हैदराबाद: अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को ड्रग्स के इस्तेमाल के आरोप में एनसीबी ने अरेस्ट किया है और 7 अक्टूबर तक उनकी कस्टडी में हैं. वही, आर्यन की गिरफ्तारी के बाद से बॉलीवुड सितारे शाहरुख खान का समर्थन करते दिख रहे हैं. वहीं सोशल मीडिया पर आर्यन का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें वह भीख मांगते बच्चों की मदद करते दिखाई दे रहे हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
शाहरुख के बेटे आर्यन का यह पुराना वीडियो एक बार फिर से सोशल मीडिया पर छाया है. जिसमें उनके अलावा बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियां दिख रही हैं. इस वीडियो में मलाइका अरोड़ा अपनी दोस्तों के साथ नजर आ रही हैं. इसी में आखिर में होटल से निकलते हुए आर्यन भी दिख रहे हैं. वीडियो में गोद में बच्चा लिए हुए एक बच्चा भीख मांगता दिख रहा है और आर्यन भी उनकी मदद करते नजर आ रहे हैं.
यूनिवर्सिटी ऑफ सदर्न कैलिफोर्निया से हासिल है डिग्री
आर्यन खान का क्वालिफिकेशन बैकग्राउंड काफी स्ट्रांग है, वह विदेश में पढ़ाई कर चुके हैं. शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ने यूनिवर्सिटी ऑफ सदर्न कैलिफोर्निया से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की है. उन्होंने स्कूल ऑफ सिनेमैटिक आर्ट्स से बैचलर ऑफ फाइन आर्ट्स, सिनेमैटिक आर्ट्स, फिल्म और टेलीविजन प्रोडक्शन में अपनी डिग्री ली है. शुरू से ही वह कैमरे के आगे नहीं, बल्कि कैमरे के पीछे काम करने की दिलचस्पी दिखाते आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें: सान्या मल्होत्रा और अभिमन्यु दासानी की फिल्म 'मीनाक्षी सुंदरेश्वर' इस तारीख को होगी रिलीज
बता दें कि जब आर्यन खान के बेटे ने ग्रेजुएशन की डिग्री ली थी, तब उनकी फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी.वह काले रंग के ग्रेजुएशन गाउन में हाथ में डिग्री लेते हुए नजर आए थे, नीचे उनका पूरा नाम आर्यन शाहरुख खान और 'बैचलर ऑफ फाइन आर्ट्स, सिनेमैटिक आर्ट्स, फिल्म एंड टेलीविजन प्रोडक्शन, स्कूल ऑफ सिनेमैटिक आर्ट्स लिखा हुआ था। '
ये भी पढ़ें : सपना चौधरी ने क्यों बेटे का नाम रखा 'पोरस', सोशल मीडिया पर जारी किया वीडियो