ETV Bharat / sitara

'द बैटमैन' निर्देशक ने फैंस को दिया सर्प्राइज, साझा की नए बैटमोबाइल की पहली झलक - द बैटमैन न्यू बैटमोबाइल

निर्देशक मैट रीव्स ने बैटमैन फैंस को सर्प्राइज गिफ्ट दिया है. आगामी फिल्म 'द बैटमैन' के निर्देशक ने नए बैटमौबाइल (आधुनिक तकनीकों से लैस बैटमैन की खास गाड़ी) की झलक साझा की. तस्वीरों में रॉबर्ट पैटिनसन का बैटमैन लुक भी नजर आ रहा है.

ETVbharat
'द बैटमैन' निर्देशक ने फैंस को दिया सर्प्राइज, साझा की नए बैटमोबाइल की पहली झलक
author img

By

Published : Mar 5, 2020, 12:58 PM IST

वॉशिंगटन : बैटमैन फैंस को निर्माताओं ने गुरुवार को बड़ा सर्प्राइज दिया! निर्देशक मैट रीव्स ने आज रॉबर्ट पैटिनसन स्टारर फिल्म 'द बैटमैन' के नए बैटमोबाइल (बैटमैन की खास गाड़ी) की पहली झलक पेश की.

53 वर्षीय निर्देशक ने अपने ट्विटर हैंडल पर तीन तस्वीरें साझा की, जिसे अलग-अलग एंगल से खींचा गया है. इन तस्वीरों में बैटमोबाइल पूरी तरह नजर आती है.

रीव्स ने इन तस्वीरों को साझा करते हुए बहुत छोटा सा कैप्शन दिया, 'द बैटमैन.'

तस्वीरों में दिख रहा है कि नई गाड़ी बिलकुल लेटेस्ट तकनीकों से लैस है जिसका इंजन दिखाई दे रहा है. गाड़ी को और शानदार बनाने के लिए कुछ नए तत्वों को इसमें जोड़ा गया है.

ध्यान देने पर पता चलता है कि सिर्फ बैटमोबाइल ही नहीं बल्कि रॉबर्ट पैटिनसन के बैटमैन लुक की झलक भी दिखाई देती है. फिल्म में लीड रोल निभा रहे अभिनेता फुल बैट सूट में गाड़ी के पीछे खड़े हैं.

पढ़ें- मिसाल : आउटसाइडर कंगना से पद्मश्री कंगना रनौत तक...

जनवरी में ही रीव्स ने फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी थी.

बैटमैन फ्रेंचाइजी की रीबूट फिल्म में बैटमैन को अपने कई दुश्मनों का सामना एक साथ करना पड़ेगा.

फिल्म में टाइटल रोल निभा रहे पैटिनसन के अलावा ज़ो क्रेविट्ज़ कैटवुमन का रोल निभाएंगी और पॉल डानो विलन का किरदार निभाएंगे, जो कि बुरा बनने से पहले वेन एंटरप्राइज में काम करता है और ब्रूस को अपना आदर्श मानता है.

'द बैटमैन' आने वाली ट्रायलॉजी की पहली फिल्म है, यह 25 जून 2021 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

(इनपुट्स- एएनआई)

वॉशिंगटन : बैटमैन फैंस को निर्माताओं ने गुरुवार को बड़ा सर्प्राइज दिया! निर्देशक मैट रीव्स ने आज रॉबर्ट पैटिनसन स्टारर फिल्म 'द बैटमैन' के नए बैटमोबाइल (बैटमैन की खास गाड़ी) की पहली झलक पेश की.

53 वर्षीय निर्देशक ने अपने ट्विटर हैंडल पर तीन तस्वीरें साझा की, जिसे अलग-अलग एंगल से खींचा गया है. इन तस्वीरों में बैटमोबाइल पूरी तरह नजर आती है.

रीव्स ने इन तस्वीरों को साझा करते हुए बहुत छोटा सा कैप्शन दिया, 'द बैटमैन.'

तस्वीरों में दिख रहा है कि नई गाड़ी बिलकुल लेटेस्ट तकनीकों से लैस है जिसका इंजन दिखाई दे रहा है. गाड़ी को और शानदार बनाने के लिए कुछ नए तत्वों को इसमें जोड़ा गया है.

ध्यान देने पर पता चलता है कि सिर्फ बैटमोबाइल ही नहीं बल्कि रॉबर्ट पैटिनसन के बैटमैन लुक की झलक भी दिखाई देती है. फिल्म में लीड रोल निभा रहे अभिनेता फुल बैट सूट में गाड़ी के पीछे खड़े हैं.

पढ़ें- मिसाल : आउटसाइडर कंगना से पद्मश्री कंगना रनौत तक...

जनवरी में ही रीव्स ने फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी थी.

बैटमैन फ्रेंचाइजी की रीबूट फिल्म में बैटमैन को अपने कई दुश्मनों का सामना एक साथ करना पड़ेगा.

फिल्म में टाइटल रोल निभा रहे पैटिनसन के अलावा ज़ो क्रेविट्ज़ कैटवुमन का रोल निभाएंगी और पॉल डानो विलन का किरदार निभाएंगे, जो कि बुरा बनने से पहले वेन एंटरप्राइज में काम करता है और ब्रूस को अपना आदर्श मानता है.

'द बैटमैन' आने वाली ट्रायलॉजी की पहली फिल्म है, यह 25 जून 2021 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

(इनपुट्स- एएनआई)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.