कोच्चि : कोच्चि शहर के पुलिस आयुक्त सीएच नागराजू ने मंगलवार को कहा कि देश में ईंधन की बढ़ती कीमतों के खिलाफ कांग्रेस पार्टी द्वारा सड़क जाम किये जाने के दौरान अभिनेता जोजू जॉर्ज की कार में तोड़फोड़ के मामले में गैर जमानती मामला दर्ज किया गया है. नागराजू ने कहा कि सोमवार की घटनाओं की जांच की जा रही है और जल्द ही गिरफ्तारियां की जाएंगी.
उन्होंने पत्रकारों को बताया, 'कल की नाकेबंदी के संबंध में हमने दो मामले दर्ज किए हैं. एक यातायात अवरुद्ध करने के लिए और दूसरा जोजू जॉर्ज की कार में तोड़फोड़ करने के लिए. दूसरा मामला गैर-जमानती है और हमने दोषियों की पहचान का काम शुरू कर दिया है. उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. हम उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लेंगे. हमने वीडियो की जांच की है.'
कोच्चि में सोमवार को कांग्रेस जिला समिति ने ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी के विरोध में प्रदर्शन किया था. हालांकि पार्टी उस समय मुश्किल में पड़ गई जब फिल्मस्टार जोजू जॉर्ज ने आंदोलनकारियों द्वारा एक व्यस्त राष्ट्रीय राजमार्ग को अवरुद्ध करने पर सवाल उठाया, जिसके परिणामस्वरूप उनकी कार पर हमला हुआ तथा फिल्म उद्योग और डीवाईएफआई अभिनेता के समर्थन में आ गए.