ETV Bharat / sitara

इंडियन आइडल शो के डॉक्टर अमित शर्मा हुए लापता, कविता कौशिक सहित बॉलीवुड सितारों ने की लोगों से ढूंढने की अपील - कविता कौशिक

टीवी की फेमस एक्ट्रेस कविता कौशिक ने डॉक्टर अमित शर्मा को ढूंढने में मदद करने की अपील की है. अमित रियलिटी शो 'इंडियन आइडल' के ऑन-सेट डॉक्टर भी रहे हैं. वह पिछले कुछ दिनों से लापता हैं.

इंडियन आइडल शो के डॉक्टर अमित शर्मा हुए लापता
इंडियन आइडल शो के डॉक्टर अमित शर्मा हुए लापता
author img

By

Published : Sep 14, 2021, 2:22 PM IST

हैदराबाद: इंडियन आइडल शो के सेट कंसलटेंट डॉ अमित शर्मा लापता हो गए हैं. इसके चलते उनकी खोजबीन की जा रही है. अब अभिनेत्री कविता कौशिक ने सोशल मीडिया पर अमित शर्मा को खोज निकालने की अपील प्रशंसकों से की है. उन्होंने अमित शर्मा के परिवार और काम के बारे में भी बताया है. अमित शर्मा की माताजी के हाल के बारे में कविता कौशिक ने लिखा है कि वह रो रही है और उन्होंने अमित शर्मा के खो जाने की शिकायत पुलिस में भी की है.

  • #FindDrAmitSharma if there is any info pls call us on 9820378775 ! He is a very helpful Doctor who has treated/helped/counseled more than half of the entertainment industry over the last 20 years! Disappered mysteriously, he was a family doctor to many famous actors/directors etc pic.twitter.com/ohCu3vzch4

    — Kavita Kaushik (@Iamkavitak) September 13, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कविता कौशिक ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर डॉक्टर अमित शर्मा की तस्वीर शेयर करते हुए बताया है कि वह पिछले 7 दिनों से लापता है. कविता ने लिखा, 'ध्यान दीजिए, यह डॉक्टर अमित शर्मा हैं. इन्होंने आधी टीवी इंडस्ट्री का इलाज किया है और पिछले 20 सालों से कई फिल्म डायरेक्टर, एक्टर्स और इंडस्ट्री के मेंबर्स के फैमिली डॉक्टर रह चुके हैं. यह इंडियन आइडल के सेट्स पर भी डॉक्टर थे.'

कविता ने मदद की मांग करते हुए लिखा, 'अगर आपने उन्हें देखा है तो इस नंबर 9820378775 पर हमने सम्पर्क करें. वह एक मददगार शख्स हैं, जिन्होंने दिन हो या रात हमेशा हमारे घर तक आकर हमारा इलाज किया है. समाज को उनके जैसे लोगों की जरूरत है और फिलहाल उन्हें हमारी जरूरत है. #FindDrAmitSharma कृपया इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें.'

एक दूसरे ट्वीट में कविता ने कहा है कि डॉक्टर की मां के अनुसार, उनके बर्ताव में काफी अजीब बदलाव हुए थे. उन्होंने अलग रहना शुरू कर दिया था, खाना नहीं खाते थे और अपनी आवाज खो बैठे थे. अमित के परिवार ने जब उन्हें आखिरी बार देखा था, तब वे अपना वॉलेट और मोबाइल घर पर ही छोड़कर कहीं निकल गए थे.

ये भी पढ़ें : VIDEO: अभिनेत्री स्वरा भास्कर आखिर क्यों छुप-छुप कर खा रही थी मैगी

गौरतलब है कि कविता कौशिश के इस अपील पर सितारों की भी मदद मिल रही है. बॉलीवुड अभिनेत्री रिचा चड्डा ने भी ट्वीट को रीट्वीट किया है. जब इस बारे में और छानबीन की गई तब कविता कौशिक ने कहा, 'वह ओशिवरा में अपनी मां और भाई के साथ रहते थे और पिछले कुछ समय से वह परेशान थे और वह बिना मोबाइल और पर्स लिए कही चले गए हैं. पिछले 3 दिनों से उनकी आवाज नहीं आ रही है और उन्होंने खाना भी नहीं खाया है. अब यह 8 दिन हो गए हैं. हम इसे लेकर चिंतित हैंl' कई कलाकारों ने कविता कौशिक की बात को आगे बढ़ाया है. कलाकार राजीव पॉल ने भी लिखा है, 'अरे यार यह मेरा डॉक्टर हैl इन्होंने करोना में मेरी सहायता की हैl कृपया सभी लोग सहायता करेंl'

ये भी पढ़ें : सीता के किरदार के लिए 12 करोड़ रु मांगने पर करीना ने तोड़ी चुप्पी, अब कही ये बात

  • #FindDrAmitSharma if there is any info pls call us on 9820378775 ! He is a very helpful Doctor who has treated/helped/counseled more than half of the entertainment industry over the last 20 years! Disappered mysteriously, he was a family doctor to many famous actors/directors etc pic.twitter.com/ohCu3vzch4

    — Kavita Kaushik (@Iamkavitak) September 13, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

एक अन्य ट्वीट में कविता कौशिक ने डॉ शर्मा से जुड़ी और भी जानकारियां दी है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि वह कहीं भी उन्हें देखे, जल्द से जल्द बताएं. कविता कौशिक अभिनेत्री हैं. उन्होंने कई शो में काम किया हैl वह बिग बॉस में भी नजर आई थी.

  • ATTENTION
    Dr Amit helped me during corona, he's my Dr ..just got to know he's missing...
    If anyone knows anything pls help🙏🙏🙏 https://t.co/5B6RRDgZ8g

    — RAJEV PAUL (@Rajev_Paul) September 12, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

हैदराबाद: इंडियन आइडल शो के सेट कंसलटेंट डॉ अमित शर्मा लापता हो गए हैं. इसके चलते उनकी खोजबीन की जा रही है. अब अभिनेत्री कविता कौशिक ने सोशल मीडिया पर अमित शर्मा को खोज निकालने की अपील प्रशंसकों से की है. उन्होंने अमित शर्मा के परिवार और काम के बारे में भी बताया है. अमित शर्मा की माताजी के हाल के बारे में कविता कौशिक ने लिखा है कि वह रो रही है और उन्होंने अमित शर्मा के खो जाने की शिकायत पुलिस में भी की है.

  • #FindDrAmitSharma if there is any info pls call us on 9820378775 ! He is a very helpful Doctor who has treated/helped/counseled more than half of the entertainment industry over the last 20 years! Disappered mysteriously, he was a family doctor to many famous actors/directors etc pic.twitter.com/ohCu3vzch4

    — Kavita Kaushik (@Iamkavitak) September 13, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कविता कौशिक ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर डॉक्टर अमित शर्मा की तस्वीर शेयर करते हुए बताया है कि वह पिछले 7 दिनों से लापता है. कविता ने लिखा, 'ध्यान दीजिए, यह डॉक्टर अमित शर्मा हैं. इन्होंने आधी टीवी इंडस्ट्री का इलाज किया है और पिछले 20 सालों से कई फिल्म डायरेक्टर, एक्टर्स और इंडस्ट्री के मेंबर्स के फैमिली डॉक्टर रह चुके हैं. यह इंडियन आइडल के सेट्स पर भी डॉक्टर थे.'

कविता ने मदद की मांग करते हुए लिखा, 'अगर आपने उन्हें देखा है तो इस नंबर 9820378775 पर हमने सम्पर्क करें. वह एक मददगार शख्स हैं, जिन्होंने दिन हो या रात हमेशा हमारे घर तक आकर हमारा इलाज किया है. समाज को उनके जैसे लोगों की जरूरत है और फिलहाल उन्हें हमारी जरूरत है. #FindDrAmitSharma कृपया इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें.'

एक दूसरे ट्वीट में कविता ने कहा है कि डॉक्टर की मां के अनुसार, उनके बर्ताव में काफी अजीब बदलाव हुए थे. उन्होंने अलग रहना शुरू कर दिया था, खाना नहीं खाते थे और अपनी आवाज खो बैठे थे. अमित के परिवार ने जब उन्हें आखिरी बार देखा था, तब वे अपना वॉलेट और मोबाइल घर पर ही छोड़कर कहीं निकल गए थे.

ये भी पढ़ें : VIDEO: अभिनेत्री स्वरा भास्कर आखिर क्यों छुप-छुप कर खा रही थी मैगी

गौरतलब है कि कविता कौशिश के इस अपील पर सितारों की भी मदद मिल रही है. बॉलीवुड अभिनेत्री रिचा चड्डा ने भी ट्वीट को रीट्वीट किया है. जब इस बारे में और छानबीन की गई तब कविता कौशिक ने कहा, 'वह ओशिवरा में अपनी मां और भाई के साथ रहते थे और पिछले कुछ समय से वह परेशान थे और वह बिना मोबाइल और पर्स लिए कही चले गए हैं. पिछले 3 दिनों से उनकी आवाज नहीं आ रही है और उन्होंने खाना भी नहीं खाया है. अब यह 8 दिन हो गए हैं. हम इसे लेकर चिंतित हैंl' कई कलाकारों ने कविता कौशिक की बात को आगे बढ़ाया है. कलाकार राजीव पॉल ने भी लिखा है, 'अरे यार यह मेरा डॉक्टर हैl इन्होंने करोना में मेरी सहायता की हैl कृपया सभी लोग सहायता करेंl'

ये भी पढ़ें : सीता के किरदार के लिए 12 करोड़ रु मांगने पर करीना ने तोड़ी चुप्पी, अब कही ये बात

  • #FindDrAmitSharma if there is any info pls call us on 9820378775 ! He is a very helpful Doctor who has treated/helped/counseled more than half of the entertainment industry over the last 20 years! Disappered mysteriously, he was a family doctor to many famous actors/directors etc pic.twitter.com/ohCu3vzch4

    — Kavita Kaushik (@Iamkavitak) September 13, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

एक अन्य ट्वीट में कविता कौशिक ने डॉ शर्मा से जुड़ी और भी जानकारियां दी है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि वह कहीं भी उन्हें देखे, जल्द से जल्द बताएं. कविता कौशिक अभिनेत्री हैं. उन्होंने कई शो में काम किया हैl वह बिग बॉस में भी नजर आई थी.

  • ATTENTION
    Dr Amit helped me during corona, he's my Dr ..just got to know he's missing...
    If anyone knows anything pls help🙏🙏🙏 https://t.co/5B6RRDgZ8g

    — RAJEV PAUL (@Rajev_Paul) September 12, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.