ETV Bharat / sitara

₹7 करोड़ में नीलाम हुआ बच्चन की कविताओं का ऑडियो, बिग बी ने दी आवाज - Amitabh gave voice in fathers Poem

मशहूर कवि हरिवंश राय बच्चन की कविता संग्रह और उसमें अमिताभ की आवाज, तो फिर क्या कहने. इस संकलन की नीलामी की गई. इसे रिकॉर्ड 7.18 करोड़ रु. में बेचा गया है. खरीदने वाले को अमिताभ बच्चन से मिलने का भी मौका मिलेगा.

बिग बी ने दी थी आवाज
बिग बी ने दी थी आवाज
author img

By

Published : Nov 5, 2021, 10:26 PM IST

नई दिल्ली: बियॉन्ड लाइफ क्लब द्वारा आयोजित एक नीलामी में अमिताभ बच्चन के एनएफटी संकलन से लगभग 7.18 करोड़ रुपये प्राप्त हुए हैं. इस संकलन में 'मधुशाला' की प्रति, हस्ताक्षरित पोस्टर और अन्य चीजें थीं. रीति एंटरटेमेंट और गार्डियन लिंक के वेंचर बियॉन्ड लाइफ क्लब ने घोषणा की थी कि बच्चन अपने एनएफटी (नॉन फंजीबल टोकन) संकलन को नीलामी मंच पर पेश करेंगे.

एनएफटी, डिजिटल खाते ब्लॉकचेन पर जमा किए गए डेटा की एक इकाई है जो कि डिजिटल संपत्ति को प्रमाणित करता है इसलिए उसकी अदला बदली नहीं की जा सकती. एनएफटी का इस्तेमाल फोटो, वीडियो ऑडियो और अन्य प्रकार की डिजिटल फाइलों को दर्शाने के लिए किया जा सकता है. नीलामी के दौरान सबसे सफल रहा 'मधुशाला' का एनएफटी संकलन है.

एक बयान में बताया गया कि बच्चन के पिता की कविताओं के इस संकलन में अमिताभ ने आवाज दी है और यह लगभग 5.5 करोड़ रुपये (7,56,000 अमेरिकी डॉलर) में नीलाम हुआ. बयान में कहा गया कि इस एनएफटी की सबसे ज्यादा बोली लगाने वाले को बच्चन के साथ मुलाकात करने का मौका मिलेगा. वर्क फ्रंट की बात करें तो बिग बी के पास कई सारी फिल्में हैं. वे मेडे, ब्रह्मास्त्र, गुडबॉय, झुंड और बटरफ्लाई जैसी फिल्मों का हिस्सा हैं.

ये भी पढ़ें: KBC- 13 : कैटरीना कैफ ने बोला बिग बी का सुपरहिट डायलॉग, शो में दिखेगी 'सूर्यवंशी' की टीम

नई दिल्ली: बियॉन्ड लाइफ क्लब द्वारा आयोजित एक नीलामी में अमिताभ बच्चन के एनएफटी संकलन से लगभग 7.18 करोड़ रुपये प्राप्त हुए हैं. इस संकलन में 'मधुशाला' की प्रति, हस्ताक्षरित पोस्टर और अन्य चीजें थीं. रीति एंटरटेमेंट और गार्डियन लिंक के वेंचर बियॉन्ड लाइफ क्लब ने घोषणा की थी कि बच्चन अपने एनएफटी (नॉन फंजीबल टोकन) संकलन को नीलामी मंच पर पेश करेंगे.

एनएफटी, डिजिटल खाते ब्लॉकचेन पर जमा किए गए डेटा की एक इकाई है जो कि डिजिटल संपत्ति को प्रमाणित करता है इसलिए उसकी अदला बदली नहीं की जा सकती. एनएफटी का इस्तेमाल फोटो, वीडियो ऑडियो और अन्य प्रकार की डिजिटल फाइलों को दर्शाने के लिए किया जा सकता है. नीलामी के दौरान सबसे सफल रहा 'मधुशाला' का एनएफटी संकलन है.

एक बयान में बताया गया कि बच्चन के पिता की कविताओं के इस संकलन में अमिताभ ने आवाज दी है और यह लगभग 5.5 करोड़ रुपये (7,56,000 अमेरिकी डॉलर) में नीलाम हुआ. बयान में कहा गया कि इस एनएफटी की सबसे ज्यादा बोली लगाने वाले को बच्चन के साथ मुलाकात करने का मौका मिलेगा. वर्क फ्रंट की बात करें तो बिग बी के पास कई सारी फिल्में हैं. वे मेडे, ब्रह्मास्त्र, गुडबॉय, झुंड और बटरफ्लाई जैसी फिल्मों का हिस्सा हैं.

ये भी पढ़ें: KBC- 13 : कैटरीना कैफ ने बोला बिग बी का सुपरहिट डायलॉग, शो में दिखेगी 'सूर्यवंशी' की टीम

ये भी पढ़ें: KBC-13 में कृति सेनन करेंगी अमिताभ को प्रपोज, राजकुमार राव उतारेंगे सनी देओल की नकल

(इनपुट-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.