हैदराबाद: हाल में 'कौन बनेगा करोड़पति' (kaun banega crorepati) शो का एक हजार एपिसोड पूरा हुआ हैं. एक हजार एपिसोड पूरे होने के बाद एक नया प्रोमो वीडियो सोशल मीडिया पर आया है. इस वीडियो में जया बच्चन (Jaya Bachchan) भी नजर आ रही हैं और वह बिग बी की शिकायत करतीं दिखाई दे रही हैं.
केबीसी (KBC) के सेट में पहली बार अमिताभ बच्चन और जया बच्चन (Jaya Bachchan) आमने-सामने हुए हैं. जया बच्चन शो के इस खास एपिसोड के साथ वर्चुअली जुड़ीं और बिग बी की खूब खिंचाई की. सोनी टीवी ने इंस्टाग्राम पर शो का नया प्रोमो शेयर किया है. जिसमें जया बच्चन ब्लू कलर की प्रिंटेड साड़ी में नजर आ रही हैं. वीडियो में वे बिग बी की शिकायत करते हुए कह रही हैं कि आप चाहें इनको जितना फोन कीजिए ये कभी नहीं उठाते हैं. इस बात पर बिग बी बहाना बनाते हुए कहते हैं कि मेरा नेटवर्क चला जाता है मैं क्या करूं भाई. मगर बिग बी का ये पैतरा काम नहीं आता है क्योंकि हॉट सीट पर बैठीं बेटी श्वेता और नातिन नव्या नवेली भी जया की ही साइड लेती हैं और बिग बी पर काउंटर अटैक करते हुए कहती हैं कि- सोशल मीडिया पर फोटो लगाएंगे और ट्वीट करते रहेंगे तब नेट नहीं जाता.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
इसके अलावा नव्या नवेली भी बिग बी का घेराव करते हुए कहती हैं कि- आप नानी की तारीफ करते हैं वो सच में करते हैं या फिर झूठ में. इसपर बिग बी जया बच्चन से कहते हैं कि- जया तुम कितनी अच्छी लग रही हो. मगर जया पलटकर जवाब देती हैं और कहती हैं- आप झूठ बोलते हुए बिल्कुल अच्छे नहीं लगते. बता दें कि बिग बी केबीसी का 1000वां एपिसोड अपनी फैमिली संग सेलिब्रेट कर रहे हैं और इस प्रोमो वीडियो को देख कर तो ऐसा लग रहा है कि ये एपिसोड काफी एंटरटेनिंग होने जा रहा है.
ये भी पढ़ें: KBC-13 : इस बच्चे के आगे बिग बी की हुई बोलती बंद, याद दिला दिए भगवान
बता दें कि 'कौन बनेगा करोड़पति' के पहले एपिसोड का प्रसारण 3 जुलाई 2000 को हुआ था. वीडियो में शो के कई खास पलों को दिखाया गया जब पहली बार कंटेस्टेंट ने एक करोड़ जीता, एक कंटेस्टेंट ने पांच करोड़ तो एक ने सात करोड़ जीते. महिला करोड़पति, जूनियर करोड़पति तक बने हैं.
ये भी पढ़ें: KBC के 21 सालों के सफर को याद कर भावुक हुए बिग बी, कहा- 'जैसे पूरी दुनिया बदल गई'