मुंबई: 'बिग बॉस 15' (bigg boss 15) के नए प्रोमो में करण कुंद्रा (karan kundrra ) और तेजस्वी प्रकाश (tejasswi prakash) के बीच लड़ाई होती दिखाई दे रही है. ऐसा लगता है कि दोनों के रिश्ते बेहद खराब चल रहे हैं. वीडियो की शुरूआत में तेजस्वी उमर रियाज से बात कर रही है कि उन्होंने करण को नॉमिनेशन से बचाया है. वहीं, वह रश्मि से पूछता नजर आ रहा है कि उसने तेजस्वी को कभी क्यों नहीं बचाया. रश्मि देसाई (rashmi desai) कहती है कि वह अक्सर करण को बचाती है. मामला विवाद का तब बना, जब रश्मि यह दावा करती है कि करण को बचाने के कारण तेजस्वी खुद को असुरक्षित महसूस कर रही है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
ये भी पढ़ें: करीना,अमृता के बाद इन अभिनेता की पत्नियां हुईं कोरोना संक्रमित, BMC ने चलाया टेस्टिंग अभियान
करण के दखलंदाजी करने के बाद तेजस्वी शांत होती है. इस पर तेजस्वी जवाब देती है कि जितना अधिक तुम मुझे शांत होने के लिए कहोगे, उतना ही मैं चिल्लाऊंगी. करण तेजस्वी से दूर चला जाता है क्योंकि वह उस पर चिल्लाती है. करण पूछता है कि क्या उसके पास उससे बात करने का कोई शिष्टाचार है. जिसके बाद तेजस्वी अपने आंसू पोंछते हुए किचन से चली जाती है.
ये भी पढ़ें: अमिताभ बच्चन ने शेयर की 'ब्रह्मास्त्र' की झलक, फैंस हुए गदगद
(इनपुट-आईएएनएस)