मुंबई : ऐवेंजर्स एंडगेम का क्रेज अभी खत्म नहीं हुआ है. मार्वल स्टूडियोज ने Spider Man far away from Home का दूसरा ट्रेलर आउट कर दिया है. इस ट्रेलर में ऐवेंजर्स एंडगेम से जुड़े कई स्पॉइलर्स मिलेंगे.
अगर बात ट्रेलर की करें तो इसमें दिखाया गया है कि कैसे स्पाइडर मैन अपने गुरु आयरन मैन की जगह लेने की कोशिश कर रहा है. ट्रेलर की शुरुआत वही से होती है, जहां से ऐवेंजर्स एंडगेम खत्म हुई थी. पीटर पार्कर और आयरन मैन का बॉडी गार्ड हैप्पी होगन टोनी स्टार्क को याद करते हैं. इसके बाद स्पाइडर मैन लोगों की मदद करता है.
हालांकि, उससे हर कोई पूछता है कि वह आयरन मैन बनना चाहता है. ट्रेलर में दिखाया गया है कि कैसे पीटर की मुलाकात शील्ड के डायरेक्टर निक फ्यूरी से होती है. पीटर बाहर छुट्टियां मनाने जाता है, लेकिन इस दौरान निक फ्यूरी उसे एक नए मिशन के लिए ले जाते हैं. ट्रेलर में ऐवेंजर्स एंडगेम की झलक साफ मिल रही है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">