ETV Bharat / sitara

Happy Birthday Adnan Sami: महज 22 साल उम्र में 9 साल बड़ी एक्ट्रेस से अदनान ने की थी शादी - adnan sami wife

मशहूर गायक और संगीतकार अदनान सामी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वह अक्सर समसामयिक मुद्दों पर बेबाकी से अपनी राय जनता के सामने रखते है. सिंगर को पाकिस्तानी यूजर्स ट्रोल करने की कोशिश भी करते हैं, जिसका अदनान बड़े ही मजेदार अंदाज में जवाब भी देते हैं.

एक्ट्रेस से अदनान ने की थी शादी
एक्ट्रेस से अदनान ने की थी शादी
author img

By

Published : Aug 14, 2021, 9:03 PM IST

हैदराबाद : जाने-मानें सिंगर अदनान सामी 15 अगस्त को अपना जन्मदिन मनाते हैं.म्यूजिक के सरताज अदनान सामी ने एक से बढ़कर एक गाने बनाए हैं. महज पांच साल की उम्र से बेहतरीन पियानो बजाने वाले अदनान आज 35 से ज्यादा म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट्स बजा लेते हैं.

उन्होंने 1986 में अपने म्यूजिकल करियर की शुरुआत की और फिर सफलताओं की सीढ़ियां चढ़ते रहे. बता दें कि अदनान सामी की प्रोफेशनल लाइफ जितनी बेहतरीन रही उनकी निजी जिंदगी उतनी ही उतार-चढ़ाव से भरी रही है.

अपने निजी म्यूजिक एल्बम के साथ-साथ फिल्मों के लिए रोमांटिक गाने लिखने और गाने वाले अदनान की निजी जिंदगी काफी उलझन भरी रही है. उन्होंने चार शादियां की. जिसमें से तीन शादियां पांच साल तक भी नहीं टिक पाईं. उन्होंने एक ही लड़की से दो बार शादी की लेकिन ये शादी भी नहीं टिक पाई.

अदनान की पहली शादी 1993 में हुई थी. उस वक्त उनकी उम्र सिर्फ 22 साल थी. उन्होंने अपने से 9 साल बड़ी 31 वर्षीय पाकिस्तानी एक्ट्रेस जेबा बख्तियार के साथ कराची में निकाह किया था. यह अदनान की पहली और जेबा की तीसरी शादी थी. ये रिश्ता तीन साल भी नहीं चल पाया और 1996 में दोनों की शादी टूट गई. जेबा और अदनान का एक बेटा अजान है. तलाक के बाद अजान कराची में अपनी मां के साथ ही रहते हैं.

ये भी पढ़ें : सारा की हमशक्ल वाली लड़की का वीडियो वायरल, बोलीं- 'हमारी आईब्रोज और नाक...'

अदनान ने दूसरी शादी दुबई बेस्ड बिजनेसवुमन अरब सबाह गलादरी से की, सबाह पहले से शादीशुदा थीं और एक बेटे की मां थीं. अदनान ने अपनी दूसरी शादी को हमेशा सीक्रेट रखा था. इनकी पहली मुलाकात से लेकर शादी तक की खबर किसी को नहीं थी. साल 2004 में तलाक की बात सामने लाकर अदनान ने सबको चौंका दिया था.

इसके बाद साल 2007 में दोनों ने दोबारा शादी कर ली, फिर दोनों के बीच हालात बिगड़ने लगे. सबा ने फैमिली कोर्ट में केस दर्ज किया. वहीं सबा ने घरेलू उत्पीड़न कानून के तहत भी अदनान पर याचिका दायर की थी. लंबे लड़ाई झगड़े के बाद कोर्ट ने 2009 में दोनों के तलाक पर मुहर लगा दी.

ये भी पढ़ें : रुबीना दिलैक ने लिया नया चैलेंज, पाइप पर चढ़कर किया नाला पार

इसके बाद साल 2010 में अदनान ने चौथी शादी रोया फरयाबी से की. अफगानिस्तान और जर्मनी दोनों देशों से ताल्लुक रखने वालीं रोया पेशे से टेली कम्यूनिकेशन इंजीनियर हैं. रोया काफी ग्लैमरस महिला हैं, वो अपने लुक्स और स्टाइल को लेकर हमेशा चर्चा में रही हैं. साल 2009 में अदनान और रोया पहली बार साथ नजर आए थे. सूत्रों के मुताबिक जब अदनान की दूसरी पत्नी सबा ने उन पर केस किया था तब रोया ने ही उन्हें सहारा दिया था.

हैदराबाद : जाने-मानें सिंगर अदनान सामी 15 अगस्त को अपना जन्मदिन मनाते हैं.म्यूजिक के सरताज अदनान सामी ने एक से बढ़कर एक गाने बनाए हैं. महज पांच साल की उम्र से बेहतरीन पियानो बजाने वाले अदनान आज 35 से ज्यादा म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट्स बजा लेते हैं.

उन्होंने 1986 में अपने म्यूजिकल करियर की शुरुआत की और फिर सफलताओं की सीढ़ियां चढ़ते रहे. बता दें कि अदनान सामी की प्रोफेशनल लाइफ जितनी बेहतरीन रही उनकी निजी जिंदगी उतनी ही उतार-चढ़ाव से भरी रही है.

अपने निजी म्यूजिक एल्बम के साथ-साथ फिल्मों के लिए रोमांटिक गाने लिखने और गाने वाले अदनान की निजी जिंदगी काफी उलझन भरी रही है. उन्होंने चार शादियां की. जिसमें से तीन शादियां पांच साल तक भी नहीं टिक पाईं. उन्होंने एक ही लड़की से दो बार शादी की लेकिन ये शादी भी नहीं टिक पाई.

अदनान की पहली शादी 1993 में हुई थी. उस वक्त उनकी उम्र सिर्फ 22 साल थी. उन्होंने अपने से 9 साल बड़ी 31 वर्षीय पाकिस्तानी एक्ट्रेस जेबा बख्तियार के साथ कराची में निकाह किया था. यह अदनान की पहली और जेबा की तीसरी शादी थी. ये रिश्ता तीन साल भी नहीं चल पाया और 1996 में दोनों की शादी टूट गई. जेबा और अदनान का एक बेटा अजान है. तलाक के बाद अजान कराची में अपनी मां के साथ ही रहते हैं.

ये भी पढ़ें : सारा की हमशक्ल वाली लड़की का वीडियो वायरल, बोलीं- 'हमारी आईब्रोज और नाक...'

अदनान ने दूसरी शादी दुबई बेस्ड बिजनेसवुमन अरब सबाह गलादरी से की, सबाह पहले से शादीशुदा थीं और एक बेटे की मां थीं. अदनान ने अपनी दूसरी शादी को हमेशा सीक्रेट रखा था. इनकी पहली मुलाकात से लेकर शादी तक की खबर किसी को नहीं थी. साल 2004 में तलाक की बात सामने लाकर अदनान ने सबको चौंका दिया था.

इसके बाद साल 2007 में दोनों ने दोबारा शादी कर ली, फिर दोनों के बीच हालात बिगड़ने लगे. सबा ने फैमिली कोर्ट में केस दर्ज किया. वहीं सबा ने घरेलू उत्पीड़न कानून के तहत भी अदनान पर याचिका दायर की थी. लंबे लड़ाई झगड़े के बाद कोर्ट ने 2009 में दोनों के तलाक पर मुहर लगा दी.

ये भी पढ़ें : रुबीना दिलैक ने लिया नया चैलेंज, पाइप पर चढ़कर किया नाला पार

इसके बाद साल 2010 में अदनान ने चौथी शादी रोया फरयाबी से की. अफगानिस्तान और जर्मनी दोनों देशों से ताल्लुक रखने वालीं रोया पेशे से टेली कम्यूनिकेशन इंजीनियर हैं. रोया काफी ग्लैमरस महिला हैं, वो अपने लुक्स और स्टाइल को लेकर हमेशा चर्चा में रही हैं. साल 2009 में अदनान और रोया पहली बार साथ नजर आए थे. सूत्रों के मुताबिक जब अदनान की दूसरी पत्नी सबा ने उन पर केस किया था तब रोया ने ही उन्हें सहारा दिया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.