हैदराबाद: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर के पति बिज़नेसमैन आनंद आहूजा का 30 जुलाई को जन्मदिन था .सोनम और आनंद की शादी 8 मई 2018 में हुई थी. सोनम अपने पति आनंद आहूजा के साथ काफी खुश है. सोनम ने अपने पति को एक अलग अंदाज में जन्मदिन विश किया. वही, अनिल कपूर ने भी दामान की तारीफ करते हुए जन्म दिन की शुभकानाएं दी.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
अनिल कपूर ने अपने इंस्टा पर सोनम और आनंद की कई खूबसूरत फोटोज शेयर की हैं. तस्वीर में एक्टर अनिल ने कैप्शन में लिखा- हमने अपनी बेटी को केवल सच्चे प्यार की तलाश करना सिखाया और ये मुश्किल टास्क था. तब उसने तुम्हें पाया. हैप्पी बर्थडे आनंद.
वहीं सोनम कपूर ने भी पति को स्पेशल तरीके से विश किया है. पति के साथ फोटे शेयर करते हुए सोनम ने लिखा- मेरी जिंदगी के उजाले हैप्पी बर्थडे. तुम वो गिफ्ट हो जो मुझे यूनिवर्स से मिला. मेरे बेस्ट पार्टनर लवर और फ्रेंड. लव यू मेरे बेबी.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
ये भी पढ़ें : 'शूटिंग' के दौरान पहली मुलाकात में प्रिया प्रकाश वारियर को KISS करने के लिए कहा गया था
सोनम और आनंद की शादी 2018 में हुई थी. सोनम के फ़िल्मी करियर की बात करें तो आख़िरी बार वो 2019 की फ़िल्म द ज़ोया फैक्टर के ज़रिए सिल्वर स्क्रीन पर नज़र आयी थीं. अब वो ब्लाइंड में नज़र आएंगी.
कैसी है सोनम और आनंद की लव स्टोरी?
सोनम और आनंद की लव स्टोरी भी काफी दिलचस्प है. इस बारे में सोनम ने बताया था, 'मैं आनंद से मिली जब मैं प्रेम रतन धन पायो का प्रमोशन कर रही थी. मेरी दोस्त मुझे उसके बेस्ट फ्रेंड से मिलवा रही थी. मैं उससे पूरी शाम बात करती रही. रात में हमने एक दूसरे को फेसबुक पर एड कर लिया. इस तरह दोनों की दोस्ती गहरी होती चली गई. इस तरह दोस्ती के बाद उनका रिश्ता प्यार की ओर बढ़ा और फिर शादी हो गई.
बता दें कि सोनम और आनंद बीते एक साल से लंदन में रह रहे थे. सोनम इसी महीने की शुरूआत में मुंबई लौटी थी. सोनम भी बहन रिया कपूर के साथ एक कपड़े का परिधान ब्रांड चलाती है.
वर्क फ्रंट की बात करें तो सोनम कपूर नीरजा, आयशा, खूबसूरत, वीरे दी वेडिंग, द जोया फैक्टर, एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा और रांझणा जैसी फिल्मों की स्टार सोनम कपूर थी. अब वे जल्द ही फिल्म ब्लाइंड में नजर आएंगी. उन्होंने अपने पिता अनिल कपूर और फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप अभिनीत एके बनाम एके में एक कैमियो भी किया था.