ETV Bharat / sitara

बिग बॉस की कंटेस्टेंट जैस्मिन भसीन ने खरीदा नया घर, अली गोनी ने शेयर की तस्वीर - जैस्मिन भसीन ने खरीदा नया घर

जैस्मिन भसीन के करीबी दोस्त अली गोनी (Aly Goni) ने अपने इंस्टाग्राम घर का फोटो शेयर किया है.घर की तस्वीर शेयर कर अली गोनी ने लिखा- 'मुझे तुम पर बहुत-बहुत गर्व है. तुम्हें तुम्हारे नए घर के लिए बहुत बधाई हो मेरी जान, मुझे पता है कि तुमने इसके लिए कितनी मेहनत की है।'

Jasmin Bhasin (instagram)
जैस्मिन भसीन
author img

By

Published : Dec 4, 2021, 8:07 PM IST

हैदराबाद: बिग बॉस-14 (BiggBoss-14) की कंटेस्टेंट जैस्मिन भसीन ने एक नया घर खरीदा है. जैस्मिन भसीन के करीबी दोस्त अली गोनी (Aly Goni) ने अपने इंस्टाग्राम घर का फोटो शेयर किया है. फोटो शेयर कर अली गोनी ने एक बड़ा ही प्यारा कैप्शन लिखा, जिसक बाद रिप्लाई में जैस्मिन ने भी कुछ ऐसा लिखा, जिससे उन्होंने फैंस का दिल जीत लिया.

घर की तस्वीर शेयर कर अली गोनी ने लिखा- 'मुझे तुम पर बहुत-बहुत गर्व है. तुम्हें तुम्हारे नए घर के लिए बहुत बधाई हो मेरी जान, मुझे पता है कि तुमने इसके लिए कितनी मेहनत की है।' अली ने इस कैप्‍शन में कहीं दिल की, कहीं नज़र बट्टी की तो कहीं किस देते हुए स्माइली का इमोजी शेयर किया है.

अब इसी कैप्शन के नीचे जैस्मीन भसीन ने रिप्लाई दिया. लिखा- हमारा घर. इस जवाब के बाद फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. हालांकि जैस्मिन को बॉलीवुड सितारें बधाई दे रहे हैं. रुबीना दिलैक, प्रियांश शर्मा, शारदुल पंडित समेत अन्य दोस्तों ने जैस्मीन को बधाई दी है.

इस बीच, अली गोनी ने एक वायरल इंस्टाग्राम फ़िल्टर भी आज़माया- 'मैं कब शादी करूंगा?. अली के पहले प्रयास में ही, इंस्टाग्राम में उत्तर आता है 'नेवर'. बाद में जब उनके दोस्त और एक्टर अरिजीत तनेजा ने अली पर यही फीचर आजमाया तो जवाब आया, 'कुछ ही दिनों में.' वीडियो में जैस्मीन भी अली के बगल में बैठी हैं.

ये भी पढ़ें: बांके बिहारी का दर्शन कर कंगना रनौत बोलीं- 'जिनके मन में चोर है उनको मुझसे तकलीफ होगी'

बता दें कि जैस्मिन भसीन पहले रुबीना दिलेक के ही अपार्टमेंट में रहती थीं, लेकिन बिग बॉस-14 में आने के बाद उन्हें कई बार ऐसा कहते हुए सुना गया था कि वो अब उस अपार्टमेंट में नहीं रहेंगी बल्कि किसी दूसरी फ्लैट में शिफ्ट होंगी.

ये भी पढ़ें: RRR Trailer: 9 दिसंबर को रिलीज होगा 'RRR' फिल्म का ट्रेलर, मेकर्स ने किया एलान

हैदराबाद: बिग बॉस-14 (BiggBoss-14) की कंटेस्टेंट जैस्मिन भसीन ने एक नया घर खरीदा है. जैस्मिन भसीन के करीबी दोस्त अली गोनी (Aly Goni) ने अपने इंस्टाग्राम घर का फोटो शेयर किया है. फोटो शेयर कर अली गोनी ने एक बड़ा ही प्यारा कैप्शन लिखा, जिसक बाद रिप्लाई में जैस्मिन ने भी कुछ ऐसा लिखा, जिससे उन्होंने फैंस का दिल जीत लिया.

घर की तस्वीर शेयर कर अली गोनी ने लिखा- 'मुझे तुम पर बहुत-बहुत गर्व है. तुम्हें तुम्हारे नए घर के लिए बहुत बधाई हो मेरी जान, मुझे पता है कि तुमने इसके लिए कितनी मेहनत की है।' अली ने इस कैप्‍शन में कहीं दिल की, कहीं नज़र बट्टी की तो कहीं किस देते हुए स्माइली का इमोजी शेयर किया है.

अब इसी कैप्शन के नीचे जैस्मीन भसीन ने रिप्लाई दिया. लिखा- हमारा घर. इस जवाब के बाद फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. हालांकि जैस्मिन को बॉलीवुड सितारें बधाई दे रहे हैं. रुबीना दिलैक, प्रियांश शर्मा, शारदुल पंडित समेत अन्य दोस्तों ने जैस्मीन को बधाई दी है.

इस बीच, अली गोनी ने एक वायरल इंस्टाग्राम फ़िल्टर भी आज़माया- 'मैं कब शादी करूंगा?. अली के पहले प्रयास में ही, इंस्टाग्राम में उत्तर आता है 'नेवर'. बाद में जब उनके दोस्त और एक्टर अरिजीत तनेजा ने अली पर यही फीचर आजमाया तो जवाब आया, 'कुछ ही दिनों में.' वीडियो में जैस्मीन भी अली के बगल में बैठी हैं.

ये भी पढ़ें: बांके बिहारी का दर्शन कर कंगना रनौत बोलीं- 'जिनके मन में चोर है उनको मुझसे तकलीफ होगी'

बता दें कि जैस्मिन भसीन पहले रुबीना दिलेक के ही अपार्टमेंट में रहती थीं, लेकिन बिग बॉस-14 में आने के बाद उन्हें कई बार ऐसा कहते हुए सुना गया था कि वो अब उस अपार्टमेंट में नहीं रहेंगी बल्कि किसी दूसरी फ्लैट में शिफ्ट होंगी.

ये भी पढ़ें: RRR Trailer: 9 दिसंबर को रिलीज होगा 'RRR' फिल्म का ट्रेलर, मेकर्स ने किया एलान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.