ETV Bharat / sitara

मलाइका अरोड़ा ने छत पर किया डांस, यूजर्स बोला- 'हे राम सुबह-सुबह क्या देख रहे हैं' - malaika arora stunning dance video

मलाइका अरोड़ा अपने इंस्टाग्राम पर एक डांस वीडियो शेयर की है. इस वीडियो में मलाइका हिप्स मूव्स दिखाते नजर आ रही है. उनके फैंस डांस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं.

मलाइक अरोड़ा
मलाइक अरोड़ा
author img

By

Published : Oct 18, 2021, 12:20 PM IST

Updated : Oct 18, 2021, 3:42 PM IST

हैदराबाद: एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा का डांस वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें वह शानदार हिप्स मूव्स दिखाती नजर आ रही हैं. मलाइका के साथ एक व्यक्ति दिखाई दे रहा है, जो उनकी तरह मूव्स दिखाता नजर आ रहा है. हालांकि मलाइका ने अपने वीडियो के कैप्शन में उस व्यक्ति के नाम का जिक्र किया है.

मलाइका ने इस वीडियो को शेयर करते हुए योग और डांस को प्रमोट किया है. उन्होंने वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा- मेरा मानना है कि हममें से हर कोई सांस लेने के मामले में योगी है और हमें यकीनन दिल से डांसर होना चाहिए. इस कैप्शन में उन्होंने बताया है कि शानदार डांस वह किसके साथ कर रही हैं. मलाइका ने इस पोस्ट में सर्वेश शशि को टैग किया है, और उन्हें अपना पार्टनर और भाई बताया है.

वही, तमाम सोशल मीडिया यूजर्स उनके डांस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है.aks.hay5966 नाम के एक यूजर ने लिखा- हे राम सुबह-सुबह क्या देख रहे है.

बता दें कि यह वही शख्स हैं जिनके साथ मिलकर मलाइका योगासन को बढ़ावा दे रही हैं. सर्वेश को रकुल प्रीत सिंह, तमन्ना भाटिया, ईशआ कोप्पिकर, श्रुति हसन, श्रेया सरन, अर्जुन कपूर जैसे कई स्टार्स सोशल मीडिया पर फॉलो करते हैं. सर्वेश इंडिया के नए मिलियनेयिर योगी हैं, जो जेनिफर लोपेज़, मलाइका अरोड़ा जैसे स्टार्स के साथ अपने ब्रैंड को दुनिया के कोने-कोने में पहुंचाना चाहते हैं.सर्वेश केवल 6 साल के थे जब उनके पैरंट्स ने उन्हें योग के लिए प्रेरित किया और फिर 17 की उम्र में आते-आते उन्होंने योग का अपना करियर बना लिया. आज योग गुरु के रूप में सर्वेश काफी पॉप्युलर हो चुके हैं और दुनिया भर के बड़े-बड़े सिलेब्रिटीज़ से घिरे रहते हैं.

जेनिफर लोपेज के प्राइवेट जेट से उनका कॉन्सर्ट देखने से लेकर ड्वेन जॉनसन, नाओमी कैंपबेल जैसे हॉलिवुड सितारों के साथ उठना-बैठना, अपने योग स्टूडियो Sarva चेन के यह फाउंडर सर्वेश योग को लेकर काफी ईमानदार हैं.

ये भी पढ़ें: Mental Health Day 2021 : मलाइका अरोड़ा का CONFESSION, बोलीं- इस कारण बच सकी हूं

सर्वेश के पिता शशि चेन्नै बेस्ड सबरी ग्रुप के चेयरमैन थे, लेकिन 21 की उम्र में अपने पापा के बिज़नस को छोड़कर उन्होंने अपना स्टूडियो शुरू किया. साल 2019 तक उन्होंने करीब 33 शहरों में 91 ब्रांच को लॉन्च किया. 25 अलग तरह के योग उनके इस ब्रैंड की खासियत हैं. तमाम बॉलिवुड सितारों से घिरे रहने वाले सर्वेश की कई सुपरस्टार्स से खास बॉन्डिंग है, जिनमें से एक मलाइका अरोड़ा भी हैं.

ये भी पढ़ें: जानें बॉलीवुड अभिनेता-अभिनेत्रियों के विवादित विज्ञापनों के बारे में

हैदराबाद: एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा का डांस वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें वह शानदार हिप्स मूव्स दिखाती नजर आ रही हैं. मलाइका के साथ एक व्यक्ति दिखाई दे रहा है, जो उनकी तरह मूव्स दिखाता नजर आ रहा है. हालांकि मलाइका ने अपने वीडियो के कैप्शन में उस व्यक्ति के नाम का जिक्र किया है.

मलाइका ने इस वीडियो को शेयर करते हुए योग और डांस को प्रमोट किया है. उन्होंने वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा- मेरा मानना है कि हममें से हर कोई सांस लेने के मामले में योगी है और हमें यकीनन दिल से डांसर होना चाहिए. इस कैप्शन में उन्होंने बताया है कि शानदार डांस वह किसके साथ कर रही हैं. मलाइका ने इस पोस्ट में सर्वेश शशि को टैग किया है, और उन्हें अपना पार्टनर और भाई बताया है.

वही, तमाम सोशल मीडिया यूजर्स उनके डांस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है.aks.hay5966 नाम के एक यूजर ने लिखा- हे राम सुबह-सुबह क्या देख रहे है.

बता दें कि यह वही शख्स हैं जिनके साथ मिलकर मलाइका योगासन को बढ़ावा दे रही हैं. सर्वेश को रकुल प्रीत सिंह, तमन्ना भाटिया, ईशआ कोप्पिकर, श्रुति हसन, श्रेया सरन, अर्जुन कपूर जैसे कई स्टार्स सोशल मीडिया पर फॉलो करते हैं. सर्वेश इंडिया के नए मिलियनेयिर योगी हैं, जो जेनिफर लोपेज़, मलाइका अरोड़ा जैसे स्टार्स के साथ अपने ब्रैंड को दुनिया के कोने-कोने में पहुंचाना चाहते हैं.सर्वेश केवल 6 साल के थे जब उनके पैरंट्स ने उन्हें योग के लिए प्रेरित किया और फिर 17 की उम्र में आते-आते उन्होंने योग का अपना करियर बना लिया. आज योग गुरु के रूप में सर्वेश काफी पॉप्युलर हो चुके हैं और दुनिया भर के बड़े-बड़े सिलेब्रिटीज़ से घिरे रहते हैं.

जेनिफर लोपेज के प्राइवेट जेट से उनका कॉन्सर्ट देखने से लेकर ड्वेन जॉनसन, नाओमी कैंपबेल जैसे हॉलिवुड सितारों के साथ उठना-बैठना, अपने योग स्टूडियो Sarva चेन के यह फाउंडर सर्वेश योग को लेकर काफी ईमानदार हैं.

ये भी पढ़ें: Mental Health Day 2021 : मलाइका अरोड़ा का CONFESSION, बोलीं- इस कारण बच सकी हूं

सर्वेश के पिता शशि चेन्नै बेस्ड सबरी ग्रुप के चेयरमैन थे, लेकिन 21 की उम्र में अपने पापा के बिज़नस को छोड़कर उन्होंने अपना स्टूडियो शुरू किया. साल 2019 तक उन्होंने करीब 33 शहरों में 91 ब्रांच को लॉन्च किया. 25 अलग तरह के योग उनके इस ब्रैंड की खासियत हैं. तमाम बॉलिवुड सितारों से घिरे रहने वाले सर्वेश की कई सुपरस्टार्स से खास बॉन्डिंग है, जिनमें से एक मलाइका अरोड़ा भी हैं.

ये भी पढ़ें: जानें बॉलीवुड अभिनेता-अभिनेत्रियों के विवादित विज्ञापनों के बारे में

Last Updated : Oct 18, 2021, 3:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.