हैदराबाद: बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान की बेटी आइरा खान सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं. आइरा की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन फॉलोइंग है. आइरा अपनी लव लाइफ को लेकर भी खूब चर्चा में रहती हैं और उन्होंने इसे किसी से भी छिपाया नहीं है. आइरा खान, नुपुर शिखरे के साथ रिलेशनशिप में हैं और अक्सर उनके लिए सोशल मीडिया पर अपना प्यार जाहिर करती रहती हैं.
हाल ही में आइरा ने नुपुर शिखरे के फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन की एक तस्वीर शेयर की है. उनकी यह तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.
आइरा ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर नुपुर के इंस्टाग्राम पोस्ट के दो फोटो कोलाज बनाकर रि-पोस्ट कर शेयर किया है. दोनों तस्वीरों में एक महीने का फर्क है, जहां नुपुर का फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन नजर आ रहा है. सोशल मीडिया यूजर्स इस पोस्ट को पसंद कर रहे हैं और कमेंट सेक्शन में खूब तारीफ कर रहे हैं.
नुपुर ने इस पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'फास्टिंग के पहले और फास्टिंग के बाद सही फूड, दोनों तस्वीरों में करीब एक महीने का फर्क है.' बता दें कि नुपुर एक फिटनेस कोच हैं और सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी फिटनेस से जुड़ी तस्वीरें शेयर करते हैं, कुछ ही दिनों पहले वो एक तस्वीर में अपनी बाइसेप्स फ्लॉन्ट करते दिख रहे थे.
ये भी पढ़ें: मां बनने वाली हैं काजल, पति ने पोस्ट शेयर कर दी जानकारी
आइरा फिल्मों से दूर हैं लेकिन सेलिब्रिटी किड होने की वजह से चर्चा में रहती हैं. करियर की बात करें तो आइरा निर्देशक बनना चाहती हैं. कुछ समय पहले उन्होंने एक प्ले निर्देशित किया था जिसमें युवराज सिंह की पत्नी और अभिनेत्री हेजल कीच मुख्य भूमिका में थीं.
ये भी पढ़ें: नेशनल क्रश- विजय देवरकोंडा एक दूसरे को कर रहे हैं डेट?, चर्चा तेज