ETV Bharat / sitara

राष्ट्रवाद को दिखाने में सिनेमा की महत्वपूर्ण भूमिका: अक्षय कुमार - bell bottom

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार का मानना है कि देश के भुला दिए गए नायकों को उनकी सेवा के लिए उचित सम्मान मिलना चाहिए. उन्होंने कहा कि उनकी आगामी फिल्म 'बेल बॉटम' में ऐसे ही एक नायक की कहानी है.

राष्ट्रवाद को दिखाने में सिनेमा
राष्ट्रवाद को दिखाने में सिनेमा
author img

By

Published : Aug 9, 2021, 5:36 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार का मानना है कि देश के भुला दिए गए नायकों को उनकी सेवा के लिए उचित सम्मान मिलना चाहिए. उन्होंने कहा कि उनकी आगामी फिल्म 'बेल बॉटम' में ऐसे ही एक नायक की कहानी है.
इस फिल्म की कहानी 1980 के दशक के सत्य घटनाक्रम पर आधारित है. जिसमें 53 वर्षीय अभिनेता ने एक खुफिया जासूस का किरदार निभाया है, जो अपहृत कर लिए गए भारतीय विमान से 210 बंधकों को छुड़ाने के अभियान का नेतृत्व करता है.

यह पूछे जाने पर कि क्या भुला दिए गए नायकों को फिल्मों के माध्यम से राष्ट्रवाद का नया चेहरा बनाया जा रहा है, कुमार ने कहा, 'राष्ट्रवाद को प्रदर्शित करने में सिनेमा एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता कुमार ने पीटीआई-भाषा को दिए गए एक साक्षात्कार में कहा, 'यह जरूरी है कि हम ऐसे लोगों के बारे में सभी को बताएं जिन्होंने देश के लिए इतना कुछ किया है और खतरे उठाए हैं. मुझे खुशी है कि मुझे 'बेल बॉटम' में अभिनय करने का मौका मिला जो कि भुला दिए गए एक नायक पर आधारित है.

इससे पहले कुमार ने एक्शन और देशभक्ति से भरी कई फिल्मों में काम किया है. इनमें 'हॉलिडे', 'बेबी' 'एयरलिफ्ट','केसरी' और 'मिशन मंगल' शामिल हैं. उन्होंने कहा, 'इस फिल्म के जरिये मैं दर्शकों का परिचय एक एजेंट की जिंदगी से कराना चाहता हूं जो भुला दिए गए नायक हैं, मैं चाहता हूं कि दर्शक यह समझें कि वे कैसे नि:स्वार्थ भाव से देश के लिए काम करते हैं और बदले में कुछ नहीं चाहते, और कैसे उनके बारे में कोई नहीं जानता, उनकी जिंदगी के बारे में लोगों को जानना चाहिए.

ये भी पढ़ें : सोनाली कुलकर्णी की तमाशा लाइव का पोस्टर प्लेनेट मराठी ओटीटी पर हुआ लॉन्च

राष्ट्रवाद के बारे में पूछे जाने पर अभिनेता ने कहा,'मैं राष्ट्रवाद के बारे में जो सोचता हूं वह पर्दे पर फिल्मों के जरिये दिखाता हूं और राष्ट्रवाद के बारे में मैं यही कहना चाहता हूं.' उन्होंने कहा कि इन नायकों के योगदान को भुला दिया जाता है इसलिए इन्हें फिल्मों के जरिये दिखाया जाना चाहिए.

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार का मानना है कि देश के भुला दिए गए नायकों को उनकी सेवा के लिए उचित सम्मान मिलना चाहिए. उन्होंने कहा कि उनकी आगामी फिल्म 'बेल बॉटम' में ऐसे ही एक नायक की कहानी है.
इस फिल्म की कहानी 1980 के दशक के सत्य घटनाक्रम पर आधारित है. जिसमें 53 वर्षीय अभिनेता ने एक खुफिया जासूस का किरदार निभाया है, जो अपहृत कर लिए गए भारतीय विमान से 210 बंधकों को छुड़ाने के अभियान का नेतृत्व करता है.

यह पूछे जाने पर कि क्या भुला दिए गए नायकों को फिल्मों के माध्यम से राष्ट्रवाद का नया चेहरा बनाया जा रहा है, कुमार ने कहा, 'राष्ट्रवाद को प्रदर्शित करने में सिनेमा एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता कुमार ने पीटीआई-भाषा को दिए गए एक साक्षात्कार में कहा, 'यह जरूरी है कि हम ऐसे लोगों के बारे में सभी को बताएं जिन्होंने देश के लिए इतना कुछ किया है और खतरे उठाए हैं. मुझे खुशी है कि मुझे 'बेल बॉटम' में अभिनय करने का मौका मिला जो कि भुला दिए गए एक नायक पर आधारित है.

इससे पहले कुमार ने एक्शन और देशभक्ति से भरी कई फिल्मों में काम किया है. इनमें 'हॉलिडे', 'बेबी' 'एयरलिफ्ट','केसरी' और 'मिशन मंगल' शामिल हैं. उन्होंने कहा, 'इस फिल्म के जरिये मैं दर्शकों का परिचय एक एजेंट की जिंदगी से कराना चाहता हूं जो भुला दिए गए नायक हैं, मैं चाहता हूं कि दर्शक यह समझें कि वे कैसे नि:स्वार्थ भाव से देश के लिए काम करते हैं और बदले में कुछ नहीं चाहते, और कैसे उनके बारे में कोई नहीं जानता, उनकी जिंदगी के बारे में लोगों को जानना चाहिए.

ये भी पढ़ें : सोनाली कुलकर्णी की तमाशा लाइव का पोस्टर प्लेनेट मराठी ओटीटी पर हुआ लॉन्च

राष्ट्रवाद के बारे में पूछे जाने पर अभिनेता ने कहा,'मैं राष्ट्रवाद के बारे में जो सोचता हूं वह पर्दे पर फिल्मों के जरिये दिखाता हूं और राष्ट्रवाद के बारे में मैं यही कहना चाहता हूं.' उन्होंने कहा कि इन नायकों के योगदान को भुला दिया जाता है इसलिए इन्हें फिल्मों के जरिये दिखाया जाना चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.