हैदराबाद: फिल्म अभिनेता कमल हासन को आज यानि बुधवार को कोविड-19 से पूरी तरह ठीक हो गए. डॉक्टरों की टीम ने उन्हें अगले 2 दिनों के लिए होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी है. गौरतलब है कि अभिनेता को 22 नवंबर को चेन्नई के रामचंद्र अस्पताल में भर्ती कराया गया था.जहां उन्हें कोविड-19 संक्रमण का पता चला था.
यूएसए से लौटने के बाद अभिनेता कमल हासन कोविड से संक्रमित हो गए थे. आज अस्पताल ने अभिनेता के स्वास्थ्य के संबंध में एक प्रेस नोट जारी किया. प्रेस नोट में बताया गया है कि कमल हासन को कोरोना संक्रमित होने के बाद 22 नवंबर को श्री रामचंद्र मेडिकल सेंटर में भर्ती कराया गया था. जिसके बाद डॉक्टरों की टीम ने उनका इलाज किया. अब वह पूरी तरह से ठीक हो गए हैं. लेकिन उन्होंने 3 नवंबर तक होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी है. अभिनेता 4 दिसंबर से अपने काम पर वापस लौट सकते हैं.
ये भी पढ़ें: कमल हासन कोरोना संक्रमित, तमिल 'बिग बॉस' की होस्ट होंगी ये अभिनेत्री
बता दें कि बीते दिनों अभिनेता कमल हासन ने कोरोना संक्रमित होने की जानकारी अपने अधिकारिक ट्टिटर हैंडल से ट्टीट कर खुद दी थी. कमल हासन ने ट्वीट कर लिखा था- 'यूएस ट्रिप से लौटने के बाद हल्की सी खांसी हुई. जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई. मैं इस वक्त अस्पताल में आइसोलेट हूं. इस बात को आप सब समझें कि महामारी अभी खत्म नहीं हुई है। सभी सुरक्षित रहें।'
ये भी पढ़ें : अमेरिका से लौटे अभिनेता कमल हासन कोरोना संक्रमित