वाशिंगटन: अभिनेता एडी हसल जो ऑस्कर-नामांकित फिल्म 'द किड्स आर ऑल राइट' में नजर आये थें, उनका रविवार की सुबह (स्थानीय समय) 30 वर्ष की आयु में निधन हो गया.
एक्टर के निधन की पुष्टि उनके मैनेजर ने द हॉलीवुड रिपोर्टर को दी. सूत्रों के अनुसार टेक्सास में एडी हैसेल की मृत्यु एक कार जैकिंग का मामला लग रहा है. इस घटना की जांच अभी जारी है.
16 जुलाई, 1990 को टेक्सास में जन्में, हैसेल ने 2000 और 2010 के दौरान कई टेलीविजन शो में बाल कलाकार के रूप में काम करना शुरू किया था.
उन्हें फिल्म 'द किड्स आर ऑल राइट' में क्ले की भूमिका निभाते हुए नजर आए थें.
पढ़ें : प्रियंका ने शेयर की एक खूबसूरत तस्वीर, बोलीं-'यहां बसता है मेरा दिल'
उन्हें टीवी सीरीज 'सर्फेस' में भी देखा गया था. 'स्टूडियो 60 ऑन द सनसेट स्ट्रिप', 'साउथलैंड एंड टिल डेथ' जैसी फिल्मों में भी उन्होने काम किया है.
इनपुट - एएनआई