ETV Bharat / sitara

The Big Picture Promo: तस्वीर से तकदीर बदलने जल्द टीवी पर आ रहे रणवीर सिंह - tasveer se takadeer tak

बॉलीवुड के सबसे टैलेंटेड अभिनेताओं में से एक रणवीर सिंह पिछले कुछ दिनों से सुर्खियों में हैं. वे सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय रहते हैं.इस बार उन्होंने अपने इंस्ट्राग्राम पर अपने पहले शो का प्रोमों शेयर किया है.

ranveer singh makes
तस्वीर से तकदीर बदलने जल्द टीवी पर आ रहे रणवीर सिंह
author img

By

Published : Jul 4, 2021, 11:36 AM IST

हैदराबाद: अभिनेता रणवीर सिंह टीवी पर गेम शो के जरिए डेव्यू करने जा रहे हैं. उनके शो का नाम 'द बिग पिक्चर' है. यह गेम शो जल्द ही टीवी पर दिखाया जाएगा. शो का पहला प्रोमो रणवीर सिंह ने अपने इंस्ट्राग्राम पर शेयर किया है. जिसमें रणवीर का अपना ही अंदाज देखने को मिल रहा है.

तस्वीर से तकदीर तक

वीडियो की शुरूआत में रणवीर सिंह अपनी फिल्मों में किरदार से करते हैं. इसमें उनके अलग किरदारों की झलक दिखाई जाती है. रणवीर कहते है कि देखने को तो ये रणवीर सिंह है लेकिन किसी को इसमें दिल्ली का बिट्टू सिंह दिखा तो कभी किसी ने इसमें बाजीराव देख लिया तो कभी खिलजी, कभी सख्त तो कभी लवर ब्वॉय, कभी लुटेरा तो कभी गली ब्वॉय देखा जाए, तो खेल बस नजर का है‘

ये भी पढ़ें : 'हंगामा 2' को गाना 'चुरा के दिल मेरा 2.0' 5 जुलाई को होगा रिलीज

रणवीर आगे बताते हैं कि यह एक क्विज शो है. जिसमें तस्वीरों में सवाल मिलेंगे और जवाब से करोड़ों मिलेंगे. शो की टैग लाइन है- ‘तस्वीर से तकदीर तक' रणवीर के इस शो में 12 सवालों के सही जवाब देने होंगे. इस दौरान उन्हें तीन लाइफलाइन दी जाएगी. दर्शक घर बैठे सवालों का सही जवाब देकर बी पुरस्कार जीत सकते हैं.

हैदराबाद: अभिनेता रणवीर सिंह टीवी पर गेम शो के जरिए डेव्यू करने जा रहे हैं. उनके शो का नाम 'द बिग पिक्चर' है. यह गेम शो जल्द ही टीवी पर दिखाया जाएगा. शो का पहला प्रोमो रणवीर सिंह ने अपने इंस्ट्राग्राम पर शेयर किया है. जिसमें रणवीर का अपना ही अंदाज देखने को मिल रहा है.

तस्वीर से तकदीर तक

वीडियो की शुरूआत में रणवीर सिंह अपनी फिल्मों में किरदार से करते हैं. इसमें उनके अलग किरदारों की झलक दिखाई जाती है. रणवीर कहते है कि देखने को तो ये रणवीर सिंह है लेकिन किसी को इसमें दिल्ली का बिट्टू सिंह दिखा तो कभी किसी ने इसमें बाजीराव देख लिया तो कभी खिलजी, कभी सख्त तो कभी लवर ब्वॉय, कभी लुटेरा तो कभी गली ब्वॉय देखा जाए, तो खेल बस नजर का है‘

ये भी पढ़ें : 'हंगामा 2' को गाना 'चुरा के दिल मेरा 2.0' 5 जुलाई को होगा रिलीज

रणवीर आगे बताते हैं कि यह एक क्विज शो है. जिसमें तस्वीरों में सवाल मिलेंगे और जवाब से करोड़ों मिलेंगे. शो की टैग लाइन है- ‘तस्वीर से तकदीर तक' रणवीर के इस शो में 12 सवालों के सही जवाब देने होंगे. इस दौरान उन्हें तीन लाइफलाइन दी जाएगी. दर्शक घर बैठे सवालों का सही जवाब देकर बी पुरस्कार जीत सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.