ETV Bharat / sitara

मीका सिंह, सुजैन खान और शशि थरूर ने आर्यन की गिरफ्तारी पर क्या कहा, पढ़ें - मीका सिंह

अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन सात अक्टूबर तक एनसीबी की हिरासत में रहेंगे. इस विपदा की घड़ी में लगभग पूरा बॉलीवुड अभिनेता और उनके परिवार के साथ खड़ा नजर आ रहा है. अब ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ और गौरी खान की करीबी दोस्त सुजैन खान परिवार के सपोर्ट में आगे आई हैं. सुजैन ने अपने ट्वीट में आर्यन को अच्छा बच्चा कहा है. जिस तमाम यूजर्स भी अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

सुजैन खान और शशि थरूर ने आर्यन खान की गिरफ्तारी पर क्या कहा
सुजैन खान और शशि थरूर ने आर्यन खान की गिरफ्तारी पर क्या कहा
author img

By

Published : Oct 5, 2021, 3:25 PM IST

हैदराबाद: अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद उनके सपोर्ट में बॉलीवुड सितारे उनके समर्थन में उतर गए है. इसी कड़ी में सुनील शेट्टी, पूजा भट्ट के मीका सिंह बाद अब ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ सुजैन खान ने भी आर्यन को सपोर्ट किया है.

सुजैन खान ने सोशल मीडिया पर कमेंट का जवाब देते हुए लिखा, 'मेरे ख्याल से ये आर्यन खान के बारे में नहीं है. दुर्भाग्यवश वो गलत वक्त पर गलत जगह पर था. हम इस वाक्ये को एक उदाहरण के तौर पर देख सकते हैं कि कैसे बॉलीवुड के लोगों का 'विच हंट' किया जाता है. ये बेहद दुखदायक और सही नहीं है. आर्यन एक अच्छा बच्चा है. इस मामले में मैं शाहरुख और गौरी के साथ खड़ी हूं।'

आर्यन खान को हिरासत में लेने के बाद सबसे पहले सुनील शेट्टी उनके सपोर्ट में आए थे. सुनील शेट्टी ने एक इवेंट के दौरान कहा था, ' मुझे लगता है कि प्रकिया फिलहाल चल रही है तब तक उस बच्चे को सांस तो लेने दें. हमें सही रिपोर्ट्स का इंतजार करना चाहिए।' इसके अलावा पूजा भट्ट ने ट्वीट कर लिखा था, 'मैं शाहरुख के साथ खड़ी हूं. इस कारण नहीं कि उन्हें इसकी जरूरत है। ये वक्त भी बीत जाएगा।'

आर्यन खान के समर्थन में आते हुए मीका सिंह ने क्या कहा?

  • Wow what a beautiful @CordeliaCruises I wish I could have visted. I heard lots people were there but I couldn’t see anyone els accept #AaryanKhan ..
    Itne bade cruse mei sirf aariyan hi ghoom raha tha kya.. hadd hai.. good morning have a wonderful day.. pic.twitter.com/BJ72yHpkl5

    — King Mika Singh (@MikaSingh) October 5, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मशहूर सिंगर मीका सिंह ने आर्यन खान और शाहरुख खान का सपोर्ट किया है. उन्होंने आर्यन खान की गिरफ्तारी को लेकर एनसीबी पर तंज कसा है. मीका सिंह ने सोशल मीडिया के जरिए आर्यन खान की गिरफ्तारी को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

मीका सिंह ने कॉर्डेलिया क्रूज जहाज की एक तस्वीर ट्वीट की है. इसी जहाज पर एनसीबी ने छापा मारा था. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है, वाह क्या खूबसूरत है कॉर्डेलिया क्रूज... काश मैं वहां जा पाता, मैंने सुना है कि बहुत सारे लोग थे. उन्होंने आगे लिखा, इतने बड़े क्रूज में सिर्फ आर्यन खान ही घूम रहा था क्या.. हद है..। गुड मॉर्निंग आपका दिन शानदार हो. मीका का कहना है कि क्या इस क्रूज पर सिर्फ आर्यन खान ही था. मीका सिंह का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस ट्वीट पर तमाम यूजर्स अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

शशि थरूर ने किया आर्यन का बचाव

  • I am no fan of recreational drugs & haven’t ever tried any, but I am repelled by the ghoulish epicaricacy displayed by those now witch-hunting @iamsrk on his son’s arrest. Have some empathy, folks. The public glare is bad enough; no need to gleefully rub a 23yr old’s face in it.

    — Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) October 4, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कांग्रेस पार्टी के नेता शशि थरूर ने शाहरुख खान का सपोर्ट किया है. उन्होंने ट्विटर के जरिए इस पूरे मामले पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की और साथ ही शाहरुख खान का सपोर्ट किया है. उन्होंने लिखा कि- मैं ना तो किसी भी तरह के ड्रग्स का सेवन करता हूं ना तो मैं ऐसे किसी ड्रग्स का फैन हूं. मगर मैं इस बात से मायूस हूं कि जिस तरह से इस केस को हाइलाइट किया जा रहा है और आर्यन की इस व्यथा पर उनका मजाक बनाया जा रहा है. मेरा लोगों से यही कहना है कि थोड़ी सी सहानभूति रखिए. लोग पहले से ही ताने मारने की मानसिकता रखते हैं. ऐसे में आप उस 23 साल के लड़के को और कलंकित मत करिए.

ये भी पढ़ें: Drugs case: आर्यन खान समेत तीनों आरोपियों की 7 अक्टूबर तक बढ़ी NCB रिमांड

गौरी खान की दोस्त हैं सुजैन

सुजैन और गौरी खान काफी अच्छे दोस्त हैं. दोनों को कई बार बॉलीवुड पार्टियों में साथ देखा गया है. यही नहीं, दोनों ही इंटीरियर डिजाइनर हैं और दोनों बिजनेस पार्टनर भी हैं. गौरी और सुजैन रिएल एस्टेट के बिजनेस में भी काम कर रहे हैं. दोनों ने दुबई में एक प्रोजेक्ट की लॉन्चिंग पार्टी आयोजित की थी. दोनों ने गोवा के अपने 12 विला के ‘नायरा’ रियल एस्टेट प्रोजेक्ट का प्रमोशन किया था.

ये भी पढ़ें: आर्यन खान की गिरफ्तारी पर फंसीं जया बच्चन, यूजर्स बोले- थाली में छेद हुआ या नहीं?

हैदराबाद: अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद उनके सपोर्ट में बॉलीवुड सितारे उनके समर्थन में उतर गए है. इसी कड़ी में सुनील शेट्टी, पूजा भट्ट के मीका सिंह बाद अब ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ सुजैन खान ने भी आर्यन को सपोर्ट किया है.

सुजैन खान ने सोशल मीडिया पर कमेंट का जवाब देते हुए लिखा, 'मेरे ख्याल से ये आर्यन खान के बारे में नहीं है. दुर्भाग्यवश वो गलत वक्त पर गलत जगह पर था. हम इस वाक्ये को एक उदाहरण के तौर पर देख सकते हैं कि कैसे बॉलीवुड के लोगों का 'विच हंट' किया जाता है. ये बेहद दुखदायक और सही नहीं है. आर्यन एक अच्छा बच्चा है. इस मामले में मैं शाहरुख और गौरी के साथ खड़ी हूं।'

आर्यन खान को हिरासत में लेने के बाद सबसे पहले सुनील शेट्टी उनके सपोर्ट में आए थे. सुनील शेट्टी ने एक इवेंट के दौरान कहा था, ' मुझे लगता है कि प्रकिया फिलहाल चल रही है तब तक उस बच्चे को सांस तो लेने दें. हमें सही रिपोर्ट्स का इंतजार करना चाहिए।' इसके अलावा पूजा भट्ट ने ट्वीट कर लिखा था, 'मैं शाहरुख के साथ खड़ी हूं. इस कारण नहीं कि उन्हें इसकी जरूरत है। ये वक्त भी बीत जाएगा।'

आर्यन खान के समर्थन में आते हुए मीका सिंह ने क्या कहा?

  • Wow what a beautiful @CordeliaCruises I wish I could have visted. I heard lots people were there but I couldn’t see anyone els accept #AaryanKhan ..
    Itne bade cruse mei sirf aariyan hi ghoom raha tha kya.. hadd hai.. good morning have a wonderful day.. pic.twitter.com/BJ72yHpkl5

    — King Mika Singh (@MikaSingh) October 5, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मशहूर सिंगर मीका सिंह ने आर्यन खान और शाहरुख खान का सपोर्ट किया है. उन्होंने आर्यन खान की गिरफ्तारी को लेकर एनसीबी पर तंज कसा है. मीका सिंह ने सोशल मीडिया के जरिए आर्यन खान की गिरफ्तारी को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

मीका सिंह ने कॉर्डेलिया क्रूज जहाज की एक तस्वीर ट्वीट की है. इसी जहाज पर एनसीबी ने छापा मारा था. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है, वाह क्या खूबसूरत है कॉर्डेलिया क्रूज... काश मैं वहां जा पाता, मैंने सुना है कि बहुत सारे लोग थे. उन्होंने आगे लिखा, इतने बड़े क्रूज में सिर्फ आर्यन खान ही घूम रहा था क्या.. हद है..। गुड मॉर्निंग आपका दिन शानदार हो. मीका का कहना है कि क्या इस क्रूज पर सिर्फ आर्यन खान ही था. मीका सिंह का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस ट्वीट पर तमाम यूजर्स अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

शशि थरूर ने किया आर्यन का बचाव

  • I am no fan of recreational drugs & haven’t ever tried any, but I am repelled by the ghoulish epicaricacy displayed by those now witch-hunting @iamsrk on his son’s arrest. Have some empathy, folks. The public glare is bad enough; no need to gleefully rub a 23yr old’s face in it.

    — Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) October 4, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कांग्रेस पार्टी के नेता शशि थरूर ने शाहरुख खान का सपोर्ट किया है. उन्होंने ट्विटर के जरिए इस पूरे मामले पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की और साथ ही शाहरुख खान का सपोर्ट किया है. उन्होंने लिखा कि- मैं ना तो किसी भी तरह के ड्रग्स का सेवन करता हूं ना तो मैं ऐसे किसी ड्रग्स का फैन हूं. मगर मैं इस बात से मायूस हूं कि जिस तरह से इस केस को हाइलाइट किया जा रहा है और आर्यन की इस व्यथा पर उनका मजाक बनाया जा रहा है. मेरा लोगों से यही कहना है कि थोड़ी सी सहानभूति रखिए. लोग पहले से ही ताने मारने की मानसिकता रखते हैं. ऐसे में आप उस 23 साल के लड़के को और कलंकित मत करिए.

ये भी पढ़ें: Drugs case: आर्यन खान समेत तीनों आरोपियों की 7 अक्टूबर तक बढ़ी NCB रिमांड

गौरी खान की दोस्त हैं सुजैन

सुजैन और गौरी खान काफी अच्छे दोस्त हैं. दोनों को कई बार बॉलीवुड पार्टियों में साथ देखा गया है. यही नहीं, दोनों ही इंटीरियर डिजाइनर हैं और दोनों बिजनेस पार्टनर भी हैं. गौरी और सुजैन रिएल एस्टेट के बिजनेस में भी काम कर रहे हैं. दोनों ने दुबई में एक प्रोजेक्ट की लॉन्चिंग पार्टी आयोजित की थी. दोनों ने गोवा के अपने 12 विला के ‘नायरा’ रियल एस्टेट प्रोजेक्ट का प्रमोशन किया था.

ये भी पढ़ें: आर्यन खान की गिरफ्तारी पर फंसीं जया बच्चन, यूजर्स बोले- थाली में छेद हुआ या नहीं?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.