ETV Bharat / sitara

नीरज की जीत पर अशोक पंडित का ट्टीट 'राजीव गांधी का नाम हटते ही गोल्ड आ गया', आ रहे ऐसे कमेंट - ashoke pandit

बॉलीवुड के फिल्म निर्माता अशोक पंडित ने इस जीत को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी से जोड़ दिया. जिसके बाद तमाम यूजर उनके ट्टीट पर प्रतिक्रिया देने लगे.

नीरज की जीत पर अशोक पंडित का ट्टीट
नीरज की जीत पर अशोक पंडित का ट्टीट
author img

By

Published : Aug 7, 2021, 7:55 PM IST

हैदराबाद : भाला फेंक में नीरज चोपड़ा ने गोल्ड जीत लिया है. पहले राउंड में उन्होंने 87 मीटर दूर भाला फेंका था. भाला फेंक प्रतियोगिता में नीरज ने देश को गोल्ड दिलाया है. इसके बाद बधाइयों का तांता लग गया है. वही, बॉलीवुड के फिल्म निर्माता अशोक पंडित ने इस जीत को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी से जोड़ दिया. जिसके बाद तमाम यूजर उनको ट्रोल करना शुरू कर दिए.

दरअसल, फिल्म निर्माता अशोक पंडित ने नीरज चोपड़ा की जीत पर ट्वीट करते हुए लिखा, 'राजीव गांधी का नाम हटाते ही गोल्ड आ गया' अपने इस ट्वीट को लेकर फिल्म निर्माता अशोक पंडित सुर्खियों में आ गए हैं. सोशल मीडिया यूजर भी उनके ट्वीट पर प्रतिक्रिया देने लगे.

एक यूजर ने अशोक पंडित पर उनके ट्वीट को लेकर तंज कसा और लिखा, 'एक इंसान जो इस दुनिया में नहीं है, उसके बारे में लिखकर शर्म तो खैर आपको आएगी नहीं' इसके अलावा कुछ सोशल मीडिया यूजर ने अशोक पंडित के ट्वीट पर कमेंट कर चुटकी भी ली.

आशीष नाम के यूजर ने लिखा, 'कल ही खेल रत्न पुरस्कार से नाम हटाया गया और भारत को ओलंपिक में पहला गोल्ड मेडल मिल गया, मोदी जी अब आप ही बता दीजिए कि ये प्रयोग है या संयोग'

बता दें कि नीरज चोपड़ा इसके साथ ट्रैक एंड फील्ड इवेंट में भारत के लिए ओलंपिक में मेडल जीतने वाले पहले एथलीट बन गए हैं. इससे पहले भारत ने ओलंपिक इतिहास में कभी भी ट्रैक एंड फील्ड में स्वर्ण पदक नहीं जीता था.

तौसीफ नाम के यूजर ने अशोक पंडित के ट्वीट के जवाब में लिखा, 'आ गए क्रेडिट लेने' दुर्गेश नाम के यूजर ने लिखा, '2008 के बीजिंग ओलंपिक शुरू होने से पहले भी नाम हटाया गया था क्या? बगैर सिर पैर की बातें करते हैं आप' बता दें कि साल 2008 में हुए ओलंपिक में अभिनव बिंद्रा ने गोल्ड मेडल जीता था.

ये भी पढ़ें : Tokyo olympics 2020 : भाला फेंक में नीरज चोपड़ा ने जीता गोल्ड, बधाई का तांता

कविता शर्मा नाम की यूजर ने अशोक पंडित के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा, 'यहां भी राजनीति तो सुन लें आप, नीरज का फेंकना असल है, जिससे गोल्ड आया है और मोदी जी का फेंकना नकली है. जिससे देश में केवल महंगाई, बेरोजगारी और मंदी ही चल रही है.

रूद्रमा नाम की यूजर ने लिखा कि 'इसका मतलब कांग्रेस हटते ही हीरे मोती बरसेंगे ' वही, दूसरी तरफ एन आचार्या नाम के एक यूजर ने लिखा कि 'गांधी परिवार नाम की पनौती पूरे देश से मिटा दे तो भारत फिर से सोने की चिड़िया बन सकता है'

हैदराबाद : भाला फेंक में नीरज चोपड़ा ने गोल्ड जीत लिया है. पहले राउंड में उन्होंने 87 मीटर दूर भाला फेंका था. भाला फेंक प्रतियोगिता में नीरज ने देश को गोल्ड दिलाया है. इसके बाद बधाइयों का तांता लग गया है. वही, बॉलीवुड के फिल्म निर्माता अशोक पंडित ने इस जीत को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी से जोड़ दिया. जिसके बाद तमाम यूजर उनको ट्रोल करना शुरू कर दिए.

दरअसल, फिल्म निर्माता अशोक पंडित ने नीरज चोपड़ा की जीत पर ट्वीट करते हुए लिखा, 'राजीव गांधी का नाम हटाते ही गोल्ड आ गया' अपने इस ट्वीट को लेकर फिल्म निर्माता अशोक पंडित सुर्खियों में आ गए हैं. सोशल मीडिया यूजर भी उनके ट्वीट पर प्रतिक्रिया देने लगे.

एक यूजर ने अशोक पंडित पर उनके ट्वीट को लेकर तंज कसा और लिखा, 'एक इंसान जो इस दुनिया में नहीं है, उसके बारे में लिखकर शर्म तो खैर आपको आएगी नहीं' इसके अलावा कुछ सोशल मीडिया यूजर ने अशोक पंडित के ट्वीट पर कमेंट कर चुटकी भी ली.

आशीष नाम के यूजर ने लिखा, 'कल ही खेल रत्न पुरस्कार से नाम हटाया गया और भारत को ओलंपिक में पहला गोल्ड मेडल मिल गया, मोदी जी अब आप ही बता दीजिए कि ये प्रयोग है या संयोग'

बता दें कि नीरज चोपड़ा इसके साथ ट्रैक एंड फील्ड इवेंट में भारत के लिए ओलंपिक में मेडल जीतने वाले पहले एथलीट बन गए हैं. इससे पहले भारत ने ओलंपिक इतिहास में कभी भी ट्रैक एंड फील्ड में स्वर्ण पदक नहीं जीता था.

तौसीफ नाम के यूजर ने अशोक पंडित के ट्वीट के जवाब में लिखा, 'आ गए क्रेडिट लेने' दुर्गेश नाम के यूजर ने लिखा, '2008 के बीजिंग ओलंपिक शुरू होने से पहले भी नाम हटाया गया था क्या? बगैर सिर पैर की बातें करते हैं आप' बता दें कि साल 2008 में हुए ओलंपिक में अभिनव बिंद्रा ने गोल्ड मेडल जीता था.

ये भी पढ़ें : Tokyo olympics 2020 : भाला फेंक में नीरज चोपड़ा ने जीता गोल्ड, बधाई का तांता

कविता शर्मा नाम की यूजर ने अशोक पंडित के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा, 'यहां भी राजनीति तो सुन लें आप, नीरज का फेंकना असल है, जिससे गोल्ड आया है और मोदी जी का फेंकना नकली है. जिससे देश में केवल महंगाई, बेरोजगारी और मंदी ही चल रही है.

रूद्रमा नाम की यूजर ने लिखा कि 'इसका मतलब कांग्रेस हटते ही हीरे मोती बरसेंगे ' वही, दूसरी तरफ एन आचार्या नाम के एक यूजर ने लिखा कि 'गांधी परिवार नाम की पनौती पूरे देश से मिटा दे तो भारत फिर से सोने की चिड़िया बन सकता है'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.