हैदराबाद: अभिनेत्री मंदिरा बेदी पति राज कौशल (Mandira Bedi husband Raj Kaushal) के निधन के बाद अपनी जिंदगी में आगे बढ़ने की कोशिश कर रही हैं. वह अपने बच्चों के लिए एक स्ट्रांग मां बन रही हैं. धीरे-धीरे मंदिरा सोशल मीडिया पर फिर से एक्टिव होने लगी हैं और परिवार-बच्चों को लेकर कोई न कोई पोस्ट शेयर करती रहती हैं. हाल ही में मंदिरा बेदी (Mandira Bedi ) ने अपने बेटे वीर के साथ कई लविंग तस्वीरें शेयर की हैं और साथ ही एक खास नोट भी लिखा है.
मंदिरा बेदी द्वारा शेयर की गई इन तस्वीरों में मां-बेटे की जोड़ी बेहद प्यारी लग रही है. पहली तस्वीर में मंदिरा अपने बेटे को किस करती दिख रही हैं तो दूसरी तस्वीर में वीर अपनी मां को किस करते हुए प्यार लुटा रहा है. ये पोस्ट शेयर कर मंदिरा ने कैप्शन में लिखा- 'लव ऑफ माई लाइफ.'
हार्ट अटैक से हुई थी पति की मौत
मंदिरा के पति राज कौशल का निधन 30 जून को दिल का दौरा पड़ने की वजह से हुई थी. राज कौशल ने देहांत से पहले अपने दोस्तों संग पार्टी की थी. जिसकी तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर भी शेयर की थी. राज कौशल की अचानक हुई मौत से पूरी फिल्मी इंडस्ट्री हैरत में आ गई थी. मंदिरा बेदी को संभालने के लिए कई स्टार्स उनके घर पर पहुंचे थे.
ये भी पढ़ें: पति के निधन के बाद वापस काम पर लौट रहीं मंदिरा बेदी, ट्वीट कर दी जानकारी
साल 1972 में जन्मीं मंदिरा ने 1999 में राज कौशल से शादी की थी. उनका एक बेटा है जिसका नाम उन्होंने वीर रखा है. वर्क फ्रंट की बात करें तो अभिनेत्री साल 1995 में फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे से बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखा था. इसके अलावा मंदिरा बेदी अब तक साहो, मीराबाई नॉट आउट और द ताशकंत फाइल्स में नजर आ चुकी हैं. फिल्मों के अलावा उन्होंने कई टेलीविजन शो भी किये. जिसमें शांति, क्योंकि सास भी ककभी बहू थी और औरत शामिल हैं. एक्ट्रेस कई टीवी शो भी होस्ट कर चुकी हैं.
ये भी पढ़ें: मौनी रॉय के जन्मदिन पर मंदिरा बेदी का दिल छू लेने वाला पोस्ट सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल