चेन्नई: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने अभिनेता और राजनेता कमल हासन को उनके 67वें जन्मदिन पर बधाई दी. स्टालिन ने रविवार को एक ट्वीट में कहा, 'मैं अपने प्रिय मित्र 'कलैग्नानी' कमल हासन, भारतीय सिनेमा के बेहतरीन अभिनेताओं में से एक और मक्कल निधि मय्यम के अध्यक्ष को जन्मदिन की शुभकामनाएं देता हूं. मैं उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं. उनसे अपनी अच्छी सेवाएं जारी रखने का अनुरोध करता हूं।'
छह बार के राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता गीतकार वैरामुथु ने भी कमल हासन को जन्मदिन की बधाई देने के लिए ट्विटर का सहारा लिया. गीतकार ने ट्वीट किया, जैसे कलैग्नर करुणानिधि ने एमजीआर के बारे में कहा, मैं भी कमल हासन के बारे में कह सकता हूं, वह मेरे 40 साल से दोस्त रहे हैं।' तेलुगु सुपरस्टार महेश बाबू ने भी कमल हासन को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी. उन्होंने ट्वीट किया, 'उत्कृष्टता के प्रतीक अभिनेता के लिए आपको जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं!' कमल हासन की विक्रम की यूनिट ने शनिवार शाम को फिल्म का फस्र्ट लुक जारी कर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी.
गौरतलब है कि कमल हसन एक बेहतरीन अभिनेता होने के साथ साथ निर्देशक, स्क्रीनराइटर, प्रोड्यूसर, प्लेबैक सिंगर भी हैं, साथ ही फिल्मों में नाम कमाने के बाद अब वह राजनेता भी बन चुके हैं.कमल ने बाल कलाकार के तौर पर फिल्मों में अपने करियर की शुरुआत की थी. वहीं 1975 में 'अपूर्वा रागांगल' से उन्होंने डेब्यू किया था.
विवादों में रही कमल हासन की जिंदगी
'मूंद्रम पिराई' फिल्म के लिए कमल हासन ने राष्ट्रीय पुरस्कार अपने नाम किया था. कमल हासन ने पर्दे पर जितना कमाल दिखाया है उतनी ही चर्चा उनकी निजी जिंदगी की रही है. कमल हासन की जिंदगी में प्यार कई बार आया लेकिन किसी के साथ भी उनका रिश्ता लंबे समय तक नहीं टिका. सारिका के अलावा उनकी जिंदगी में गौतमी तड़ीमल्ला भी आई थीं लेकिन उनके साथ भी 13 सालों का साथ टूट गया था.
(इनपुट-आईएनएस)