लॉस एंजेलिस: वुडी एलन ने एमेजॉन के खिलाफ अपने अनुबंध के मुकदमे को वापस ले लिया है. इस मुकदमे के तहत हैशटैगमीटूमूवमेंट के दौरान एमेजॉन ने फिल्मकार के साथ चार फिल्मों के एक डील या सौदे को रद्द कर दिया था.
रिपोर्ट के मुताबिक, एलन के वकीलों और एमेजॉन के वकीलों ने शुक्रवार की रात को मामले को खारिज करते हुए एक संयुक्त नोटिस दायर किया. हालांकि किन शर्तो के आधार पर ऐसा किया गया उसका खुलासा नहीं किया गया है.
Read More: माइली सायरस ने कराई वोकल कॉर्ड सर्जरी
एलन ने फरवरी को यह मुकदमा दायर किया था. उनका आरोप था कि 'एक 25 साल की लड़की के आधारहीन आरोपों को एकतरफा सुनकर एमेजॉन सौदे से पीछे हट गया.'
एलन की बेटी डायलन फैरो ने उन पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया. डायलन का कहना था कि जब वह महज सात साल की थीं तो उनके पिता ने उनके साथ यौन दुराचार किया था, हालांकि एलन ने इन सभी आरोपों का खंडन किया था.