ETV Bharat / sitara

सलमान खान ने अफसाना की 'गंदी' हरकतों पर लगाई लताड़, देखें वीडियो - afsana khan shamita shetty fight

अफसाना खान आम तौर पर पहले ही दिन से शमिता शेट्टी से भ‍िड़ती रहती हैं. अब 24 घंटे लाइव टेलीकास्‍ट में अफसाना और शमिता के बीच एक और गंदी लड़ाई हुई है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वही, अब सलमान ने अफसाना की करतूतों के लिए अफसाना को कड़वा सबक सिखाया है.

सलमान खान
सलमान खान
author img

By

Published : Oct 16, 2021, 2:05 PM IST

हैदराबाद: 'बिग बॉस 15' में अफसाना खान अपनी घटिया और बेहूदा हरकतों के लिए लोगों के निशाने पर रही हैं. सोशल मीडिया पर भी उन्हें लोग खूब खरी-खोटी सुना रहे हैं. इसी बीच सलमान खान ने भी अफसाना को बुरी तरह लताड़ा है. सलमान ने अफसाना की करतूतों के लिए अफसाना को कड़वा सबक सिखाया, लेकिन इस दौरान भी अफसाना ने तेवर दिखाते हुए ऐसी बात बोल दी कि सलमान का पारा हाई हो गया.

सलमान ने अफसाना खान को 'वीकेंड का वार' में बुरी तरह डांटा, जिसका मेकर्स ने प्रोमो रिलीज किया है. प्रोमो में सलमान, अफसाना खान को लताड़ते हुए कहते हैं, 'घटिया औरत' कौन है और कौन नहीं, आप डिसाइड करेंगी?' इस पर अफसाना कहती हैं, 'आप बड़े हो।' लेकिन सलमान उन्हें बीच में ही रोकते हैं और कहते हैं, 'नहीं, नहीं मैं बुड्ढा हूं।'

अफसाना सफाई देने की कोशिश करती हैं और कहती हैं कि वह गुस्से में थीं, लेकिन सलमान उनकी एक नहीं सुनते और कहते हैं, 'गुस्से में हो तो कुछ भी बोल दोगी? आपकी ज़ुबान तो चलती ही है, उसके साथ आपके हाथ भी चलते हैं, आपका ना एक सेट पैटर्न है।'

ये भी पढ़ें: बेटी आराध्या के जन्म के समय Aishwarya Rai ने क्यों नहीं खाई थी पेन किलर ?

सलमान की इस बात पर अन्य घरवाले भी हामी भरते हैं. शमिता, अफसाना के लिए कहती हैं वह पहले ब्लेम करती हैं और फिर खुद को हार्म करती हैं।' अफसाना की हरकतों में बारे में घरवालों से सुनकर और खुद देखकर सलमान बिफर जाते हैं. वह कहते हैं, 'मेरी चॉइस होती तो मैं आपको इस घर से बेघर कर देता।' यह सुनकर अफसाना माफी मांगने के बजाय कहती हैं, 'मुझे कोई प्रॉब्लम नहीं है।' बस यही बात सलमान को चुभ जाती हैं. अब सलमान आगे क्या करेंगे? क्या अफसाना घर से निकाल दी जाएंगी या अपने किए की माफी मांगेंगी? यह आज रात के एपिसोड में पता चलेगा.

ये भी पढ़ें: रमेश सिप्पी ने खोला राज, 'शोले' की ड्रीम कास्ट को कैसे लाए थे एक साथ

हैदराबाद: 'बिग बॉस 15' में अफसाना खान अपनी घटिया और बेहूदा हरकतों के लिए लोगों के निशाने पर रही हैं. सोशल मीडिया पर भी उन्हें लोग खूब खरी-खोटी सुना रहे हैं. इसी बीच सलमान खान ने भी अफसाना को बुरी तरह लताड़ा है. सलमान ने अफसाना की करतूतों के लिए अफसाना को कड़वा सबक सिखाया, लेकिन इस दौरान भी अफसाना ने तेवर दिखाते हुए ऐसी बात बोल दी कि सलमान का पारा हाई हो गया.

सलमान ने अफसाना खान को 'वीकेंड का वार' में बुरी तरह डांटा, जिसका मेकर्स ने प्रोमो रिलीज किया है. प्रोमो में सलमान, अफसाना खान को लताड़ते हुए कहते हैं, 'घटिया औरत' कौन है और कौन नहीं, आप डिसाइड करेंगी?' इस पर अफसाना कहती हैं, 'आप बड़े हो।' लेकिन सलमान उन्हें बीच में ही रोकते हैं और कहते हैं, 'नहीं, नहीं मैं बुड्ढा हूं।'

अफसाना सफाई देने की कोशिश करती हैं और कहती हैं कि वह गुस्से में थीं, लेकिन सलमान उनकी एक नहीं सुनते और कहते हैं, 'गुस्से में हो तो कुछ भी बोल दोगी? आपकी ज़ुबान तो चलती ही है, उसके साथ आपके हाथ भी चलते हैं, आपका ना एक सेट पैटर्न है।'

ये भी पढ़ें: बेटी आराध्या के जन्म के समय Aishwarya Rai ने क्यों नहीं खाई थी पेन किलर ?

सलमान की इस बात पर अन्य घरवाले भी हामी भरते हैं. शमिता, अफसाना के लिए कहती हैं वह पहले ब्लेम करती हैं और फिर खुद को हार्म करती हैं।' अफसाना की हरकतों में बारे में घरवालों से सुनकर और खुद देखकर सलमान बिफर जाते हैं. वह कहते हैं, 'मेरी चॉइस होती तो मैं आपको इस घर से बेघर कर देता।' यह सुनकर अफसाना माफी मांगने के बजाय कहती हैं, 'मुझे कोई प्रॉब्लम नहीं है।' बस यही बात सलमान को चुभ जाती हैं. अब सलमान आगे क्या करेंगे? क्या अफसाना घर से निकाल दी जाएंगी या अपने किए की माफी मांगेंगी? यह आज रात के एपिसोड में पता चलेगा.

ये भी पढ़ें: रमेश सिप्पी ने खोला राज, 'शोले' की ड्रीम कास्ट को कैसे लाए थे एक साथ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.