हैदराबाद: 'स्वर कोकिला' भारत रत्न गायिका लता मंगेशकर आज अपना 92वां जन्मदिन मना रहीं हैं. हिन्दी सिनेमा में उनका जो स्थान हैं वहां पहुंचना तो दूर उसे छूना भी हर किसी के बस की बात नहीं हैं. लेकिन लता जी खुद 30-40 दशक के मशहूर सिंगर के एल सहगल की बहुत बड़ी फैन थी जिनके साथ वो गाना गाने का सपना देखती थी, लेकिन जब तक उन्होंने इंडस्ट्री में कदम रखा वो इस दुनिया को अलविदा कह चुके थे. इतने सालों बाद आज उनके जन्मदिन उनकी अधूरी इच्छा पूरी हो गई.
पीएम नरेंद्र मोदी ने दी जन्मदिन की बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लता मंगेशकर को जन्मदिन की बधाई देते हुए लिखा, ‘आदरणीय लता दीदी को जन्मदिन की बधाई। आपकी सुरीली आवाज पूरी दुनिया में गूंजती है. भारतीय संस्कृति के प्रति आपकी विनम्रता और जुनून के लिए आपका सम्मान किया जाता है. व्यक्तिगत रूप से, आपका आशीर्वाद महान शक्ति का स्रोत है। मैं लता दीदी के लंबे और स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं.
गृह मंत्री अमित शाह ने दी जन्मदिन की बधाई
गृह मंत्री अमित शाह ने लिखा, सादगी व सौम्यता की प्रतिमूर्ति स्वर कोकिला आदरणीय लता मंगेशकर दीदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं प्रेषित करता हूं. लता दीदी ने अपनी मधुर आवाज से भारतीय संगीत को पूरे विश्व में गुंजायमान किया है. आप सदैव स्वस्थ रहें व दीर्घायु हों ऐसी ईश्वर से प्रार्थना करता हूं.
ये भी पढ़ें: हैप्पी बर्थडे : लता मंगेशकर को जहर खिलाकर फरार हुआ था ये शख्स, 3 महीने बाद बची थी जान
बता दें कि साल 2001 में लता मंगेशकर भारत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'भारत रत्न' दिया गया था. उन्होंने 36 भारतीय भाषाओं में गाने रिकॉर्ड कराए हैं. लता मंगेशकर ने केवल हिंदी भाषा में 1,000 से ज्यादा गीतों को अपनी आवाज दी है. उन्हें साल 1989 में दादासाहेब फाल्के पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है.
ये भी पढ़ें: हैप्पी बर्थडे लता मंगेशकर : 26 साल बाद रिलीज होगा पार्श्व गायिका का खोया हुआ गाना