ETV Bharat / sitara

'टॉप गन: मैवरिक' का ट्रेलर हुआ रिलीज, टॉम क्रूज ने की धमाकेदार वापसी

हॉलीवुड के सुपरस्टार टॉम क्रूज 34 साल बाद 'टॉप गन' के सीक्वल के साथ वापस आ गए हैं. 'टॉप गन' का ट्रेलर रिलीज हो गया है जिसमें टॉम क्रूज की पहली झलक दिखाई गई है.

'टॉप गन: मैवरिक' का ट्रेलर हुआ रिलीज, टॉम क्रूज ने की धमाकेदार वापसी
author img

By

Published : Jul 19, 2019, 9:25 PM IST

सैन डियागो: 55 वर्षीय हॉलीवुड सुपरस्टार टॉम क्रूज़ ने उनकी आने वाली फिल्म 'टॉप गन: मैवरिक' का पहला ट्रेलर शेयर करते हुए सभी को सरप्राइज कर दिया.

यह फिल्म 1986 में आई टॉम क्रूज की ब्लॉकबस्टर 'टॉप गन' का रीमेक है. इस फिल्म का सीक्वल 34 साल बाद आ रहा है.

फिल्म में टॉम क्रूज ने अमेरिकन नेवी के फाइटर पायलट की भूमिका निभाई थी.

'टॉप गन: मैवरिक' में टॉम फ्लाइट इंस्ट्रक्टर का किरदार निभा रहे हैं.

इस फिल्म के ट्रेलर की शुरूआत में एड हैरिस का कैरेक्टर, टॉम क्रूज के किरदार की उपलब्धियों के बारे में बात करता है और उससे पूछता है कि आखिर क्यों तुम सिर्फ एक कप्तान बन कर रह गए हो और तुम्हारा प्रमोशन क्यों नहीं हो पाया है?

इसके जवाब में टॉम क्रूज का किरदार कहता है कि ये मेरे जीवन का एक रहस्य है.

इस ट्रेलर को देखकर टॉम क्रूज के फैन्स बहुत उत्साहित हैं.

टॉम ने बताया कि ट्रेलर में दिखाई गई पूरी फ्लाइंग रीयल है और यह फिल्म एविएशन के लिए एक लव लेटर जैसी है.

इस फिल्म को बनाने के लिए अमेरिकन नेवी के साथ काम किया गया है.

अभी यह फिल्म अपने प्रोडक्शन में चल रही है.

इस फिल्म का बजट 140 मिलियन डॉलर्स यानि 964 करोड़ रुपये बताया जा रहा है.

फिल्म में लुईस पुलमैन, जोसेफ कोसिन्सकी, ग्लेन पॉवेल, जेनिफर कॉनली जैसे एक्टर्स काम करते नजर आएंगे.

इस फिल्म के म्यूजिक स्कोर पर लेजेंडरी म्यूजिशियन हैंस जिमर और हैरोल्ड फाल्टरमेयर ने काम किया है.

फिल्म 26 जून 2020 को रिलीज़ होने जा रही है.

सैन डियागो: 55 वर्षीय हॉलीवुड सुपरस्टार टॉम क्रूज़ ने उनकी आने वाली फिल्म 'टॉप गन: मैवरिक' का पहला ट्रेलर शेयर करते हुए सभी को सरप्राइज कर दिया.

यह फिल्म 1986 में आई टॉम क्रूज की ब्लॉकबस्टर 'टॉप गन' का रीमेक है. इस फिल्म का सीक्वल 34 साल बाद आ रहा है.

फिल्म में टॉम क्रूज ने अमेरिकन नेवी के फाइटर पायलट की भूमिका निभाई थी.

'टॉप गन: मैवरिक' में टॉम फ्लाइट इंस्ट्रक्टर का किरदार निभा रहे हैं.

इस फिल्म के ट्रेलर की शुरूआत में एड हैरिस का कैरेक्टर, टॉम क्रूज के किरदार की उपलब्धियों के बारे में बात करता है और उससे पूछता है कि आखिर क्यों तुम सिर्फ एक कप्तान बन कर रह गए हो और तुम्हारा प्रमोशन क्यों नहीं हो पाया है?

इसके जवाब में टॉम क्रूज का किरदार कहता है कि ये मेरे जीवन का एक रहस्य है.

इस ट्रेलर को देखकर टॉम क्रूज के फैन्स बहुत उत्साहित हैं.

टॉम ने बताया कि ट्रेलर में दिखाई गई पूरी फ्लाइंग रीयल है और यह फिल्म एविएशन के लिए एक लव लेटर जैसी है.

इस फिल्म को बनाने के लिए अमेरिकन नेवी के साथ काम किया गया है.

अभी यह फिल्म अपने प्रोडक्शन में चल रही है.

इस फिल्म का बजट 140 मिलियन डॉलर्स यानि 964 करोड़ रुपये बताया जा रहा है.

फिल्म में लुईस पुलमैन, जोसेफ कोसिन्सकी, ग्लेन पॉवेल, जेनिफर कॉनली जैसे एक्टर्स काम करते नजर आएंगे.

इस फिल्म के म्यूजिक स्कोर पर लेजेंडरी म्यूजिशियन हैंस जिमर और हैरोल्ड फाल्टरमेयर ने काम किया है.

फिल्म 26 जून 2020 को रिलीज़ होने जा रही है.

Intro:Body:

सैन डियागो: 55 वर्षीय हॉलीवुड सुपरस्टार टॉम क्रूज़ ने उनकी आने वाली फिल्म 'टॉप गन: मैवरिक' का पहला ट्रेलर शेयर करते हुए सभी को सरप्राइज कर दिया. यह फिल्म 1986 में आई टॉम क्रूज की ब्लॉकबस्टर 'टॉप गन' का रीमेक है. इस फिल्म का सीक्वल 34 साल बाद आ रहा है.

फिल्म में टॉम क्रूज ने अमेरिकन नेवी के फाइटर पायलट की भूमिका निभाई थी.

'टॉप गन: मैवरिक' में टॉम फ्लाइट इंस्ट्रक्टर का किरदार निभा रहे हैं. इस फिल्म के ट्रेलर की शुरूआत में एड हैरिस का कैरेक्टर, टॉम क्रूज के किरदार की उपलब्धियों के बारे में बात करता है और उससे पूछता है कि आखिर क्यों तुम सिर्फ एक कप्तान बन कर रह गए हो और तुम्हारा प्रमोशन क्यों नहीं हो पाया है? 

इसके जवाब में टॉम क्रूज का किरदार कहता है कि ये मेरे जीवन का एक रहस्य है.

इस ट्रेलर को देखकर टॉम क्रूज के फैन्स बहुत उत्साहित हैं. 

टॉम ने बताया कि ट्रेलर में दिखाई गई पूरी फ्लाइंग रीयल है और यह फिल्म एविएशन के लिए एक लव लेटर जैसी है. इस फिल्म को बनाने के लिए अमेरिकन नेवी के साथ काम किया गया है. अभी यह फिल्म अपने प्रोडक्शन में चल रही है.

इस फिल्म का बजट 140 मिलियन डॉलर्स यानि 964 करोड़ रुपये बताया जा रहा है.

फिल्म में लुईस पुलमैन, जोसेफ कोसिन्सकी, ग्लेन पॉवेल, जेनिफर कॉनली जैसे एक्टर्स काम करते नजर आएंगे. इस फिल्म के म्यूजिक स्कोर पर लेजेंडरी म्यूजिशियन हैंस जिमर और हैरोल्ड फाल्टरमेयर ने काम किया है. फिल्म 26 जून 2020 को रिलीज़ होने जा रही है.





 


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.