लॉस एंजेलिसः टॉम हैंक्स को 13 जनवरी के दिन पिछले 19 सालों में अपना पहला अकेडमी अवॉर्ड नॉमिनेशन मिला है. अभिनेता को हाल ही में रिलीज हुए ड्रामा 'ए ब्यूटीफुल डे इन द नेबरहुड' में अपने चिल्ड्रन टीवी लेजेंड फ्रेड रोजर्स के किरदार के लिए यह नॉमिनेशन दिया गया. ऑस्कर में दोबारा नॉमिनेट होने पर अभिनेता ने इसे सेम वंडरफुल मोमेंट बताया.
अभिनेता ने ऑस्कर दो बार जीता, लेकिन 2001 से नॉमिनेट नहीं हुए. अभिनेता इससे पहले 'कास्ट अवे'(2001), 'सेविंग प्राइवेट रायन'(1999) और 'बिग'(1989) में अपनी उम्दा परफॉरमेंस के लिए नॉमिनेट हुए थे.
हैंक्स ने 'फिलाडेल्फिया'(1994) और 'फॉरेस्ट गम्प'(1995) में अपने काम के लिए लगातार दो बार ऑस्कर जीता था.
क्या 6 नॉमिनेशन्स के बाद भी ऑस्कर उतना ही रोमांचित करता है?
पढ़ें- सेलेना गोमेज का नया म्यूजिक वीडियो 'रेयर', सिंगर ने शेयर की ये स्पेशल फोटोज
हैंक्स ने स्क्रीन एक्टर्स गिल्ड अवॉर्ड्स के रेड कार्पेट पर इस सवाल का जवाब देते हुए कहा, 'दरअसल यह वही शानदार लम्हा (सेम वंडरफुल मोमेंट) है.'
टॉम ने बताया, 'पता है, आप न हमेशा-- पैनकेक का नाश्ता करने जाना चाहते हैं, क्या आप जानते हैं? आप चाहते हैं कि आप को कोई दावत दे. आप हमेशा खेल का हिस्सा होना चाहते हैं. और जब बाजी आपके हिसाब से होती है और आपके साथी आपको नॉमिनेट करते हैं, तो मैं भगवान के आगे झुककर शुक्रिया करता हूं.'
92वां सालाना अकेडमी अवॉर्ड्स 9 फरवरी, 2020 रविवार के दिन हॉलीवुड सेक्शन, लॉस एंजेलिस के डॉल्बी थिएटर में होना तय है. अवॉर्ड इवेंट को इंडिया में 10 फरवरी के दिन लाइव प्रसारित किया जाएगा.
इनपुट्स- एपीटीएन