ETV Bharat / sitara

मोहित रैना ने गर्लफ्रेंड अदिति संग लिए सात फेरे, पोस्ट शेयर कर दी जानकारी - मोहित रैना ने की शादी

ऊरी फेम मोहित रैना ने गर्लफ्रेंड अदिति संग शादी कर ली. एक्टर ने शादी की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर किया है.

Mohit Raina ties  knot with Aditi singh
फोटो- मोहित रैना के इंस्टाग्राम से
author img

By

Published : Jan 2, 2022, 1:28 PM IST

हैदराबाद: 'देवों के देव महादेव' सीरियल में भगवान शिव की भूमिका निभाकर मोहित रैना काफी फेमस हुए. मोहित रैना ने नए साल के पहले दिन अपने फैंस को सरप्राइज दिया है. मोहित ने शादी कर ली है और सोशल मीडिया में उन्होंने इसकी तस्वीरें शेयर करके अपने फैंस को इसके बारे में बताया है. मोहित रैना ने न केवल अपनी खूबसूरत वाइफ के साथ अपनी तस्वीरें शेयर की हैं, बल्कि उन्होंने एक लंबा पोस्ट लिखकर इसमें अपने दिल की बात भी कही है.

Mohit Raina ties  knot with Aditi singh
फोटो- मोहित रैना के इंस्टाग्राम से

मोहित इन तस्वीरों में अपनी पत्नी के साथ मंडप में नजर आ रहे हैं. उन्होंने क्रीम कलर की शेरवानी पहन रखी है, जिसमें उनका लुक देखते ही बन रहा है. वहीं उनकी पत्नी अदिति ने कलरफुल लहंगा पहन रखा है और साथ में हरे रंग का दुपट्टा ले रखा है.

Mohit Raina ties  knot with Aditi singh
फोटो- मोहित रैना के इंस्टाग्राम से

मोहित ने इस वीडियो को शेयर करते हुए यह लिखा है कि किसी भी बाधा को प्यार नहीं पहचानता. सभी बाधाओं को यह दूर कर देता है. प्यार छलांग लगाता है. अपनी मंजिल तक पहुंचने के लिए आशाओं से भरा हुआ प्यार दीवारों को भी फांद जाता है. इसी उम्मीद और अपने मां-बाप के आशीर्वाद से अब हम दो नहीं, बल्कि एक हो चुके हैं. अपनी जिंदगी की इस नई यात्रा में आप सभी के प्यार और आशीर्वाद की हमें जरूरत है. अदिति और मोहित.

Mohit Raina ties  knot with Aditi singh
फोटो- मोहित रैना के इंस्टाग्राम से

प्रियंका चोपड़ा से जुड़ा था नाम

मोहित का नाम इससे पहले मौनी रॉय और प्रियंका चोपड़ा से भी जुड़ा था. हालांकि, कभी भी किसी रिश्ते पर मोहित ने मुहर नहीं लगाई थी. फ़िल्मों में आने से पहले मोहित 'देवों के देव महादेव' में काम कर चर्चा में आये थे. इसके अलावा मोहित कई वेब सीरीज और फिल्मों में काम कर चुके हैं. हाल ही अमेज़न प्राइम पर आई मुंबई डायरीज 26/11 में उनके काम को काफी तारीफ मिली थी. वहीं, उन्होंने विक्की कौशल के भाई सनी कौशल की फ़िल्म 'शिद्दत' में भी काम किया है

Mohit Raina ties  knot with Aditi singh
फोटो- मोहित रैना के इंस्टाग्राम से

बॉलीवुड हस्तियों और फैंस ने दी बधाई

मोहित की तस्वीर पर उनके फैंस ने जमकर शुभकामनाएं दीं हैं. कुछ ने चौंकने के रिएक्शन दिये तो वहीं कुछ फीमेल फैंस ने अपने दिल टूटने का भी इजहार किया. फ़िल्म जगत की बात करें तो काफ़िर सीरीज में उनकी सह-कलाकार रहीं अभिनेत्री दिया मिर्ज़ा, फिल्ममेकर करण जौहर, मृणाल ठाकुर समेत कई बॉलीवुड कलाकारों ने भी बधाई दी.

हैदराबाद: 'देवों के देव महादेव' सीरियल में भगवान शिव की भूमिका निभाकर मोहित रैना काफी फेमस हुए. मोहित रैना ने नए साल के पहले दिन अपने फैंस को सरप्राइज दिया है. मोहित ने शादी कर ली है और सोशल मीडिया में उन्होंने इसकी तस्वीरें शेयर करके अपने फैंस को इसके बारे में बताया है. मोहित रैना ने न केवल अपनी खूबसूरत वाइफ के साथ अपनी तस्वीरें शेयर की हैं, बल्कि उन्होंने एक लंबा पोस्ट लिखकर इसमें अपने दिल की बात भी कही है.

Mohit Raina ties  knot with Aditi singh
फोटो- मोहित रैना के इंस्टाग्राम से

मोहित इन तस्वीरों में अपनी पत्नी के साथ मंडप में नजर आ रहे हैं. उन्होंने क्रीम कलर की शेरवानी पहन रखी है, जिसमें उनका लुक देखते ही बन रहा है. वहीं उनकी पत्नी अदिति ने कलरफुल लहंगा पहन रखा है और साथ में हरे रंग का दुपट्टा ले रखा है.

Mohit Raina ties  knot with Aditi singh
फोटो- मोहित रैना के इंस्टाग्राम से

मोहित ने इस वीडियो को शेयर करते हुए यह लिखा है कि किसी भी बाधा को प्यार नहीं पहचानता. सभी बाधाओं को यह दूर कर देता है. प्यार छलांग लगाता है. अपनी मंजिल तक पहुंचने के लिए आशाओं से भरा हुआ प्यार दीवारों को भी फांद जाता है. इसी उम्मीद और अपने मां-बाप के आशीर्वाद से अब हम दो नहीं, बल्कि एक हो चुके हैं. अपनी जिंदगी की इस नई यात्रा में आप सभी के प्यार और आशीर्वाद की हमें जरूरत है. अदिति और मोहित.

Mohit Raina ties  knot with Aditi singh
फोटो- मोहित रैना के इंस्टाग्राम से

प्रियंका चोपड़ा से जुड़ा था नाम

मोहित का नाम इससे पहले मौनी रॉय और प्रियंका चोपड़ा से भी जुड़ा था. हालांकि, कभी भी किसी रिश्ते पर मोहित ने मुहर नहीं लगाई थी. फ़िल्मों में आने से पहले मोहित 'देवों के देव महादेव' में काम कर चर्चा में आये थे. इसके अलावा मोहित कई वेब सीरीज और फिल्मों में काम कर चुके हैं. हाल ही अमेज़न प्राइम पर आई मुंबई डायरीज 26/11 में उनके काम को काफी तारीफ मिली थी. वहीं, उन्होंने विक्की कौशल के भाई सनी कौशल की फ़िल्म 'शिद्दत' में भी काम किया है

Mohit Raina ties  knot with Aditi singh
फोटो- मोहित रैना के इंस्टाग्राम से

बॉलीवुड हस्तियों और फैंस ने दी बधाई

मोहित की तस्वीर पर उनके फैंस ने जमकर शुभकामनाएं दीं हैं. कुछ ने चौंकने के रिएक्शन दिये तो वहीं कुछ फीमेल फैंस ने अपने दिल टूटने का भी इजहार किया. फ़िल्म जगत की बात करें तो काफ़िर सीरीज में उनकी सह-कलाकार रहीं अभिनेत्री दिया मिर्ज़ा, फिल्ममेकर करण जौहर, मृणाल ठाकुर समेत कई बॉलीवुड कलाकारों ने भी बधाई दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.