लॉस एंजेलिसः अभिनेता टेरोन एगर्टन ने कहा कि वह 'रॉबिन हुड' फिल्म में काम करके खुश नहीं थे. उन्होंने कहा कि 2018 में आई फिल्म उनके सामने अलग तरह से पेश की गई थी. ओटो बाथस्र्ट डायरेक्टेड फिल्म ने रॉबिन हुड की मिडिल एजेस की दुनिया को बरकरार रखते हुए आधुनिक और भविष्य की तकनीकों के मिश्रण से क्लासिक हीरो की कहानी को दर्शया गया था. लेकिन, बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म नहीं चल सकी.
मीडिया से बातचीत करते हुए एगर्टन ने कहा, 'यह वह फिल्म नहीं थी जिसे मैंने साइन किया था.'
उन्होंने कहा, 'यह मुझे एक अलग तरह से पेश की गई थी. मुझे लगा यह एक कमेटी द्वारा बनाया गया और मुझे लगता है कि इसने अपना विजन खो दिया. मैं सेट पर बहुत खुश नहीं था. मैं इसके बनने के समय कहीं से भी खुश नहीं था.'
पढ़ें- अक्षय को लगा था मैं उनसे मुकाबला कर रही हूं : कृति खरबंदा
एगर्टन ने क्रिटकली अकलेम्ड और बॉक्स ऑफिस पर हिट एल्टन जॉन की बायोपिक 'रॉकमैन' में काम किया है, जिसको लेकर ऑस्कर की चर्चा हो रही है.
इस पर उन्होंने कहा, 'यह मुझे अपनी जिंदगी जैसा महसूस नहीं हो रहा है. जब मैं एलए (लॉस एंजेलिस) में उतरा तब भी मेरा दिल धड़क रहा था. इस साल यह मेरा 10वां सफर है. अभी भी ऐसा लगता है कि कुछ बहुत दूर है.'