हैदराबाद: देवभूमि उत्तराखंड के नैनीताल जिले में स्थित रामगढ़ गांव से नाता रखने वाले मोहित कुमार जोशी करीब 20 साल से कौन बनेगा करोड़पति शो में हिस्सा लेने की कोशिश कर रहे थे. कड़ी मेहनत करने के बाद उनकी मेहनत रंग लाई और उन्हें अमिताभ बच्चन के साथ कौन बनेगा करोड़पति के 13वें सीजन में क्विज शो खेलने का मौका मिला. इस शो से मोहित कुमार जोशी 6 लाख 40 हजार रुपए जीत कर अपने घर गए.
बहरहाल, वह 12 लाख के प्रश्न का जवाब देने में नाकाम रहे जिसकी वजह से उन्हें शो को क्विट करना पड़ा. मोहित कुमार जोशी के साथ गेम खेल कर अमिताभ बच्चन भी काफी खुश नजर आए. मोहित कुमार जोशी आर्यभट्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट ऑफ ऑब्जर्वेशनल साइंस में बतौर कंप्यूटर इंजीनियर कार्यरत हैं.
बता दें कि मोहित उत्तराखंड के नैनीताल के रामगढ़ गांव में रहते हैं. वह आर्यभट्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट ऑफ ऑब्जर्वेशनल साइंस में बतौर कंप्यूटर इंजीनियर के पद पर कार्यरत हैं. उन्हें पहाड़ों से और अपने गांव से बहुत प्यार है और यही वजह है कि मोहित ने अपने गांव के पास रिसर्च इंस्टिट्यूट में काम करने का फैसला लिया. उनके ऑब्जरवेशन साइंस सेंटर में देश की ही नहीं, बल्कि एशिया की सबसे बड़े ऑप्टिकल यानी दुर्बिन स्थापित की गई है. मोहित कुमार का अंतरिक्ष का ज्ञान जानकार अमिताभ बच्चन उनसे काफी प्रभावित हुए.
क्या था 12 लाख का सवाल?
मोहित कुमार जोशी अपने पहले सवाल से अंतिम सवाल तक काफी अच्छा गेम खेल रहे थे. इस गेम के बीच मोहित कुमार ने अपनी सारी लाइफलाइन को खर्च कर दिया था. जब मोहित कुमार जोशी से अमिताभ बच्चन ने 12 लाख 50 हजार रुपए का सवाल पूछा, तब वह थोड़े असहज नजर आए.
दरअसल, अमिताभ बच्चन ने उनसे यह पूछा था कि '1913 में चार्ल्स फाइब्री और हेनरी बाइसंस द्वारा बाह्य अंतरिक्ष के किस पहलू की खोज की गई थी?' इसके साथ मोहित को ब्लैक होल, आकाश गंगा, ओजोन परत और ध्रुवीय ज्योति में से किसी एक सही उत्तर को चुनना था. मगर वह इस प्रश्न का जवाब देने में असमर्थ हुए, जिसकी वजह से उन्होंने शो को क्विट कर दिया. जबकि इसका सही जवाब ओजोन परत है.
ये भी पढ़ें: एक्ट्रेस कृति सेनन के साथ बिग बी ने किया डांस, याद किए पुराने दिन
जब अमिताभ बच्चन को यह पता चला कि मोहित कुमार जोशी नैनीताल के रहने वाले हैं तब वह बहुत खुश हुए और उन्होंने यह साझा किया कि उनकी पढ़ाई भी नैनीताल से हुई थी. खेल के बीच अमिताभ बच्चन ने कहा कि नैनीताल की बातें सुनने के बाद उनका मन भी नैनीताल जाने का कर रहा है.
ये भी पढ़ें: पान मसाला के बाद अब इस विज्ञापन से बुरे फंसे अमिताभ बच्चन, ये हुई गलती