ETV Bharat / sitara

सोफी एंड जो आर 'हार्ड टू हैंडल', टूगेदर!' - joe and sophie honeymoon pics

हाइली फेम्ड हॉलीवुड कपल एक्ट्रेस 'सोफी टर्नर' और पॉप सिंगर 'जो जोनस' आजकल अपने हनीमून पर हैं. न्यूली वेड डुओ ने सोशल मीडिया पर अपने 'हनीमून' की कुछ तस्वीरें शेयर की जिसने इंटरनेट पर वायरल सेंसेशन क्रिएट कर दिया है.

sophie
author img

By

Published : Jul 15, 2019, 3:28 PM IST

मालदीवः वर्ल्ड मोस्ट फेमस वेब सीरीज 'गेम ऑफ थ्रोन्स' फेम 'सान्सा स्टार्क' उर्फ हालीवुड अभिनेत्री 'सोफी टर्नर' और उनके हसबैंड फेमस पॉप सिंगर 'जो जोनास' मालदीव के सोनेवा फुशी रिजोर्ट में हनीमून के लिए गए हुए हैं. हॉलीवुड के सेनसेशनल कपल ने अपने हनीमून की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.

सेनसेशनल कपल सोफी और जो के हनीमून की तस्वीरों ने सोशल मीडिया को 'पुट ऑन फायर' मोड पर कर दिया है. 'एक्समैन' स्टारर सोफी जोनस ने अपने हसबैंड के साथ कुछ हॉट पिक्स खिंचवाईं हैं और उन्हें अपने इंस्टा हैंटल पर पोस्ट किया जिन्हें किसी के लिए भी हैंडल करना सचमुच नामुमकिन के करीब है.

पढ़ें- जो ने शादी से एक दिन पहले सोफी टर्नर से कर लिया था ब्रेकअप!....

हॉलीवुड डुओ ने पिक्स की एक सीरीज पोस्ट की. पहली तस्वीर सोफी और जो कि कंबाइंड तस्वीर है जिसमें सोफी सीशोर पर अपने पिंक स्विमसूट में लेटी हुईं हैं और जो बीच के किनारे शर्टलेश क्वीशीन खाते हुए नजर आ रहे हैं.

इस हॉट पिक के बंच में एक क्यूट सी पिक भी है जिसमें जो और सोफी साथ लेटे हुए है और दोनों के बीच में एक प्यारा सा डायरवुल्फ भी है. बाकी की पिक्स में जो और सोफी और एक्सट्रीमली ब्यूटीफुल रिजोर्ट है.

अभिनेत्री ने पिक्स अपलोड करते हुए कैप्शन दिया, "पैरेडाइज! सच अ मैजिकल प्लेस .. #डिसकवर सोनेवा."

वहीं सिंगर ने भी पोस्ट अपलोड करते हुए लिखा, "आई फाउंड हैप्पीनेस..?? #डिस्कवर सोनेवा."

डैमकूल और मेड फॉर इच अदर हॉलीवुड कपल ने अपनी हनीमून पिक्स अपलोड कर इंटरनेट पर वायरल सेंसेशन क्रिएट कर दिया है.

मालदीवः वर्ल्ड मोस्ट फेमस वेब सीरीज 'गेम ऑफ थ्रोन्स' फेम 'सान्सा स्टार्क' उर्फ हालीवुड अभिनेत्री 'सोफी टर्नर' और उनके हसबैंड फेमस पॉप सिंगर 'जो जोनास' मालदीव के सोनेवा फुशी रिजोर्ट में हनीमून के लिए गए हुए हैं. हॉलीवुड के सेनसेशनल कपल ने अपने हनीमून की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.

सेनसेशनल कपल सोफी और जो के हनीमून की तस्वीरों ने सोशल मीडिया को 'पुट ऑन फायर' मोड पर कर दिया है. 'एक्समैन' स्टारर सोफी जोनस ने अपने हसबैंड के साथ कुछ हॉट पिक्स खिंचवाईं हैं और उन्हें अपने इंस्टा हैंटल पर पोस्ट किया जिन्हें किसी के लिए भी हैंडल करना सचमुच नामुमकिन के करीब है.

पढ़ें- जो ने शादी से एक दिन पहले सोफी टर्नर से कर लिया था ब्रेकअप!....

हॉलीवुड डुओ ने पिक्स की एक सीरीज पोस्ट की. पहली तस्वीर सोफी और जो कि कंबाइंड तस्वीर है जिसमें सोफी सीशोर पर अपने पिंक स्विमसूट में लेटी हुईं हैं और जो बीच के किनारे शर्टलेश क्वीशीन खाते हुए नजर आ रहे हैं.

इस हॉट पिक के बंच में एक क्यूट सी पिक भी है जिसमें जो और सोफी साथ लेटे हुए है और दोनों के बीच में एक प्यारा सा डायरवुल्फ भी है. बाकी की पिक्स में जो और सोफी और एक्सट्रीमली ब्यूटीफुल रिजोर्ट है.

अभिनेत्री ने पिक्स अपलोड करते हुए कैप्शन दिया, "पैरेडाइज! सच अ मैजिकल प्लेस .. #डिसकवर सोनेवा."

वहीं सिंगर ने भी पोस्ट अपलोड करते हुए लिखा, "आई फाउंड हैप्पीनेस..?? #डिस्कवर सोनेवा."

डैमकूल और मेड फॉर इच अदर हॉलीवुड कपल ने अपनी हनीमून पिक्स अपलोड कर इंटरनेट पर वायरल सेंसेशन क्रिएट कर दिया है.

Intro:Body:



सोफी एंड जो आर 'हार्ड टू हैंडल', टूगेदर!'

मालदीवः वर्ल्ड मोस्ट फेमस वेब सीरीज 'गेम ऑफ थ्रोन्स' फेम 'सान्सा स्टार्क' उर्फ हालीवुड अभिनेत्री 'सोफी टर्नर' और उनके हसबैंड फेमस पॉप सिंगर 'जो जोनास' मालदीव के सोनेवा फुशी रिजोर्ट में हनीमून के लिए गए हुए हैं. हॉलीवुड के सेनसेशनल कपल ने अपने हनीमून की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.

सेनसेशनल कपल सोफी और जो के हनीमून की तस्वीरों ने सोशल मीडिया को 'पुट ऑन फायर' मोड पर कर दिया है. 'एक्समैन' स्टारर सोफी जोनस ने अपने हसबैंड के साथ कुछ हॉट पिक्स खिंचवाईं हैं और उन्हें अपने इंस्टा हैंटल पर पोस्ट किया जिन्हें किसी के लिए भी हैंडल करना सचमुच नामुमकिन के करीब है.

हॉलीवुड डुओ ने पिक्स की एक सीरीज पोस्ट की. पहली तस्वीर सोफी और जो कि कंबाइंड तस्वीर है जिसमें सोफी सीशोर पर अपने पिंक स्विमसूट में लेटी हुईं हैं और जो बीच के किनारे शर्टलेश क्वीशीन खाते हुए नजर आ रहे हैं.

इस हॉट पिक के बंच में एक क्यूट सी पिक भी है जिसमें जो और सोफी साथ लेटे हुए है और दोनों के बीच में एक प्यारा सा डायरवुल्फ भी है. बाकी की पिक्स में जो और सोफी और एक्सट्रीमली ब्यूटीफुल रिजोर्ट है.

अभिनेत्री ने पिक्स अपलोड करते हुए कैप्शन दिया, "पैरेडाइज! सच अ मैजिकल प्लेस .. #डिसकवर सोनेवा."

वहीं सिंगर ने भी पोस्ट अपलोड करते हुए लिखा, "आई फाउंड हैप्पीनेस..?? #डिस्कवर सोनेवा."

डैमकूल और मेड फॉर इच अदर हॉलीवुड कपल ने अपनी हनीमून पिक्स अपलोड कर इंटरनेट पर वायरल सेंसेशन क्रिएट कर दिया है.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.