से मिलने पर हंसने लगती है, और यह भी बताया कि वह उनका सामना क्यों नहीं कर सकती हैं. इस बात का खुलासा एक्ट्रेस ने 'जी कॉमेडी शो' के सेट पर किया.

रवीना इस वीकेंड पर टीवी शो में स्पेशल गेस्ट के तौर पर नजर आएंगी. शूटिंग के दौरान, मुबीन सौदागर (अजय देवगन के रूप में), गौरव दुबे (सुनील शेट्टी के रूप में) और चित्रशी रावत (रवीना टंडन के रूप में) ने 1994 की हिट फिल्म 'दिलवाले' पर एक्ट किया.

जी कॉमेडी शो पर रवीना ने किया खुलासा
जी कॉमेडी शो पर रवीना ने किया खुलासा
अभिनेत्री ने कहा कि 'यह अभिनय इतना प्रफुल्लित करने वाला था कि इतना हंसने के बाद मेरा जबड़ा दर्द करने लगा, मुझे कहना होगा कि मैं इतना कभी नहीं हंसी, यह एक क्लास एक्ट था और मैंने सुनील शेट्टी और अजय देवगन की ऐसी नकल कभी नहीं देखी।'उन्होंने कहा, 'ईमानदारी से कहूं तो इस एक्ट के बाद, मैं अपने 'दिलवाले' के सह-कलाकारों का सामना अपने जीवन में फिर कभी नहीं कर पाऊंगी' वास्तव में, मुझे नहीं पता कि इस एक्ट के बाद अजय और सुनील का सामना कैसे करना है, आप इसे अनदेखा नहीं कर सकते, और जब भी मैं उन्हें देखूंगी तो हंसने लगेंगी, मैं उनका बिल्कुल भी सामना नहीं कर सकती।' 'जी कॉमेडी शो' जी टीवी पर प्रसारित होता है.

ये भी पढ़ें : 'प्रेग्नेंसी बाइबल बुक' में इस वजह से करीना ने किया था 'सेक्स लाइफ' का जिक्र

गौरतलब है कि रविना टंडन 'पत्थर के फूल', 'अंदाज अपना अपना' , 'दिलवाले', 'जिद्दी', 'लाडला', 'दमन', 'मोहरा', 'अक्स' , 'घर वाली बाहर वाली','दूल्हे राजा' 'राजाजी', 'अंखियों से गोली मारे' जैसी फिल्में शामिल हैं. रविना ने फ़िल्मी करियर की शुरुवात की 1991 में आई 'पत्थर के फूल' जैसी सुपरहिट फिल्में से की थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.