ETV Bharat / sitara

Emmy Awards 2021: नवाजुद्दीन, राम माधवानी और वीर दास हुए नामांकित

नवाजुद्दीन सिद्दीकी, राम माधवानी की 'आर्या' और अब-विवादास्पद 'वीर दास' को अंतरराष्ट्रीय एमी पुरस्कारों में नामांकन मिला है. इस आयोजन में 11 श्रेणियों में पुरस्कार दिए जाएंगे. इस बार की नॉमिनेशन लिस्ट में भारत की ओर से तीन नाम हैं.

49वें अंतर्राष्ट्रीय एमी पुरस्कार
49वें अंतर्राष्ट्रीय एमी पुरस्कार
author img

By

Published : Nov 22, 2021, 7:47 PM IST

मुंबई: नवाजुद्दीन सिद्दीकी, राम माधवानी की 'आर्या' और अब-विवादास्पद वीर दास को अंतरराष्ट्रीय एमी पुरस्कारों में नामांकन मिला है. इस आयोजन में 11 श्रेणियों में पुरस्कार दिए जाएंगे. जिसके लिए 24 देशों के नामांकित व्यक्ति विवाद में हैं. इस बार की नॉमिनेशन लिस्ट में भारत की ओर से तीन नाम हैं.

सिद्दीकी को सुधीर मिश्रा निर्देशित फिल्म 'सीरियस मेन' के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता की श्रेणी में नामांकित किया गया है. 2019 में लंदन में 47वें इंटरनेशनल एमी अवार्डस में, उन्हें क्राइम ड्रामा मैकमाफिया के कलाकारों और क्रू की ओर से पुरस्कार मिला था.

'सीरियस मेन' में नवाज ने मनु जोसेफ की इसी नाम की किताब पर आधारित फिल्म में नायक की भूमिका निभाई है. यह अय्यन मणि नाम के एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति की कहानी बताती है, जो मुंबई में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फंडामेंटल रिसर्च में सहायक के रूप में काम करता है.

भारत से दूसरा नामांकन 'आर्या' है, जो राम माधवानी द्वारा निर्देशित एक अपराध थ्रिलर श्रृंखला है (हाल ही में कार्तिक आर्यन-स्टारर 'धमाका' के लिए खबरों में) इसे बेस्ट ड्रामा कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया है. श्रृंखला में सुष्मिता सेन, चंद्रचूड़ सिंह, नमित दास और सिकंदर खेर हैं.

वहीं, वीर दास, जो हाल ही में वाशिंगटन, डीसी में कैनेडी सेंटर में अपने 'टू इंडियाज' एक्ट को लेकर विवादों में घिरे थे. नेटफ्लिक्स कॉमेडी स्पेशल 'वीर दास: फॉर इंडिया' के लिए नामांकित किया गया है. इसमें कॉमेडियन वेदों के समय से लेकर बॉलीवुड तक के भारत के इतिहास को अपने अनोखे नजरिए से बताते हैं.

ये भी पढ़ें: Allu Arjun की बेटी ने बुर्ज खलीफा पर मनाया जन्मदिन, देखें तस्वीरें

49वें अंतरराष्ट्रीय एमी पुरस्कार, जो अमेरिका के बाहर अंतरराष्ट्रीय टेलीविजन में सर्वश्रेष्ठ का जश्न मनाते हैं. नाइजीरियाई-अमेरिकी अभिनेत्री और कॉमेडियन यवोन ओरजी ('नाइट स्कूल' की प्रसिद्धि) द्वारा प्रस्तुत किए जाएंगे. भारतीय दर्शक इस समारोह को मंगलवार 23 नवंबर को सुबह 5:30 बजे से देख सकते हैं.

ये भी पढ़ें: कंगना के 'भीख' वाले बयान पर भड़के मुकेश खन्ना, कहा- 'चापलूसी और अज्ञानता ...'

(इनपुट-आईएनएस)

मुंबई: नवाजुद्दीन सिद्दीकी, राम माधवानी की 'आर्या' और अब-विवादास्पद वीर दास को अंतरराष्ट्रीय एमी पुरस्कारों में नामांकन मिला है. इस आयोजन में 11 श्रेणियों में पुरस्कार दिए जाएंगे. जिसके लिए 24 देशों के नामांकित व्यक्ति विवाद में हैं. इस बार की नॉमिनेशन लिस्ट में भारत की ओर से तीन नाम हैं.

सिद्दीकी को सुधीर मिश्रा निर्देशित फिल्म 'सीरियस मेन' के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता की श्रेणी में नामांकित किया गया है. 2019 में लंदन में 47वें इंटरनेशनल एमी अवार्डस में, उन्हें क्राइम ड्रामा मैकमाफिया के कलाकारों और क्रू की ओर से पुरस्कार मिला था.

'सीरियस मेन' में नवाज ने मनु जोसेफ की इसी नाम की किताब पर आधारित फिल्म में नायक की भूमिका निभाई है. यह अय्यन मणि नाम के एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति की कहानी बताती है, जो मुंबई में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फंडामेंटल रिसर्च में सहायक के रूप में काम करता है.

भारत से दूसरा नामांकन 'आर्या' है, जो राम माधवानी द्वारा निर्देशित एक अपराध थ्रिलर श्रृंखला है (हाल ही में कार्तिक आर्यन-स्टारर 'धमाका' के लिए खबरों में) इसे बेस्ट ड्रामा कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया है. श्रृंखला में सुष्मिता सेन, चंद्रचूड़ सिंह, नमित दास और सिकंदर खेर हैं.

वहीं, वीर दास, जो हाल ही में वाशिंगटन, डीसी में कैनेडी सेंटर में अपने 'टू इंडियाज' एक्ट को लेकर विवादों में घिरे थे. नेटफ्लिक्स कॉमेडी स्पेशल 'वीर दास: फॉर इंडिया' के लिए नामांकित किया गया है. इसमें कॉमेडियन वेदों के समय से लेकर बॉलीवुड तक के भारत के इतिहास को अपने अनोखे नजरिए से बताते हैं.

ये भी पढ़ें: Allu Arjun की बेटी ने बुर्ज खलीफा पर मनाया जन्मदिन, देखें तस्वीरें

49वें अंतरराष्ट्रीय एमी पुरस्कार, जो अमेरिका के बाहर अंतरराष्ट्रीय टेलीविजन में सर्वश्रेष्ठ का जश्न मनाते हैं. नाइजीरियाई-अमेरिकी अभिनेत्री और कॉमेडियन यवोन ओरजी ('नाइट स्कूल' की प्रसिद्धि) द्वारा प्रस्तुत किए जाएंगे. भारतीय दर्शक इस समारोह को मंगलवार 23 नवंबर को सुबह 5:30 बजे से देख सकते हैं.

ये भी पढ़ें: कंगना के 'भीख' वाले बयान पर भड़के मुकेश खन्ना, कहा- 'चापलूसी और अज्ञानता ...'

(इनपुट-आईएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.