हैदराबाद: अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीस सोशल मीडिया पर खूब चर्चाओं में रहती हैं. आए दिन उनकी फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते नजर आते हैं. वहीं फिल्मों के साथ-साथ वो लगातार म्यूजिक वीडियो में भी नजर आ रही हैं. सोशल मीडिया पर भी उनकी फैन फॉलोइंग काफी तगड़ी है. इसी बीच उन्होंने अपनी कुछ फोटो शेयर की है. इन फोटो में उनका अजीबोगरीब अवतार देखा जा सकता है. इसी के साथ फैंस का उनके चेहरे से ज्यादा उनके कपड़ों पर ध्यान है. दरअसल उन्होंने इन फोटो में फटी हुई ड्रेस पहनी हुई है. जिसकी वजह से वो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.
जैकलीन फर्नांडीस ने ये फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है. इंटरनेट पर उनकी ये फोटो खूब वायरल हो रही है. इस फोटो पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है 'मेम आपकी ड्रेस फटी हुई है', तो दूसरे ने लिखा है 'बड़े लोग भी फटे कपड़े पहनते है क्या'.
200 करोड़ से अधिक की ठगी का है मामला
दरअसल, ये पूरा मामला सुकेश चंद्रशेखर से जुड़ा हुआ है जिस पर 200 करोड़ रुपये से अधिक की ठगी करने का आरोप लगा है. सुकेश चंद्रशेखर के ठिकानों पर ईडी ने कुछ वक्त पहले रेड किया था जिसमें चेन्नई में समुद्र तट के करीब स्थित उनके एक आलीशान बंगले से 82.5 लाख नकद, दो किलो सोना, 16 शानदार कारें समेत और भी महंगी चीजें जब्त की गई थीं. इतना ही नहीं फिलहाल सुकेश रोहिणी जेल में बंद हैं और उन्हें साल 8 अगस्त को कारोबारी से 50 करोड़ की रंगदारी मांगने के मामले में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किया था.
बता दें सुकेश चंद्रशेखर और उनकी पत्नी लीना मारिया पॉल के खिलाफ दर्ज मनी लॉन्ड्रिंग मामले के संबंध में बुधवार को धन शोधन निवारण अधिनियम के प्रावधानों के तहत ही जैकलीन फर्नांडिस का बयान दर्ज किया गया. दरअसल सूत्रों का ये मानना है कि धोखाधड़ी से पैसा कमाकर सुकेश चंद्रशेखर ने नोरा और जैकलीन को महंगे गिफ्ट्स दिए थे.
ये भी पढ़ें: PMLA मामले में ED के समन पर तीसरी बार भी पेश नहीं हुईं जैकलीन फर्नांडीज
जैकलीन फर्नांडीस हाल ही में कॉमेडी हॉरर फिल्म 'भूत पुलिस' में नजर आईं. इस फिल्म में उनके अलावा यामी गौतम, सैफ अली खान और अर्जुन कपूर भी दिखे. जैकलीन जल्द 'किक 2' में सलमान खान के साथ, रोहित शेट्टी की 'सर्कस' और बच्चन पांडे में नजर आएंगी. जैकलीन फर्नांडीज को हाउसफुल 3, रेस 3, ड्राइव, रॉय और ब्रदर्स जैसी फिल्मों में अभिनय के लिए जाना जाता है.
ये भी पढ़ें: मनी लॉन्ड्रिंग केसः जैकलीन फर्नांडीज ने सुकेश को डेटिंग की बात से किया इनकार