लॉस एंजेलिस: वेब टेलीविजन सीरीज 'द बॉयज' अपने बहुप्रतीक्षित दूसरे सीजन के साथ वापस आ रहा है.
'द बॉयज' सीजन 2 के पहले 3 एपिसोड्स को 4 सितंबर को जारी किया जाएगा.
नए एपिसोड 9 अक्टूबर को सीजन के समापन के साथ हर शुक्रवार को उपलब्ध रहेंगे.
इसका ऐलान एक स्ट्रीमिंग वर्चुअल इवेंट के दौरान किया गया, जिसमें शो की पूरी कास्ट और कार्यकारी निर्माता एरिक क्रिपके भी मौजूद रहे.
क्रिपके ने कहा, "आप सभी को सीजन 2 को दिखाए जाने का अब और इंतजार नहीं हो रहा है. यह पागल कर देने वाला है, इसमें और भी अधिक गहराई और इमोशन्स हैं."
आठ एपिसोड के इस एमेजॉन ओरिजिनल सीरीज को एमेजॉन प्राइम वीडियो पर उपलब्ध कराया जाएगा.
इनपुट-आईएएनएस