वॉशिंगटन : बैटमैन फैंस को निर्माताओं ने गुरुवार को बड़ा सर्प्राइज दिया! निर्देशक मैट रीव्स ने आज रॉबर्ट पैटिनसन स्टारर फिल्म 'द बैटमैन' के नए बैटमोबाइल (बैटमैन की खास गाड़ी) की पहली झलक पेश की.
53 वर्षीय निर्देशक ने अपने ट्विटर हैंडल पर तीन तस्वीरें साझा की, जिसे अलग-अलग एंगल से खींचा गया है. इन तस्वीरों में बैटमोबाइल पूरी तरह नजर आती है.
रीव्स ने इन तस्वीरों को साझा करते हुए बहुत छोटा सा कैप्शन दिया, 'द बैटमैन.'
तस्वीरों में दिख रहा है कि नई गाड़ी बिलकुल लेटेस्ट तकनीकों से लैस है जिसका इंजन दिखाई दे रहा है. गाड़ी को और शानदार बनाने के लिए कुछ नए तत्वों को इसमें जोड़ा गया है.
-
🦇🏎 #TheBatman pic.twitter.com/qJFNprk1ut
— Matt Reeves (@mattreevesLA) March 4, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">🦇🏎 #TheBatman pic.twitter.com/qJFNprk1ut
— Matt Reeves (@mattreevesLA) March 4, 2020🦇🏎 #TheBatman pic.twitter.com/qJFNprk1ut
— Matt Reeves (@mattreevesLA) March 4, 2020
ध्यान देने पर पता चलता है कि सिर्फ बैटमोबाइल ही नहीं बल्कि रॉबर्ट पैटिनसन के बैटमैन लुक की झलक भी दिखाई देती है. फिल्म में लीड रोल निभा रहे अभिनेता फुल बैट सूट में गाड़ी के पीछे खड़े हैं.
पढ़ें- मिसाल : आउटसाइडर कंगना से पद्मश्री कंगना रनौत तक...
जनवरी में ही रीव्स ने फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी थी.
बैटमैन फ्रेंचाइजी की रीबूट फिल्म में बैटमैन को अपने कई दुश्मनों का सामना एक साथ करना पड़ेगा.
फिल्म में टाइटल रोल निभा रहे पैटिनसन के अलावा ज़ो क्रेविट्ज़ कैटवुमन का रोल निभाएंगी और पॉल डानो विलन का किरदार निभाएंगे, जो कि बुरा बनने से पहले वेन एंटरप्राइज में काम करता है और ब्रूस को अपना आदर्श मानता है.
'द बैटमैन' आने वाली ट्रायलॉजी की पहली फिल्म है, यह 25 जून 2021 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
(इनपुट्स- एएनआई)