लॉस एजेंलिसः हॉलीवुड एक्टर रीस विटर्स्पून ने कहा कि उन्हें उन चीजों पर यकीन नहीं होता जो उन्होंने अपनी यंग एज रोल्स पाने के लिए किए हैं, अभिनेत्री ने जोर देते हुए कहा कि अगर आज किसी भी यंग स्टार को कहा जाए कि ऑडिशन के लिए 'सेक्सी ड्रेस' पहनने के लिए कहा जाए तो वे मैनेजर को फटकार लगा देंगे.
एक्टर ने हॉलीवुड मीडिया को बताया कि एक बार जब उन्हें किसी स्टूडियो के हेड से मिलना था तो उन्हें ऐसा लगता था कि रीस अपनी 1999 की फिल्म 'इलेक्शन' के कैरेक्टर जैसी ज्यादा संजीदा और पुरानी टाइप होंगी- और अभिनेत्री को दिखने में सेक्सी ड्रेस पहने के लिए कहा गया.
अभिनेत्री ने कहा, 'मेरे मैनेजर ने बुलाया और कहा, तुम्हें स्टूडियो के हेड से मिलने पड़ेगा वर्ना वह तुम्हें फाइनल नहीं करेगा. उसे लगता है कि तुम अपने सचमें अपने इलेक्शन कैरेक्टर की तरह ही बोरिंग हो.'
अभिनेत्री ने आगे बताया, 'और फिर मुझे सेक्सी ड्रेस पहनने के लिए कहा गया. और आप 23 के हो, आपके घर पर एक बच्चा है, आपको पैसे की जरूरत है और आपको उन लोगों ने बोला है जो जानते हैं कि वे क्या कर रहें हैं.'
पढ़ें- पापोन ने असम में तनाव के चलते कैंसिल किया दिल्ली कॉन्सर्ट
रीस ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, 'इस बारे में सोचना बहुत फनी है कि पहले मुझे क्या-क्या करने को कहा गया, क्योंकि आप अभी सोच रहे हैं, ओह गॉड, अगर कोई मेरी बेटी को ऐसा कहता तो वह कहती, मुझे लगता है आप मजाक कर रहे हैं.'
अभिनेत्री के काम की बात करें तो, उन्होंने जो सेल्डाना के साथ टेम्बी लोक्स के मेमोइर(संस्मरण) 'फ्रॉम स्क्रैच' को नेटफ्लिक्स सीरीज के रूप में अडेप्ट करने के लिए हाथ मिलाया है.
प्रोजेक्ट के बारे में बात करते हुए अभिनेत्री ने पहले कहा था, 'टेम्बी का संस्मरण काफी शुद्ध और इसके सभी हिस्सों में जिंदगी की झलक है.'
इनपुट्स- आईएएनएस