ETV Bharat / sitara

केट विंसलेट को हिमालय में जब बूढ़े आदमी ने कहा, "टाइटैनिक वाली लड़की" - When old man in Himalayas recognized kate winslet as titanic girl

केट विंसलेट के सच्चे प्रशंसक फिल्म 'टाइटैनिक' में उनके किरदार रोज के रूप में उन्हें ज्यादा पहचानते हैं. विंसलेट ने बताया कि हिमालय में एक बूढ़े आदमी ने उनसे कहा कि आप "टाइटैनिक वाली लड़की" हैं. जिसको सुनते ही विंसलेट के आंखों से आंसू आ गए.

When old man in Himalayas recognized kate winslet as titanic girl
केट विंसलेट को हिमालय में जब बूढ़े आदमी ने कहा, "टाइटैनिक वाली लड़की"
author img

By

Published : Apr 28, 2020, 1:18 PM IST

Updated : Apr 28, 2020, 1:27 PM IST

मुंबई : हॉलीवुड स्टार केट विंसलेट ने भले ही अपनी अपार प्रतिभा और ग्लैमर से कई बार प्रशंसकों को प्रभावित किया होगा, लेकिन उनके सच्चे प्रशंसक फिल्म 'टाइटैनिक' में उनके किरदार रोज के रूप में उन्हें पहचान ही जाते हैं.

विंसलेट साल 1997 की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'टाइटैनिक' के अपने किरदार के लिएकाफी चर्चित हैं. ऐसे में विदेशों में ही नहीं भारत में भी उनके चाहनेवालों की कमी नहीं है.

फिल्म के रिलीज होने के बाद विंसलेट को भारत की यात्रा के दौरान भी इस बात का एहसास हुआ.

एक रिपोर्ट के मुताबिक कैंडिस मैगजीन ने विंसलेट के हवाले से कहा, "टाइटैनिक हर जगह थी, इसके रिलीज होने के कुछ साल बाद मैं भारत गई. अपनेपीछे पीठ पर बैग लगाए मैं हिमालय की तलहटी में चल रही थी, तभी करीब 85 वर्षीय एक आंख से अंधा आदमी एक छड़ी के साथ मेरे पास आया. उसने मुझे देखा और कहा-तुम टाइटैनिक."

विंसलेट ने आगे कहा, "मैंने कहा हां और उस व्यक्ति ने अपने हाथों को दिल पर रखा और कहा धन्यवाद. मेरी आंखों से आंसू आ गए. फिल्म ने कितने लोगों को छुआ है, इस (घटना) ने मुझे वास्तव में यह समझने में मदद की."

पढ़ें- एक्टर रिज अहमद के परिवार के 2 सदस्यों की कोरोनावायरस से मौत

जेम्स कैमरन की मल्टी-ऑस्कर रोमांटिक त्रासदी में केट विंसलेट ने लियोनाडरे डिकैप्रियो के साथ अभिनय किया है.

(इनपुट-आईएएनएस)

मुंबई : हॉलीवुड स्टार केट विंसलेट ने भले ही अपनी अपार प्रतिभा और ग्लैमर से कई बार प्रशंसकों को प्रभावित किया होगा, लेकिन उनके सच्चे प्रशंसक फिल्म 'टाइटैनिक' में उनके किरदार रोज के रूप में उन्हें पहचान ही जाते हैं.

विंसलेट साल 1997 की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'टाइटैनिक' के अपने किरदार के लिएकाफी चर्चित हैं. ऐसे में विदेशों में ही नहीं भारत में भी उनके चाहनेवालों की कमी नहीं है.

फिल्म के रिलीज होने के बाद विंसलेट को भारत की यात्रा के दौरान भी इस बात का एहसास हुआ.

एक रिपोर्ट के मुताबिक कैंडिस मैगजीन ने विंसलेट के हवाले से कहा, "टाइटैनिक हर जगह थी, इसके रिलीज होने के कुछ साल बाद मैं भारत गई. अपनेपीछे पीठ पर बैग लगाए मैं हिमालय की तलहटी में चल रही थी, तभी करीब 85 वर्षीय एक आंख से अंधा आदमी एक छड़ी के साथ मेरे पास आया. उसने मुझे देखा और कहा-तुम टाइटैनिक."

विंसलेट ने आगे कहा, "मैंने कहा हां और उस व्यक्ति ने अपने हाथों को दिल पर रखा और कहा धन्यवाद. मेरी आंखों से आंसू आ गए. फिल्म ने कितने लोगों को छुआ है, इस (घटना) ने मुझे वास्तव में यह समझने में मदद की."

पढ़ें- एक्टर रिज अहमद के परिवार के 2 सदस्यों की कोरोनावायरस से मौत

जेम्स कैमरन की मल्टी-ऑस्कर रोमांटिक त्रासदी में केट विंसलेट ने लियोनाडरे डिकैप्रियो के साथ अभिनय किया है.

(इनपुट-आईएएनएस)

Last Updated : Apr 28, 2020, 1:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.