ETV Bharat / sitara

दीपिका ने KBC में की रणवीर सिंह की शिकायत, बिग बी ने मिला दिया फोन - दीपिका पादुकोण

दीपिका पादुकोण फराह खान के साथ केबीसी 13 के अपकमिंग एपिसोड में नजर आएंगी. इसका प्रोमो चैनल ने जारी किया है. इस मजेदार वीडियो क्लिप में दीपिका सबके सामने रणवीर की शिकायत करती दिखाई दे रही हैं. दीपिका कहती हैं, उन्होंने मुझे प्रॉमिस किया था कि एक दिन वह मुझे ब्रेकफास्ट बनाकर खिलाएंगे, आज तक ऐसा नहीं हुआ.

बिग बी ने मिला दिया फोन
बिग बी ने मिला दिया फोन
author img

By

Published : Sep 6, 2021, 10:04 PM IST

Updated : Sep 6, 2021, 10:43 PM IST

हैदराबाद : दीपिका पादुकोण अमिताभ बच्चन के साथ पीकू फिल्म में नजर आ चुकी हैं. फिल्म में वह उनके पिताजी के रोल में थे. अब अपने ऑनस्क्रीन पिता से दीपिका ने अपने पति रणवीर सिंह की शिकायत की है. रणवीर की क्लास लगाने के लिए बिग बी ने उनको फोन भी लगा दिया. ये सब हुआ केबीसी 13 के एपिसोड में. इसमें दीपिका पादुकोण फराह खान के साथ नजर आएंगी.

दीपिका पादुकोण फराह खान के साथ केबीसी 13 के अपकमिंग एपिसोड में नजर आएंगी. इसका प्रोमो चैनल ने जारी किया है. इस मजेदार वीडियो क्लिप में दीपिका सबके सामने रणवीर की शिकायत करती दिखाई दे रही हैं. दीपिका कहती हैं, उन्होंने मुझे प्रॉमिस किया था कि एक दिन वह मुझे ब्रेकफास्ट बनाकर खिलाएंगे, आज तक ऐसा नहीं हुआ. इस पर अमिताभ बच्चन रणवीर को फोन करते हैं. बिग बी उनसे कहते हैं, आपकी जो पत्नी हैं, बहुत शिकायत करती हैं. इस पर रणवीर कहते हैं, बेबी वॉर्म रिगार्ड्स देने के बदले तुम मेरी कम्प्लेन कर रही हो... कमाल है यार, अमिताभ बच्चन कहते हैं, आप खाना नहीं बनाते, इतने सालों से बोल रही हैं. इस पर रणवीर जवाब देते हैं, अब बच्चन साहब ने बोल दिया, अब तुझे मैं गोद में बैठा के ऑमलेट खिलाऊंगा.दीपिका के साथ बैठी फराह खान इस पर कहती हैं, सिर्फ ऑमलेट खिलाने को बोला था, गोद मैं बैठाने को नहीं.

इस उत्सव में इंडियन आइडल (सीजन 12) के टॉप 6 फाइनलिस्ट भी भाग लेंगे, जिनमें पवनदीप राजन, अरुणिता कांजीलाल, मोहम्मद दानिश, सायली कांबले, निहाल तौरो और शण्मुखा प्रिया शामिल हैं. ये सभी अपनी जोश से भरी भावपूर्ण परफॉर्मेंस के साथ इस शाम की रौनक बढ़ाएंगे. इस दौरान दर्शक दीपिका पादुकोण और फराह खान के बीच एक परफेक्ट तालमेल और साझेदारी देखेंगे. दोनों हॉट सीट पर बड़ी ही शालीनता और उत्साह के साथ एक के बाद एक सवालों का सामना करती नजर आएंगी. इस गेम में जीती गई रकम दीपिका अपने 'द लिव लव लाफ फाउंडेशन' और फराह अयांश मदन के इलाज के लिए दान कर देंगी.

ये भी पढ़ें : 'शुद्ध देसी रोमांस' की रिलीज को 8 साल पूरे : परिणीति और वाणी ने सुशांत सिंह राजपूत और ऋषि कपूर को किया याद

दीपिका पादुकोण की शिकायतों को दूर करने और रणबीर कपूर को फराह के लिए 'एक चुटकी सिंदूर' वाले ऑडिशन के लिए आमंत्रित करने तक, मिस्टर बच्चन एक शानदार होस्ट की भूमिका निभाते नजर आएंगे. इस मजेदार एपिसोड का मजा लेने के लिए आपको कौन बनेगा करोड़पति का शानदार शुक्रवार का एपिसोड देखना होगा. यह एपिसोड 9 बजे सोनी टीवी पर टेलीकास्ट होगा.

हैदराबाद : दीपिका पादुकोण अमिताभ बच्चन के साथ पीकू फिल्म में नजर आ चुकी हैं. फिल्म में वह उनके पिताजी के रोल में थे. अब अपने ऑनस्क्रीन पिता से दीपिका ने अपने पति रणवीर सिंह की शिकायत की है. रणवीर की क्लास लगाने के लिए बिग बी ने उनको फोन भी लगा दिया. ये सब हुआ केबीसी 13 के एपिसोड में. इसमें दीपिका पादुकोण फराह खान के साथ नजर आएंगी.

दीपिका पादुकोण फराह खान के साथ केबीसी 13 के अपकमिंग एपिसोड में नजर आएंगी. इसका प्रोमो चैनल ने जारी किया है. इस मजेदार वीडियो क्लिप में दीपिका सबके सामने रणवीर की शिकायत करती दिखाई दे रही हैं. दीपिका कहती हैं, उन्होंने मुझे प्रॉमिस किया था कि एक दिन वह मुझे ब्रेकफास्ट बनाकर खिलाएंगे, आज तक ऐसा नहीं हुआ. इस पर अमिताभ बच्चन रणवीर को फोन करते हैं. बिग बी उनसे कहते हैं, आपकी जो पत्नी हैं, बहुत शिकायत करती हैं. इस पर रणवीर कहते हैं, बेबी वॉर्म रिगार्ड्स देने के बदले तुम मेरी कम्प्लेन कर रही हो... कमाल है यार, अमिताभ बच्चन कहते हैं, आप खाना नहीं बनाते, इतने सालों से बोल रही हैं. इस पर रणवीर जवाब देते हैं, अब बच्चन साहब ने बोल दिया, अब तुझे मैं गोद में बैठा के ऑमलेट खिलाऊंगा.दीपिका के साथ बैठी फराह खान इस पर कहती हैं, सिर्फ ऑमलेट खिलाने को बोला था, गोद मैं बैठाने को नहीं.

इस उत्सव में इंडियन आइडल (सीजन 12) के टॉप 6 फाइनलिस्ट भी भाग लेंगे, जिनमें पवनदीप राजन, अरुणिता कांजीलाल, मोहम्मद दानिश, सायली कांबले, निहाल तौरो और शण्मुखा प्रिया शामिल हैं. ये सभी अपनी जोश से भरी भावपूर्ण परफॉर्मेंस के साथ इस शाम की रौनक बढ़ाएंगे. इस दौरान दर्शक दीपिका पादुकोण और फराह खान के बीच एक परफेक्ट तालमेल और साझेदारी देखेंगे. दोनों हॉट सीट पर बड़ी ही शालीनता और उत्साह के साथ एक के बाद एक सवालों का सामना करती नजर आएंगी. इस गेम में जीती गई रकम दीपिका अपने 'द लिव लव लाफ फाउंडेशन' और फराह अयांश मदन के इलाज के लिए दान कर देंगी.

ये भी पढ़ें : 'शुद्ध देसी रोमांस' की रिलीज को 8 साल पूरे : परिणीति और वाणी ने सुशांत सिंह राजपूत और ऋषि कपूर को किया याद

दीपिका पादुकोण की शिकायतों को दूर करने और रणबीर कपूर को फराह के लिए 'एक चुटकी सिंदूर' वाले ऑडिशन के लिए आमंत्रित करने तक, मिस्टर बच्चन एक शानदार होस्ट की भूमिका निभाते नजर आएंगे. इस मजेदार एपिसोड का मजा लेने के लिए आपको कौन बनेगा करोड़पति का शानदार शुक्रवार का एपिसोड देखना होगा. यह एपिसोड 9 बजे सोनी टीवी पर टेलीकास्ट होगा.

Last Updated : Sep 6, 2021, 10:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.