हैदराबाद : लद्दाख में एक शूटिंग स्थल को गंदा करने की खबर का आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस ने खंडन किया. बीते दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो सुर्खियों में था. वीडियों में 56 वर्षीय अभिनेता की फिल्म के क्रू कपर शूटिंग स्थल को गंदा करने का आरोप लगाया गया था.
शूटिंग स्थल को गंदा करने की खबर का खंडन
लद्दाख के वाखा गांव का वीडियो क्लिप साझा करते हुए एक शख्स ने आरोप लगाया कि फिल्म के क्रू ने उस जगह पर शूटिंग की थी.लेकिन बाद में उस क्षेत्र की सफाई किए बिना चले गए. पोस्ट में लिखा गया, 'आमिर खान की नई फिल्म लाल सिंह चड्ढा की ओर से लद्दाख के वाखा गांव वालों को यह तोहफा मिल रहा है. आमिर सत्यमेव जयते में पर्यावरण की सफाई पर बड़ा ज्ञान देते हैं, लेकिन जब खुद की बारी आती है, तो ये हश्र होता है.
ये भी पढ़ें : उर्वशी ने ENGLISH में लिखा कैप्शन, यूजर बोला- 'घंटों तक चूम सकता हूं आपका पैर'
पोस्ट के जवाब में आमिर खान प्रोडक्शन्स के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से सफाई दी गई. बयान में कहा कि टीम ने आरोपों का खंडन किया और लिखा कि शूटिंग स्थल खुला है और अधिकारी वहां जाकर इसका सत्यापन कर सकते हैं.
बहरहाल, आमिर खान इन दिनों केंद्र शासित प्रदेश में अद्वैत चंदन के निर्देशन वाली फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं. बताया जा रहा है कि आने वाले 45 दिनों तक पूरी टीम लद्दाख में ही रहेगी. जिमी लद्दाखी नामक एक यूजर ने ट्विटर पर शूटिंग लोकेशन का एक वीडियो जारी करते हुए क्रू मेंबर्स पर लद्दाख को गंदा करने का आरोप लगाया था.