ETV Bharat / sitara

एमी विजेता याहा अब्दुल-मतीन II करेंगे वार्नर ब्रदर्स की एक्शन फिल्म 'इमरजेंसी कॉन्टैक्ट' - हॉलीवुड एक्टर ड्वेन जॉनसन

हॉलीवुड एक्टर ड्वेन जॉनसन (सेवन बक्स प्रोडक्शन) और बियू फ्लिन (फ्लिन पिक्चर प्रोडक्शन) फिल्म 'इमरजेंसी कॉन्टैक्ट' को प्रोड्यूस करेंगे. हीराम गार्सिया और सेवन बक्स के डैनी गार्सिया भी फिल्म में पैसा लगाएंगे. साथ ही एक्टर अब्दुल-मतीन भी फिल्म में कार्यकारी निर्माता काम करेंगे.

हॉलीवुड
हॉलीवुड
author img

By

Published : Jun 6, 2021, 3:52 PM IST

लॉस एंजेलिस : फिल्म वॉचमैन (Watchman) स्टार और एमी अवॉर्ड विजेता (Emmy Winner) याहा अब्दुल मतीन-II (Yahya Abdul-Mateen II) बहुत जल्द एक एक्शन फिल्म में नजर आएंगे. डेडलाइन की खबर के मुताबिक, वार्नर ब्रॉस पिक्चर (Warner Bros Picture) के बैनर तले बनने वाली फिल्म 'इमरजेंसी कॉन्टैक्ट' (Emergency Contact) में वह अहम भूमिका में होंगे.

फिल्म में कार्यकारी निर्माता भी होंगे अब्दुल-मतीन

हॉलीवुड एक्टर ड्वेन जॉनसन (सेवन बक्स प्रोडक्शन) और बियू फ्लिन (फ्लिन पिक्चर प्रोडक्शन) फिल्म को प्रोड्यूस करेंगे. हीराम गार्सिया और सेवन बक्स के डैनी गार्सिया भी फिल्म में पैसा लगाएंगे. साथ ही एक्टर अब्दुल-मतीन भी फिल्म में कार्यकारी निर्माता काम करेंगे.

ये भी पढ़ें : 'गॉन गर्ल' फेम लीजा बेन्स सड़क हादसे में घायल, हालत गंभीर

फिल्म 'इमरजेंसी कॉन्टैक्ट' ऑस्टिन और टेक्सास में एक अंडरग्राउंड म्यूजिक सीन पर आधारित होगी. रोरी हैन्स और सोहराब नोशिरवानी ने फिल्म की कहानी लिखी है और उन्हें स्कॉट शेल्डन के साथ कार्यकारी निर्माता के रूप में भी श्रेय दिया जाएगा.

'चैनल बॉलिंग' फ्लिन पिक्चर कंपनी के प्रोडक्शन का काम देख रही है. बता दें, अब्दुल मतीन अपनी अगली फिल्म 'कैंडीमैन' और 'मैट्रिक्स 4' में दिखाई देंगे.

लॉस एंजेलिस : फिल्म वॉचमैन (Watchman) स्टार और एमी अवॉर्ड विजेता (Emmy Winner) याहा अब्दुल मतीन-II (Yahya Abdul-Mateen II) बहुत जल्द एक एक्शन फिल्म में नजर आएंगे. डेडलाइन की खबर के मुताबिक, वार्नर ब्रॉस पिक्चर (Warner Bros Picture) के बैनर तले बनने वाली फिल्म 'इमरजेंसी कॉन्टैक्ट' (Emergency Contact) में वह अहम भूमिका में होंगे.

फिल्म में कार्यकारी निर्माता भी होंगे अब्दुल-मतीन

हॉलीवुड एक्टर ड्वेन जॉनसन (सेवन बक्स प्रोडक्शन) और बियू फ्लिन (फ्लिन पिक्चर प्रोडक्शन) फिल्म को प्रोड्यूस करेंगे. हीराम गार्सिया और सेवन बक्स के डैनी गार्सिया भी फिल्म में पैसा लगाएंगे. साथ ही एक्टर अब्दुल-मतीन भी फिल्म में कार्यकारी निर्माता काम करेंगे.

ये भी पढ़ें : 'गॉन गर्ल' फेम लीजा बेन्स सड़क हादसे में घायल, हालत गंभीर

फिल्म 'इमरजेंसी कॉन्टैक्ट' ऑस्टिन और टेक्सास में एक अंडरग्राउंड म्यूजिक सीन पर आधारित होगी. रोरी हैन्स और सोहराब नोशिरवानी ने फिल्म की कहानी लिखी है और उन्हें स्कॉट शेल्डन के साथ कार्यकारी निर्माता के रूप में भी श्रेय दिया जाएगा.

'चैनल बॉलिंग' फ्लिन पिक्चर कंपनी के प्रोडक्शन का काम देख रही है. बता दें, अब्दुल मतीन अपनी अगली फिल्म 'कैंडीमैन' और 'मैट्रिक्स 4' में दिखाई देंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.