ETV Bharat / sitara

व्हाट्सएप चैट से परवान चढ़ा था रितेश संग राखी का प्यार, परिवारवालों ने सुनाई लव स्टोरी - राखी की बिग बॉस में हुई एंट्री

रितेश ने बताया कि मैं राखी का फैन था और मैंने अपने एक दोस्त से राखी का नंबर लिया था. उन्होंने आगे कहा कि हम दोनों ने पहली बार व्हाट्सएप पर बातचीत की और बाद में प्यार हुआ था. वीआईपी सदस्यों को घर का नया कैप्टन बनाया गया है.

राखी सावंत
राखी सावंत
author img

By

Published : Nov 27, 2021, 6:46 AM IST

हैदराबाद: बिग बॉस 15 (Bigg Boss15) में राखी सावंत (Rakhi Sawant) के पति रितेश की एंट्री हो चुकी है. घर में रितेश की धमाकेदार एंट्री से सभी कंटेस्टेंट्स खुश नजर आ रहे हैं. राखी और रितेश एकसाथ घरवालों से मिलते हैं और उनसे बातचीत करते दिखाई दे रहे हैं. इसके बाद घर के सदस्य दोनों की लव स्टोरी के बारे में पूछते हैं.

रितेश ने बताया कि मैं राखी का फैन था और मैंने अपने एक दोस्त से राखी का नंबर लिया था. उन्होंने आगे कहा कि हम दोनों ने पहली बार व्हाट्सएप पर बातचीत की और बाद में प्यार हुआ था. वीआईपी सदस्यों को घर का नया कैप्टन बनाया गया है.

घर में आते ही रश्मि देसाई ने तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) को बताया कि उनकी मां करण के साथ जो रिलेशनशिप है उससे खुश नहीं है, हालांकि वो उनकी गेम को पसंद कर रही है. वहीं, दूसरी तरफ शमिता शेट्टी बहुत शांत और खोई हुई नजर आती है.

घर में आए वीआईपी कंटेस्टेंट्स ने टास्क के दौरान करण और तेजस्वी को टारगेट किया. वीआआईपी कंटेस्टेंट्स ने कहा कि करण और तेजस्वी की अपनी कोई गेम नहीं है. दोनों सिर्फ साथ में दिख रहे हैं. एक तरफ जहां राखी करण को कहती हैं कि पहले लगता था तू गेम जीतेगा, लेकिन अब तेरा गेम नहीं दिख रही है. वहीं, देवोलीना भी तेजस्वी को टारगेट करती है. इसके अलावा वो शमिता को भी निशाने पर लेते हुए कहती है कि आप दोगुली हैं जिस पर शमिता भड़क जाती है.

राखी ने किया डांस

कलर्स टीवी की तरफ से एक प्रोमो भी शेयर किया गया है जिसमें राखी सावंत अपने पति की एंट्री से पहले ‘मेरा पिया घर आया ओ राम जी’ पर डांस करते नजर आ रही हैं. प्रोमो में राखी कहती हैं कि आप लोग मुझे बार- बार झूठा कहते थे, मैंने कहा था ना मेरी शादी रितेश से हुई और वो आएंगे. खत्म हुआ आपका और मेरा इंतजार. पति की एंट्री होने पर राखी हाथों में पूजा की थाली लेकर आरती करती है और डॉन फिल्म का डॉयलोग बोलती हैं, 'आपका वेलकम है, 12 मुल्कों की पुलिस और पूरे देश की जनता आपका इंतजार कर रही थी. इसके बाद राखी रितेश के पैर छूती हैं.'

ये भी पढ़ें: करवा चौथ पर राखी सावंत ने शेयर की तस्वीर, लिखा- 'चांद कब निकलेगा बहुत ज्यादा भूख लगी है'

2019 में राखी ने रितेश से की थी शादी

राखी ने 2019 में रितेश से शादी करके सबको चौंका दिया था. एक्ट्रेस ने अपनी शादी की फोटोज भी शेयर की थी, लेकिन इन तस्वीरों में राखी के पति रितेश नजर नहीं आ रहे थे. शादी के रस्मों की एक फोटो में रितेश का हाथ नजर आया था. हालांकि ज्यादातर लोगों ने राखी की शादी को पब्लिसिटी स्टंट बताया था. हालांकि एक्ट्रेस ने बताया था कि उन्होंने एनआरआई से शादी की है.

ये भी पढ़ें: VIDEO: ऊर्फी जावेद के बर्थडे सेलिब्रेशन पर 'मटकाउं मैं कमरिया धीरे धीरे' सॉन्ग पर खूब थिरकी राखी

हैदराबाद: बिग बॉस 15 (Bigg Boss15) में राखी सावंत (Rakhi Sawant) के पति रितेश की एंट्री हो चुकी है. घर में रितेश की धमाकेदार एंट्री से सभी कंटेस्टेंट्स खुश नजर आ रहे हैं. राखी और रितेश एकसाथ घरवालों से मिलते हैं और उनसे बातचीत करते दिखाई दे रहे हैं. इसके बाद घर के सदस्य दोनों की लव स्टोरी के बारे में पूछते हैं.

रितेश ने बताया कि मैं राखी का फैन था और मैंने अपने एक दोस्त से राखी का नंबर लिया था. उन्होंने आगे कहा कि हम दोनों ने पहली बार व्हाट्सएप पर बातचीत की और बाद में प्यार हुआ था. वीआईपी सदस्यों को घर का नया कैप्टन बनाया गया है.

घर में आते ही रश्मि देसाई ने तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) को बताया कि उनकी मां करण के साथ जो रिलेशनशिप है उससे खुश नहीं है, हालांकि वो उनकी गेम को पसंद कर रही है. वहीं, दूसरी तरफ शमिता शेट्टी बहुत शांत और खोई हुई नजर आती है.

घर में आए वीआईपी कंटेस्टेंट्स ने टास्क के दौरान करण और तेजस्वी को टारगेट किया. वीआआईपी कंटेस्टेंट्स ने कहा कि करण और तेजस्वी की अपनी कोई गेम नहीं है. दोनों सिर्फ साथ में दिख रहे हैं. एक तरफ जहां राखी करण को कहती हैं कि पहले लगता था तू गेम जीतेगा, लेकिन अब तेरा गेम नहीं दिख रही है. वहीं, देवोलीना भी तेजस्वी को टारगेट करती है. इसके अलावा वो शमिता को भी निशाने पर लेते हुए कहती है कि आप दोगुली हैं जिस पर शमिता भड़क जाती है.

राखी ने किया डांस

कलर्स टीवी की तरफ से एक प्रोमो भी शेयर किया गया है जिसमें राखी सावंत अपने पति की एंट्री से पहले ‘मेरा पिया घर आया ओ राम जी’ पर डांस करते नजर आ रही हैं. प्रोमो में राखी कहती हैं कि आप लोग मुझे बार- बार झूठा कहते थे, मैंने कहा था ना मेरी शादी रितेश से हुई और वो आएंगे. खत्म हुआ आपका और मेरा इंतजार. पति की एंट्री होने पर राखी हाथों में पूजा की थाली लेकर आरती करती है और डॉन फिल्म का डॉयलोग बोलती हैं, 'आपका वेलकम है, 12 मुल्कों की पुलिस और पूरे देश की जनता आपका इंतजार कर रही थी. इसके बाद राखी रितेश के पैर छूती हैं.'

ये भी पढ़ें: करवा चौथ पर राखी सावंत ने शेयर की तस्वीर, लिखा- 'चांद कब निकलेगा बहुत ज्यादा भूख लगी है'

2019 में राखी ने रितेश से की थी शादी

राखी ने 2019 में रितेश से शादी करके सबको चौंका दिया था. एक्ट्रेस ने अपनी शादी की फोटोज भी शेयर की थी, लेकिन इन तस्वीरों में राखी के पति रितेश नजर नहीं आ रहे थे. शादी के रस्मों की एक फोटो में रितेश का हाथ नजर आया था. हालांकि ज्यादातर लोगों ने राखी की शादी को पब्लिसिटी स्टंट बताया था. हालांकि एक्ट्रेस ने बताया था कि उन्होंने एनआरआई से शादी की है.

ये भी पढ़ें: VIDEO: ऊर्फी जावेद के बर्थडे सेलिब्रेशन पर 'मटकाउं मैं कमरिया धीरे धीरे' सॉन्ग पर खूब थिरकी राखी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.