मुंबई : मार्वल के पहले एशियाई सुपरहीरो 'शांग-ची' के लिए कास्ट किए जाने के बाद से ही सुर्खियां बटोर रहे अभिनेता सिमू लियू ने उस समय को याद किया जब उन्होंने हॉलीवुड स्टार एंजेलिना जोली को हंसाया था.
'शांग-ची एंड द लीजेंड ऑफ द टेन रिंग्स' के प्रीमियर पर, सिमू लियू ने 2019 में कॉमिक कॉन में एंजेलिना के साथ वाले क्षण को याद किया.
इस के बारे में बात करते हुए, सिमू लियू ने कहा, मैं सोच ही रहा था कि किस तरह उनसे (एंजेलिना) बात करूं. कॉमिक कॉन में वे अपने बच्चों और वीडियो गेम के बारे में बात कर रही थीं कि उनके बच्चे कितना वीडियो गें खेलते है और मेरे मन में था कि यही समय है बात करने का.
चीन के हार्बिन में जन्मे अभिनेता ने कहा, मैंने उससे पूछा कि आपके बच्चे कौन से गेम खेलते हैं और उन्होंने कहा 'लीग ऑफ लीजेंड्स'. जैसे उन्होंने यह कहा, मेरा रेअक्शन था कि 'मैं आपको यह गेम समझा सकता हूं.' और फिर मैं उन्हें इस वीडियो गेम के बारे में गहराई से समझाने लगा. मुझे लगता है कि वह मेरे साथ नहीं बल्कि मुझ पर हंस रही थी. लेकिन मैं यह सोचता हूं कि मैंने उन्हें हंसाया.
पढ़ें :- टॉम हिडलस्टन ने ओवेन विल्सन को दिए थे 'लोकी लेक्चर'
बता दें कि 2015 के बाद यह पहली बार होगी जब मार्वल एक नए हीरो 'शांग-ची एंड द लीजेंड ऑफ द टेन रिंग्स' को इंट्रोड्यूस कर रहा है. इससे पहले 2015 में मार्वल ने दर्शकों के सामने 'एंटमैन' को इंट्रोड्यूस किया था.
मार्वल स्टूडियोज द्वारा निर्मित और वॉल्ट डिज़नी स्टूडियो मोशन पिक्चर्स द्वारा वितरित, 'शांग-ची एंड द लीजेंड ऑफ द टेन रिंग्स' मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स की 25 वीं फिल्म है. इसके निर्देशक डेस्टिन डेनियल क्रेटन हैं. यह फिल्म तीन सितंबर को रिलीज होने वाली है.